kriya Visheshan ke kitne bhed hote hain

kriya Visheshan ke kitne bhed hote hain

Contents hide

क्रिया विशेष किसे कहते हैं?

क्रिया-विशेषण की अपनी एक अलग विशेषता होती है जिससे क्रिया पर जोर पड़ता है और उसकी विशेषता उभर कर आती है ।

“जब किसी वाक्य में कोई शब्द किसी क्रिया की , विशेषण विशेष की  और खुद में क्रिया-विशेषण शब्द की विशेषता बतलाये उसे ही क्रिया विशेषण कहते हैं । kriya Visheshan ke kitne bhed hote hain

राम तेजी से दौड़ता है-इस वाक्य में ‘तेजी’ शब्द क्रिया की विशेषता बतला रहा है ।

मोहन सिंह एक अच्छा लड़का है-इस वाक्य में लड़के के अच्छाई की बात हो रही है जिससे विशेषण की विशेषता का आभास हो रहा है । kriya Visheshan ke kitne bhed hote hain

रहीम बहुत तेज दौड़ता है-इस वाक्य में ‘बहुत’ शब्द क्रिया विशेषण की विशेषता बतला रहा है ।

अतः आप लोगों की ऊपर के वाक्यों से यह तो स्पष्ट हो ही गया होगा की क्रिया विशेषण किसे कहते हैं ।

कुछ और उदाहरण लेते हैं-

  1. यह बहुत ही मीठा आम है ।
  2. मोहन बहुत तेज दौड़ रहा है ।
  3. सरिता धीरे धीरे खाती है ।

चलिए अब समझते हैं की क्रिया-विशेषण के कितने भेद होते हैं-

विद्वानों ने क्रिया विशेषण को तीन आधारों पर विभाजित किया है-

  1. अर्थ के आधार पर
  2. रूप के आधार पर
  3. प्रयोग के आधार पर

अर्थ के आधार पर क्रिया-विशेषण के भेद

  1. कालवाचक क्रिया विशेषण
  2. रीतिवाचक क्रिया विशेषण
  3. परिणामवाचक क्रिया विशेषण
  4. संख्यावाचक क्रिया विशेषण
  5. स्वीकारवाचक क्रिया विशेषण
  6. निषेधवाचक क्रिया विशेषण
  7. प्रश्नवाचक क्रिया विशेषण

कालवाचक क्रिया विशेषण

कालवाचक क्रिया विशेषण किसे कहते हैं?

जिस वाक्य में जिन शब्दों से क्रिया के होने का समय या टाइम का ज्ञान हो उसे कालवाचक क्रिया विशेषण कहते हैं । kriya Visheshan ke kitne bhed hote hain

अर्थात वाक्य में समय दिया हो जैसे-

  1. वह रोजा प्रतिदिन पढ़ती है ।
  2. मोहन कल  चला गया ।
  3. रितु परसों आई ।

इस प्रकार के वाक्यों में कल,दिन, रात, अभी, तभी, निरंतर, लगातार, पहले, पीछे, बहुधा आदि लगा रहता है ।

रीतिवाचक क्रिया विशेषण

रीतिवाचक क्रिया विशेषण किसे कहते हैं?

जब वाक्य में क्रिया की रीति(प्रकृति) के बारे में जानकारी मिलती है तो उसे रीतिवाचक क्रिया विशेषण कहते हैं जैसे-

रवि धीरे धीरे गा रहा है ।

साइकिल तेज दौड़ रही है ।

आपको वाक्य में तेजी से, दयालुता से, वास्तविकता से, होशियारी से या अच्छी तरह से जैसे शब्द देखने को मिलता है । kriya Visheshan ke kitne bhed hote hain

परिणामवाचक क्रिया

परिणामवाचक क्रिया विशेषण किसे कहते हैं?

जब वाक्य में क्रिया की परिणाम, नाप-तौल आदि की जानकारी मिलती है तो उसे परिणामवाचक क्रिया विशेषण कहते हैं-

  1. मोहन लगभग स्वस्थ है ।
  2. मणि बिल्कुल अच्छा है ।

संख्यावाचक क्रिया विशेषण

संख्यावाचक क्रिया विशेषण किसे कहते हैं?

