Hindi ko English mein kya kahate Hain

Hindi ko English mein kya kahate Hain

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । आज हम जानेंगे कुछ विषयों के बारे में की ‘हिन्दी में क्या कहते हैं’ । जैसे-हिन्दी, इंग्लिश, एकॉनिमिक्स, साईकोलॉजी को हिन्दी में क्या कहते हैं ।

Hindi ko English mein kya kahate Hain?

जब हम English को हिन्दी में अंग्रेजी कहते हैं तो Hindi को इंग्लिश में क्या कहते हैं, कभी आपने सोचा है?

ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है साथियों Hindi को इंग्लिश में भी हिन्दी ही कहते हैं । यह भारत की राष्ट्र भाषा है, यह एक हिन्दी भाषा है ।

Geography ko hindi mein kya kahate Hain?

Geography को हिन्दी में भूगोल, भूगोल शास्त्र, वह विद्या जिसमें पृथ्वी और उसकी वस्तुओं का वर्णन हो ।

English ko hindi mein kya kahate Hain?

इंग्लिश को हिन्दी में अंग्रेजी कहते हैं । यह एक अंग्रेजी और अंग्रेजी भाषा है ।

Economics ko hindi mein kya kahate Hain

Economics को हिन्दी में अर्थशास्त्र, संपत्तिशास्त्र और अर्थव्यवस्था कहते हैं। 

Psychology ko hindi mein kya kahate Hain?

Psychology को हिन्दी में मनोविज्ञान कहते हैं इसके साथ ही मानसशास्त्र, आत्म तत्व विद्या तथा अध्यात्म विद्या भी कहा जाता है ।

Text Book ko Hindi mein kya kahate Hain?

Text Book को हिन्दी में पाठशालाओं में विद्यार्थियों की पढ़ने की पुस्तक कहते हैं। इसको पढ़ाई की किताब, अध्ययन पुस्तक और पाठ्य-पुस्तक भी कहते हैं ।

Note Book ko Hindi mein kya kahate Hain?

नोट बुक को हिन्दी में याददाश्त लिखने के कॉपी, स्मरण पुस्तक और हुंडी की किताब कहते हैं ।

Shortcut ko Hindi mein kya kahate Hain?

शॉर्टकट को हिन्दी में लघुपथ, संक्षिप्त रास्ता या अल्प मार्ग कहते हैं ।

Giraffe ko hindi mein kya kahate Hain?

यह अफ्रीका का एक चौपाया होता है जिसकी अगली टाँगे लंबी होती हैं जिसको जिराफ़, महाग्रीव और एक प्रकार का ऊंट कहा जाता है ।

Shirt ko Hindi mein kya kahate Hain?

Shirt को हिन्दी के बोल चाल की भाषा में भी शर्ट ही कहते हैं लेकिन इसका शाब्दिक अर्थ होता है-कमीज, कुर्ता और शरीर के ऊपरी भाग में पहना जाने वाला कमीज आदि ।

T-Shirt ko Hindi mein kya kahate Hain?

टी शर्ट को छोटा कमीज बोलते हैं ।

Jeans ko Hindi mein kya kahate Hain?

Jeans को हिन्दी में जींस भी कहते हैं और नीले कपड़े का पायजामा भी कहते हैं ।

Pants ko Hindi mein kya kahate Hain?

पैंटस को हिन्दी में पैन्ट भी कहते हैं और साथ ही इसको पतलून भी कहते हैं ।  

प्रश्न:-हिन्दी को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

उत्तर:-हिन्दी को इंग्लिश में हिन्दी ही कहते हैं ।

प्रश्न:-Text Book को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-Text Book को हिन्दी में पाठ्यपुस्तक कहते हैं ।

प्रश्न:-नोटबुक को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-स्मरण पुस्तिका कहते हैं ।

प्रश्न:-Giraffe को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-Giraffe को हिन्दी में महाग्रीव कहते हैं ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Hindi ko English mein kya kahate Hain? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Hindi ko English mein kya kahate Hain

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Hindi ko English mein kya kahate Hain

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Hindi ko English mein kya kahate Hain

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Hindi ko English mein kya kahate Hain

Leave a Comment

error: Content is protected !!