Online ko Hindi Mein Kya kahate Hain

Online ko Hindi Mein Kya kahate Hain

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में आप लोगों को हम बताएंगे की Online को हिन्दी में क्या कहते हैं । आजकल हिन्दी में हर चीज को जानने का एक चलन हो गया है । खासकर इसका महत्व प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़ता ही जा रहा है । Online ko Hindi Mein Kya kahate Hain

Online ko Hindi Mein Kya kahate Hain?

साथियों! ऑनलाइन एक ऐसा शब्द हो जिसका प्रयोग एक ही रूप में किया जाता है । लिखने और बोलने में । लेकिन इसका मतलब जानना जरूरी है । Online ko Hindi Mein Kya kahate Hain

जब हम कंप्युटर या मोबाईल/इंटरनेट से सीधे संपर्क में होते हैं या उपस्थित और सक्रिय होते हैं तो इसी को ऑनलाइन कहा जाता है । जब हम इसके संपर्क में नहीं होते हैं तो उसे ऑफलाइन कहा जाता है ।

कंप्युटर या मोबाईल के साथ इंटरनेट के द्वारा existence होना ही ऑनलाइन है । जब हम सक्रिय या संपर्क में नहीं होते हैं तो उसे ऑफलाइन कहा जाता है ।

अतः जब हम सीधे इंटरनेट से जुड़े रहते हैं/संपर्क में रहते हैं या सक्रिय उपस्थित होते हैं तो इसी को ऑनलाइन कहा जाता है । Online ko Hindi Mein Kya kahate Hain

Website ko Hindi Mein Kya kahate Hain?

साथियों वेबसाईट को हिन्दी में मुख्य रूप से वेबसाईट/वेब स्थल कहा जाता है । हालांकि वेबसाईट को सामान्य रूप से वेबसाईट ही कहा जाता है ।

प्रश्न:-कंप्युटर में पासवॉर्ड क्या सुरक्षा करता है?

उत्तर:-तंत्र के अनधिकृत अभिगम से ।

प्रश्न:-कंप्युटर के गुण मुख्य रूप से होते हैं?

उत्तर:-तीव्र गति/त्रुटि रहित कार्य करना/गोपनीयता आदि ।

प्रश्न:-डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ होता है?

उत्तर:-डाटा को उपयोगी बनाना होता है ।

प्रश्न:-कंप्युटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है?

उत्तर:-22 जनवरी को ।

प्रश्न:-इंटरनेट में ‘सूचना राजपथ’ का क्या मतलब होता है?

उत्तर:-इंटरनेट पर सूचनाओं के तीव्र आदान-प्रदान के कारण ही इसको इनफार्मेशन हाई-वे कहा जाता है ।

प्रश्न:-कंप्युटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित होता है?

उत्तर:-डाटा

प्रश्न:-कंप्युटर साक्षरता का अर्थ होता है?

उत्तर:-कंप्युटर के कार्यक्षमता की जानकारी रखना ।

प्रश्न:-ECS का फूल फॉर्म बैंक लेनदेन में क्या है?

उत्तर:-इलेक्ट्रॉनिक क्लेयरिंग सर्विस

प्रश्न:-कंप्युटर स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहा जाता है?

उत्तर:-कर्सर

प्रश्न:-सर्वाधिक तीव्र गीति का प्रिंटर होता है?

उत्तर:-लेजर प्रिंटर

प्रश्न:-की बोर्ड एक युक्ति है?

उत्तर:-यह एक विद्युत यांत्रिक युक्ति है ।

प्रश्न:-कीबोर्ड में टैब बटन का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर:-कसर्र को एक निश्चित दूरी तक पहुँचाने के लिए, टेबल या इक्सेल में एक खाने से दूसरे खाने में ले जाने के लिए & डायलॉग बॉक्स में विकल्पों के चयन के लिए ।

प्रश्न:-कीबोर्ड एक डिवाइस होता है?

उत्तर:-यह एक इनपुट डिवाइस होता है ।

प्रश्न:-MICR में ‘C’ का पूरा रूप होता है?

उत्तर:-कैरेक्टर

Related Post-Online ko Hindi Mein Kya kahate Hain

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि ऑनलाइन को हिन्दी में क्या कहते हैं ? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Online ko Hindi Mein Kya kahate Hain

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Online ko Hindi Mein Kya kahate Hain

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Online ko Hindi Mein Kya kahate Hain

Leave a Comment

error: Content is protected !!