वाक्य में उपस्थित क्रिया के संख्या के बारे में जानकारी मिलती है तो उसे संख्यावाचक क्रिया विशेषण कहते हैं ।

जैसे-

  1. मोहन यहाँ दो बार आ चुका है ।
  2. रीता कभी कभी यहाँ आती है ।

इस तरह के वाक्य में एक बार, दो बार, कभी कभी द्वितीय बार, अक्सर, हमेशा, फिर कभी आदि लगा होता है ।  

स्वीकारवाचक क्रिया विशेषण

स्वीकारवाचक क्रिया विशेषण किसे कहते हैं?

जब वाक्य में क्रिया के उपस्थित होने के लिए स्वीकृति प्राप्त होती है तो उसे स्वीकारवाचक क्रिया विशेषण कहते हैं ।

  1. अच्छा! मोहन घर जा रहा है ।
  2. हाँ! मोहन आजाएगा ।
  3. हाँ हाँ ! आपका काम हो जाएगा ।

इस तरह के वाक्यों में जी हाँ, ठीक, सच, सही, हाँ हाँ आदि लगा होता है ।

निषेधवाचक क्रिया विशेषण

निषेधवाचक क्रिया विशेषण किसे कहते हैं?

जब वाक्य में क्रिया के होने की स्वीकृति प्रकट नहीं होती है तो उसे निषेधवाचक क्रिया विशेषण कहते हैं । kriya Visheshan ke kitne bhed hote hain

  1. तुम एक सुशील विद्यार्थी नहीं हो ।
  2. वह नहीं जा सकता।

नहीं, न , कभी नहीं, नहीं तो, कदापि नहीं आदि इस तरह के शब्द देखने को मिल जाते हैं ।

प्रश्नवाचक क्रिया विशेषण

प्रश्नवाचक क्रिया विशेषण किसे कहते हैं?

जब वाक्य में प्रश्न पूछा जाता है तो इस तरह के वाक्य प्रश्नवाचक क्रिया विशेषण कहलाते हैं ।

  1. तुम कहाँ रहते हो?
  2. सीता कब आती है?

इस तरह के वाक्यों में आपको कहाँ, कैसे, कब और क्यों आदि देखने को मिल जाते हैं ।

प्रयोग के आधार पर क्रिया विशेषण के कितने भेद होते हैं?

आपको बता दें की प्रयोग के आधार पर क्रिया-विशेषण को तीन भागों में बाँटा गया है-

  1. साधारण क्रिया विशेषण
  2. संयोजक क्रिया विशेषण
  3. अनुबद्ध क्रिया विशेषण

साधारण क्रिया विशेषण

साधारण क्रिया विशेषण किसे कहते हैं?

वाक्य में जो शब्द स्वतंत्र रुप से प्रयोग होते हैं तो उसे ही साधारण क्रिया विशेषण कहते हैं ।

  1. अरे! मोहन तुम कहा जा रहे हो?
  2. हाय! अब क्या होगा?

अब ऊपर के वाक्य देखिए इसमें ‘अरे’ और ‘हाय’ शब्द श्वतन्त्र रूप से प्रयोग हुए हैं ।

संयोजक क्रिया विशेषण

संयोजक क्रिया विशेषण किसे कहते हैं?

जब वाक्य में क्रिया विशेषण का प्रयोग किस अन्य उपवाक्य के संबंध में होता है तो ऐसे क्रिया विशेषण को संयोजक क्रिया विशेषण कहते हैं । kriya Visheshan ke kitne bhed hote hain

  1. जब वह छोटा था तो यहाँ नदी हुआ करती थी ।
  2. जब मेरा भाई जवान था तो 10 रोटी खाया करता था ।

अनुबद्ध क्रिया विशेषण

अनुबद्ध क्रिया विशेषण किसे कहते हैं

इस तरह के वाक्य में एक निश्चित घटना होने का बोध होता है ।

  1. गेस्ट के आते ही कार्यक्रम शुरू हो जाएगा ।
  2. उसके आने भर की देर है ।

ऊपर के वाक्यों में ‘आते ही’ और ‘भर’ शब्द इस बात की ओर संकेत कर रहा है की एक निश्चित घटना घटते ही यह काम शुरू हो जाएगा । kriya Visheshan ke kitne bhed hote hain

रूप के आधार पर क्रिया विशेषण के भेद कितने हैं?

