Bank ko Hindi Mein Kya kahate Hain

Bank ko Hindi Mein Kya kahate Hain

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । आज हम आप लोगों के लिए एक Interesting टॉपिक लेकर आए हैं । इस लेख में हम जानेंगे की Bank ko Hindi Mein Kya kahate Hain । Economics ko Hindi Mein Kya kahate Hain । Cigarette ko Hindi Mein Kya kahate Hain । Good afternoon ko Hindi Mein Kya kahate Hain । hello ko Hindi Mein Kya kahate Hain । phone ko Hindi Mein Kya kahate Hain ।

Bank ko Hindi Mein Kya kahate Hain?

साथियों बैंक को हिन्दी में अधिकोष, कोषागार, कोठी, महाजनी & बैंक  कहते हैं । लेकिन अगर आप इसको क्रिया के तौर पर देखेंगे तो इसका अर्थ होता है-संग्रहीत धन को रखना, बैंक में पैसा रखना, जमा करना और निकालना आदि होता है । Bank ko Hindi Mein Kya kahate Hain

Economics ko Hindi Mein Kya kahate Hain?

Economics को हिन्दी में अर्थशास्त्र कहते हैं । इसका संबंध अर्थव्यवस्था और अर्थनीति से है ।

Cigarette ko Hindi Mein Kya kahate Hain?

वैसे तो आम बोलचाल की भाषा में सिगरेट को हिन्दी में सिगरेट ही कहा जाता है लेकिन इसका वास्तविक अर्थ ‘धूम्रपान दांडिका होता है ।

Good afternoon ko Hindi Mein Kya kahate Hain?

Good afternoon एक तरह का अभिवादन का तरीका है । जब कोई व्यक्ति मिलता है या विदाई लेता है तो इस शब्द का प्रयोग आदर के रूप में लेता है । यह दो शब्दों से मिलकर बना है-Good और afternoon

इसका अर्थ दोपहर के बाद का नमस्कार या अभिवादन, नमस्कार या नमस्ते होता है ।

Good evening ko Hindi Mein Kya kahate Hain?

Good evening एक तरह का अभिवादन का तरीका है । जब कोई व्यक्ति मिलता है या विदाई लेता है तो इस शब्द का प्रयोग आदर के रूप में लेता है । यह दो शब्दों से मिलकर बना है-Good और evening

इसका अर्थ होता है-“शुभ संध्या”

इसी तरह Good night को हिन्दी में शुभ रात्री बोला जाता है ।

Hello ko Hindi Mein Kya kahate Hain

यह भी एक आदर और सत्कार का शब्द हो जो दो या अधिक व्यक्तियों में प्रेम की अनुभूति उत्पन्न करता है ।

Hello को आम बोलचाल की भाषा में भी Hello ही बोलते हैं । ज्यादातर इस शब्द का प्रयोग लोग फोन पर करते हैं ।

Hello का अर्थ होता है- ‘नमस्ते’, ‘सलाम’ ‘सुनिए & नमस्कार आदि ।

Phone ko Hindi Mein Kya kahate Hain?

फोन को हिन्दी में फोन ही कहते हैं लेकिन इसका वास्तविक अर्थ होता है-श्रावित, फोन, ध्वनि, दूरभाष यंत्र & टेलीफोन आदि ।

प्रश्न:-बैंक को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-अधिकोष

प्रश्न:-इकोनॉमिक्स को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-अर्थशास्त्र

प्रश्न:-गुड मॉर्निंग को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-सुप्रभात कहते हैं ।

प्रश्न:-गुड नून को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-अच्छी दोपहर कहते हैं ।

प्रश्न:-हैलो को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-नमस्कार या नमस्ते कहते हैं ।

आज आपने क्या सीखा?

इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को बैंक को हिन्दी में क्या कहते हैं? अर्थशास्त्र को हिन्दी में क्या कहते हैं? सिगरेट को हिन्दी में क्या कहते है और फोन को हिन्दी में क्या कहते हैं आदि बातों के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है । Bank ko Hindi Mein Kya kahate Hain

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि हिन्दी में क्या कहते हैं? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Bank ko Hindi Mein Kya kahate Hain

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Bank ko Hindi Mein Kya kahate Hain

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।  Bank ko Hindi Mein Kya kahate Hain

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Bank ko Hindi Mein Kya kahate Hain

Leave a Comment

error: Content is protected !!