किसी भी वाक्य में क्रिया क्यों जरूरी है और क्या केवल क्रिया से वाक्य बन सकता है?Kriya ke kitne bhed hote hain? जानें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 2021-22

क्या क्रिया के बिना वाक्य अधूरा है या इसको पूरा किया जा सकता है जानिए विस्तार से Kriya ke kitne bhed hote hain?

Contents hide

क्या कोई भी वाक्य बिना क्रिया के पूर्ण हो सकता है? नहीं! क्योंकि Subject के बाद वाक्य का सबसे महत्वपूर्ण भाग क्रिया ही होता है । अतः क्रिया अपनी जगह वाक्य का रीढ़ है । आज हम इसी बात पर चर्चा करेंगे और समझेंगे की क्रिया किसे कहते हैं और इसके कितने भेद होते हैं? Kriya ke kitne bhed hote hain?

क्रिया किसे कहते हैं?

जब भी कोई काम होता या किया जाता है और उसका कुछ रिजल्ट(परिणाम) निकल कर आता है उसे ही क्रिया कहते हैं । क्रिया एक Action है जिसमें मूवमेंट होता है । Kriya ke kitne bhed hote hain?

आप यहाँ जान लें की क्रिया वाक्य का मुख्य शब्द होता है और कोई भी वाक्य क्रिया के बिना नहीं बन सकता है और यदि वाक्य में एक ही शब्द है तो वह क्रिया ही होता है । क्रिया एक, दो, तीन या चार शब्द का हो सकता है । Kriya ke kitne bhed hote hain?

  1. रुको!
  2. जाओ!
  3. आओ!
  4. खाओ!

क्रिया के उदाहरण

  1. मोहन अपनी किताब पढ़ रहा है ।
  2. सीता कुछ लिख रही है ।
  3. बच्चे स्कूल जा रहे हैं ।
  4. सरिता गाना गा रही है ।

इन सभी वाक्यों को थोड़ा ध्यान से देखें  । हर वाक्य में कोई न कोई काम हो रहा है । पढ़ना, लिखना, जाना, गाना । अतः वाक्य में क्रिया के बिना सब अधूरा होता है । Kriya ke kitne bhed hote hain?

अतः हम कह सकते हैं की जिन शब्दों से किसी काम का करना या होना पाया जाता है उसे क्रिया कहते हैं ।

क्रिया के भेद

क्रिया के भेद या प्रकार दो आधार पर किया जाता है एक कर्म के आधार पर और दूसरा रचना के आधार पर । कर्म के आधार पर देखा जाए तो क्रिया मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है- Kriya ke kitne bhed hote hain?

  • अकर्मक क्रिया
  • सकर्मक क्रिया

अकर्मक क्रिया किसे कहते हैं?

अकर्मक जिसके नाम से ही पता चलता है की वह क्रिया जिसमें कर्म(object) की आवश्यकता नहीं होती है वह अकर्मक क्रिया कहलाती है । इसके साथ कभी भी कर्म नहीं आता है ।

  1. तुम पढ़ते हो ।
  2. वह खाता है ।
  3. मोहन आता है ।
  4. छोटा बच्चा सो रहा है ।

सकर्मक क्रिया किसे कहते हैं?

सकर्मक क्रिया वह क्रिया है जिसमें कर्म(object) होता है । सकर्मक क्रियाओं के साथ अधिक से अधिक दो कर्म आ सकते हैं और प्रत्येक सकर्मक क्रिया के साथ एक कर्म का होना आवश्यक है । Kriya ke kitne bhed hote hain?

  1. मोहन रोटी खाता है ।
  2. मैं किताब पढ़ता हूँ ।
  3. रवि स्कूल जाता है ।

नोट:– साथियों! अकर्मक और सकर्मक क्रिया की पहचान करने के लिए आपको दो ट्रिक बता रहे हैं जिसको आप गहराई से समझें । Kriya ke kitne bhed hote hain

प्रथम नियम:- क्रिया के पहले प्रश्न लगाएं ‘क्या’ अथवा ‘किसको’  । इसमें जो संज्ञा या सर्वनाम प्राप्त होता है तो वह क्रिया का कर्म है ।

प्रश्न-मोहन क्या खेला?

उत्तर-मोहन क्रिकेट खेला ।

प्रश्न:-राम ने पुस्तक किसको दिया?