रूप के आधार पर क्रिया विशेषण के तीन भेद हैं ।

  1. मूल क्रिया विशेषण
  2. यौगिक क्रिया विशेषण
  3. स्थानीय क्रिया विशेषण

मूल क्रिया विशेषण

इस तरह के क्रिया विशेषण के शब्द को अगर तोड़ दिया जाए तो इन टूटे हुए शब्दों का कोई सार्थक मतलब नहीं होता है ।

  • मोटर साइकिल ठीक रफ्तार से चल रही है ।

अब यहाँ देख लें! अगर ठीक को तोड़ते हैं ‘ठी’ और ‘क’ तो इसका कोई विशेष अर्थ निकलकर नहीं आता है ।

यौगिक क्रिया विशेषण

जब वाक्य के शब्द में प्रत्यय या पद लगाकर शब्द बनता है तो  उसे ही यौगिक क्रिया कहते हैं ।

  1. आज रातभर काम करना है ।
  2. वे लोग प्रेमपूर्वक बात करने लगे ।
  3. वे चुपके से मेरे घर आए ।

इन यौगिक शब्दों को आप तोड़ते भी हैं तो इनका सार्थक अर्थ निलकलता है ।

स्थानवाचक क्रिया विशेषण

जब किसी वाक्य में क्रिया के उपस्थित होने का स्थान दिया हो तो इस प्रकार के वाक्य स्थानवाचक क्रिया विशेषण होते हैं ।

  1. मोहन नीचे बैठा है।
  2. रवि ऊपर सोया है ।
  3. मोहन चबूतरे पर खड़ा है।

वाक्य में यहाँ, वहाँ, आस पास, ऊपर नीचे, बाहर-भीतर, इधर-उधर आदि लगा होता है। 

प्रश्न:-वह कभी कभी मेरे घर आता है, वाक्य में कौन सा क्रिया विशेषण है?

उत्तर:-संख्यावाचक क्रिया विशेषण ।

प्रश्न:-वे लगभग स्वस्थ है, वाक्य में कौन सा क्रिया विशेषण है?

उत्तर:-परिणामवाचक क्रिया विशेषण ।

प्रश्न:-हाँ हाँ तुम मेरे ही आना, वाक्य में कौन सा क्रिया विशेषण है?

उत्तर:-स्वीकारात्मक क्रिया विशेषण है ।

प्रश्न:-तुम कहाँ रहते हो? वाक्य में कौन सा क्रिया विशेषण है?

उत्तर:-प्रश्नवाचक क्रिया विशेषण है ।

प्रश्न:-वह नीचे बैठा है, वाक्य में कौन सा क्रिया विशेषण है?

उत्तर:-स्थानवाचक क्रिया विशेषण है ।

प्रश्न:-मोहन धीरे धीरे चल रहा है , वाक्य में कौन सा क्रिया विशेषण है?

उत्तर:-रीतिवाचक क्रिया विशेषण है ।

प्रश्न:-कालवाचक क्रिया विशेषण किसे कहते हैं?

उत्तर:-जिसवाक्य में समय का बोध हो उसे कालवाचक क्रिया विशेषण कहते हैं ।

      

kriya Visheshan ke kitne bhed hote hain

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि kriya Visheshan ke kitne bhed hote hain। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। kriya Visheshan ke kitne bhed hote hain

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। kriya Visheshan ke kitne bhed hote hain

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । kriya Visheshan ke kitne bhed hote hain

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! kriya Visheshan ke kitne bhed hote hain

Leave a Comment

error: Content is protected !!