Chai ko hindi mein kya kahate Hain?

Chai ko hindi mein kya kahate Hain?

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में हम बात कर रहे हैं “हिन्दी में क्या कहते हैं । “हमारे दैनिक जीवन में बहुत सारे ऐसे शब्द होते हैं जो हम ऐसे ही साधारण तौर पर मिश्रित रूप में बोलते रहते हैं । कुछ हिन्दी के शब्द कुछ इंग्लिश के शब्द । लेकिन हमें ये नहीं पता होता है की इन शब्दों का शाब्दिक अर्थ क्या होता है । Chai ko hindi mein kya kahate Hain

Chai ko hindi mein kya kahate Hain?

चाय सबके दिल की धड़कन होती है । अगर सुबह चाय नहीं मिली तो पूरा दिन खुद को लोग ऊर्जावान नहीं महसूस करते हैं । क्या आप जानते हैं की चाय का शुद्ध अर्थ क्या होता है । चाय का शुद्ध अर्थ “दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी” या क्वाथ होता है। Chai ko hindi mein kya kahate Hain 

चाय को अंग्रेजी में Tea कहते हैं जिसका Full form होता है-Test and Energy Admitted.

Tea को हिन्दी में क्वाथ, चाय, चाय पत्ती, चाय का पौधा आदि कहते हैं ।

वहीं नमकीन का अर्थ होता है-जिसमें नमक मिला हो, खारा हो आदि ।

Cup ko hindi mein kya kahate Hain?

Cup को हिन्दी में प्याला कहते हैं ।

Plate ko hindi mein kya kahate Hain?

वैसे प्लेट का हिन्दी में बहुत अर्थ होता है लेकिन यहाँ प्लेट का अर्थ तश्तरी या थाली होता है ।

coffee ko hindi mein kya kahate Hain?

चाय के विकल्प रूप में लोग कॉफी का प्रयोग करते हैं । कुछ लोग शौक से पीते हैं । लेकिन क्या आप जानते हैं की कॉफी का हिन्दी में क्या मतलबत होता है ।

Coffee को हिन्दी में कहवा, या काफी के बीज से बना पेय भी कहते हैं ।

Oats ko Hindi mein kya kahate Hain?

सुबह के नाश्ते की बात की जाए तो ओट्स सबसे बढ़िया और फायदे मंद है । यह मुख्य रूप से हल्का,स्वादयुक्त और स्वास्थ्यवर्धक होता है । इसका प्रयोग सुबह के नाश्ते के रूप में प्रयोग किया जाता है । आईए जानते हैं की ओट्स को हिन्दी में क्या कहते हैं?

ओट्स का हिन्दी में अर्थ ‘जई’ होता है ।

Pasta Hindi mein kya kahate Hain?

पास्ता का हिन्दी में अर्थ मैदे का बना इतालवी खाद्य होता है ।

Chai ko hindi mein kya kahate Hain

प्रश्न:-चाय को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-चाय को हिन्दी में- दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी।

प्रश्न:-कॉफी को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-कॉफी को हिन्दी में ‘कहवा’ कहते हैं ।

प्रश्न:-कप को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-कप को हिन्दी में ‘प्याला’ कहते हैं ।

प्रश्न:-प्लेट को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-प्लेट को हिन्दी में ‘तश्तरी’ कहते हैं।

प्रश्न:-ओट्स को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-ओट्स को हिन्दी में ‘जई’ कहते हैं ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Chai ko hindi mein kya kahate Hain?

 मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Chai ko hindi mein kya kahate Hain

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Chai ko hindi mein kya kahate Hain

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Chai ko hindi mein kya kahate Hain

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Chai ko hindi mein kya kahate Hain

Leave a Comment

error: Content is protected !!