उत्तर:-राम ने पुस्तक हरी को दिया ।

दूसरा नियम:- वाक्य के क्रिया को भूतकाल में चेंज कर दें यदि आप ऐसा करते हैं और कर्ता के बाद ने लगे तो उसे सकर्मक क्रिया समझें अन्यथा अकर्मक क्रिया- Kriya ke kitne bhed hote hain

रवि पढ़ता है-रवि ने पढ़ा । गरिमा दौड़ती है अथवा गरिमा दौड़ी ।

रचना के आधार पर क्रिया के पाँच भेद-

द्विकर्मक क्रिया:-

वाक्य में वह सकर्मक क्रिया जिसमें दो कर्म देखने को मिलता है-

  • मोहन ने सोहन को एक रुपया दिया

इस वाक्य में सोहन और रुपया दो कर्म है ।

प्रेणार्थक क्रिया-

ये वे क्रियाएं होती हैं जो कर्ता से काम न कराकर किसी अन्य से कार्य कराती हैं ।

  • मोहन ने सरिता से पुस्तक मँगवाई ।

यहाँ मोहन खुद कार्य नहीं कर रहा है बल्कि दूसरे से करवा रहा है ।

नामधातु क्रिया-

ये वे क्रिया होती है जो किसी धातु से न बनकर संज्ञा अथवा सर्वनाम से बनती है उसे नामधातु क्रिया कहते हैं ।

घर वाले तुम्हें अपनाना चाहते हैं जिसमें जिसमें अपनाना सर्वनाम से बनी हुई क्रिया है ।

पूर्वकालिक क्रिया

ये वे क्रिया होती है जो मुख्य क्रिया से पहले ही समाप्त हो जाती है ।

  1. मोहन नहाकर खाना खाया
  2. रवि पढ़कर सोया

इन वाक्यों में नहाकर/पढ़कर आदि पूर्वकालिक क्रिया है ।

संयुक्त क्रिया:-

जब दो क्रियाओं से मिलकर कोई क्रिया बनती है तो उसे संयुक्त क्रिया कहते हैं ।

  • तुम लोग यहाँ आ गए
  • परिवार वाले चले गए

इन वाक्यों में आ गए /चले गए सभी संयुक्त क्रिया है ।

सामान्य क्रिया

जब वाक्य में केवल एक क्रिया का बोध होता है तो उसे सामान्य क्रिया कहते हैं ।

  • तूम खाना खाओ
  • रीता पढ़ो

इन वाक्यों में केवल एक ही क्रिया है ।

Kriya ke kitne bhed hote hain

प्रश्न:-क्रिया के कितने भेद होते हैं?

उत्तर:-क्रिया के मुख्य रूप से दो भेद हैं-अकर्मक क्रिया और सकर्मक क्रिया ।

प्रश्न:-काल के आधार पर क्रिया के कितने भेद होते हैं?

उत्तर:-काल के आधार पर क्रिया के तीन भेद होते हैं-पढ़ना, पढ़ूँगा और पढ़ा । इसमें वर्तमान काल, भूतकाल और भविष्य काल शामिल है ।

प्रश्न:-सहायक क्रिया का मतलब क्या होता है?

उत्तर:-मुख्य क्रिया की सहायता करने वाली क्रिया को सहायक क्रिया कहते हैं । मोहन ने शेर को मार डाला ।

प्रश्न:-क्रिया की परिभाषा क्या है?

उत्तर:-वाक्य में जिन शब्दों से किसी कार्य का करना या होना पाया जाता है उन्हे क्रिया कहते हैं ।

प्रश्न:-अकर्मक क्रिया किसे कहते हैं?

उत्तर:-जिस क्रिया में कर्म की जरूरत नहीं पड़ती है अर्थात बिना कर्म की जो क्रिया वाक्य को पूर्ण करती है उसे ही अकर्मक क्रिया कहते हैं । अकर्मक क्रिया में कर्म नहीं होता है ।

प्रश्न:-संयुक्त क्रिया किसे कहते हैं?

उत्तर:-जब किसी वाक्य में दो क्रिया हो उसे संयुक्त क्रिया कहते हैं, जैसे- पढ़ लिए, सो गए, खा लिए चले गए

प्रश्न:-पूर्वकालिक क्रिया किसे कहते हैं?

उत्तर:-यह वह क्रिया होती है जो मुख्य क्रिया से पहले ही समाप्त हो जाती है । मोहन पढ़कर सोया ।

प्रश्न:-सकर्मक क्रिया किसे कहते हैं?

उत्तर:-जिसमें कर्म हो अर्थात जो क्रिया बिना कर्म के न बने उसे ही सकर्मक क्रिया कहते हैं । मोहन किताब पढ़ा । इसमें किताब है जो एक कर्म को दर्शाता है ।

प्रश्न:-एक वाक्य में कितनी क्रिया हो सकती है?

उत्तर:-एक वाक्य में एक क्रिया, दो क्रिया, तीन क्रिया चार क्रिया हो सकती है ।

प्रश्न:-प्रेणार्थक क्रिया किसे कहते हैं?

उत्तर:-जो क्रिया कर्ता से कार्य न करवाकर दूसरे से करवाए और करवाने की प्रेरणा दे उसे ही प्रेणार्थक क्रिया कहते हैं । मोहन मिस्त्री से घर बनवाया ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Kriya ke kitne bhed hote hain? । मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Kriya ke kitne bhed hote hain?

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Kriya ke kitne bhed hote hain?

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Kriya ke kitne bhed hote hain?

Leave a Comment

error: Content is protected !!