Internet ko Hindi Mein kya kahate hain

Internet ko Hindi Mein kya kahate hain

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है! आज हम कुछ internet के बारे में विशेष जानकारी खंगालने की कोशिश करेंगे। इस लेख में हम जानेंगे की internet ko Hindi Mein kya kahate hain । आधुनिक युग में बढ़ती हुई टेक्कनोलॉजी के चलते इंटरनेट की इम्पॉर्टन्स बढ़ता ही चला जा रहा है । अतः इसके बारे में एक अच्छी जानकारी रखना बहुत जरूरी है । प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इसके बारे में अक्सर सवाल आते हैं । Internet ko Hindi Mein kya kahate hain

Internet ko Hindi Mein kya kahate hain?

Internet ko Hindi Mein अंतर्जाल कहते हैं । यह एक ऐसा अंतर्जाल है जिससे पूरा विश्व एक जाल के रूप में बध चुका है । अब तो इंटरनेट से हर काम बहुत ही आसान हो गया है ।

स्मार्ट फोन के आविष्कार ने तो पूरी दुनिया में बवाल मचा के रखा है । इससे इंटरनेट की महत्ता दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है । लोग धड़ल्ले से फेस्बूक, ट्यूटर, वाट्स एप, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम का प्रयोग अपने नित्य कर्म की तरह प्रयोग कर रहे हैं । इससे बहुत सारी जानकारियाँ और ज्ञान एक दूसरे से बांटते रहते हैं । घंटों का काम चंद सेकेंडों में पूरा हो रहा है । Internet ko Hindi Mein kya kahate hain

इंटरनेट का इतिहास

Internet का इतिहास मूल रूप से देखा जाए तो इसका प्रयोग अमेरिका के सेना के लिए किया गया था । चूंकि सेना की इच्छा थी की उसे आधुनिक टेकनॉलॉजी, बेहतरीन संचार सेवा से मजबूत रखा जाए । इस बात को देखते हुए 1969 ईस्वी में ARPANET नाम से नेटवर्क का निर्माण किया गया था । धीरे धीरे इसका विस्तार होता हुआ नार्वे देश तक पहुँच गया था । लेकिन एक समय के बाद 1990 ईस्वी में इसको समाप्त कर दिया गया ।

बाद में 1882 ईस्वी में एक प्रोटोकाल बनाया गया जिसे टीसीपी/आईपी(TCP/IP) के नाम से जाना जाता है । वर्तमान में VSNL अर्थात विदेश संचार निगम लिमिटेड भारत में इंटरनेट के लिए सेवा प्रदान करती है ।

इंटरनेट के फायदे और नुकसान

इंटरनेट के फायदे-

आज के आधुनिक दौर में इंटरनेट से आप अपने बहुत सारे काम कर सकते हैं । आप इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन एक दूसरे से और पूरे विश्व से जुड़ सकते हैं, बातें कर सकते हैं , ऑनलाइन बिल भर सकते हैं, ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं, ऑनलाइन तरह तरह के सूचना भेज और प्राप्त कर सकते हैं, ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं, ऑनलाइन इंटेरटेन्मेंट कर सकते हैं,ऑनलाइन अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं, अनलाइन पैसे कमा सकते हैं & ऑनलाइन अपना कैरियर बना सकते हैं । हजार लोगों का काम सिर्फ एक कंप्युटर कर देता है । इस तरह इंटरनेट ने हर काम को बहुत ज्यादा आसान बना दिया है ।

इंटरनेट से नुकसान

इंटरनेट से समय की बर्बादी होती, इंटरनेट से पैसे की बर्बादी होती है, इंटरनेट से अश्लील & गंदे चित्र से मन अशुद्ध होता है , इंटरनेट से हैकिंग, चोरी & धोखाधड़ी होती है, ब्लैकमेलिंग होती है । इंटरनेट की लत लगने से मन का भटकाव होता है और शरीर में तरह के रोग पैदा होते हैं । लोगों की मांशपेशियों में दिन पर दिन खिंचाव आ रहा है । मनुष्य प्रकृति से दूर होता जा रहा है, जिंदगी में तनाव बढ़ रहा है, अकेलापन बढ़ रहा, आंखे खराब हो रही है  और पढ़ाई में भी भटकाव हो रहा है । शरीर से परिश्रम नहीं होने की वजह से लोग कमजोर होते जा रहे हैं और डिप्रेशन के शिकार हो रहे है ।

Related Post

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Internet ko Hindi Mein kya kahate hain। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Internet ko Hindi Mein kya kahate hain

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Internet ko Hindi Mein kya kahate hain

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Internet ko Hindi Mein kya kahate hain

Leave a Comment

error: Content is protected !!