Vachan ke kitne bhed hote hain 2021-2022 प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वचन एक लाभकारी अभ्यास!

क्या वचन की जानकारी ग्रामर के लिए जरूरी है ?Vachan ke kitne bhed hote hain

आज हम जानेंगे की वचन किसे कहते हैं और वचन की परिभाषा क्या है? वचन के कितने भेद होते हैं ? एक वचन और बहुवचन किसे कहते हैं । क्या आप जानते हैं की वचन की जानकारी वाक्य की रचना करने में बहुत ही लाभकारी साबित होता है । इसका अध्ययन करके आप अपने वाक्यों की शुद्धि पर काबू पा सकते हैं । Vachan ke kitne bhed hote hain

वचन किसे कहते हैं?

जिस शब्द से किसी व्यक्ति, प्राणी या वस्तु की संख्या का ज्ञान अथवा बोध होता है उसे ही वचन कहते हैं । वचन को अंग्रेजी में Number कहते हैं । Vachan ke kitne bhed hote hain

वचन के कितने भेद होते हैं?

वचन के दो भेद होते हैं एक वचन और बहुवचन

एकवचन

जिस शब्द से संज्ञा या सर्वनाम की एक संख्या का ज्ञान होता है उसे एकवचन कहते हैं-पेन, घर, कुत्ता, बिल्ली,लड़का, लड़की आदि । Vachan ke kitne bhed hote hain

बहुवचन

जिस शब्द से संज्ञा या सर्वनाम की एक से अधिक संख्या का बोध या ज्ञान होता है उसे बहुवचन कहते हैं-लड़के, कुत्ते, बिल्लियाँ, कलमें, लड़कियां । Vachan ke kitne bhed hote hain

एक वचन से बहुवचन बनाने के नियम

शब्द में ‘ए’ के स्थान पर ‘एँ’ लगाएं ।

एक वचन बहुवचन
सेनासेनाएँ
कन्या कन्याएँ
लता लताएँ
शाखा शाखाएँ
गाय गायें
भैंस भैंसे
रात रातें
पुस्तक पुस्तकें
आँखआँखें

आ’ के जगह पर ‘एँ’ लगाकर बहुवचन बनाने की विधि-

एकवचन बहुवचन
कथा कथाएँ
शाखा शाखाएँ
महिला महिलाएँ
सेना सेनाएँ
कन्याकन्याएँ
भुजाभुजाएँ
पत्ता पत्ते
बेटा बेटें

इ’ या ‘ई’ के जगह पर इयाँ को जोड़ना

एकवचन बहुवचन
पत्ती पत्तियाँ
चाबी चाबियाँ
थाली थालीयाँ
रीति रीतियाँ
नारी नारियाँ
चींटी चींटियाँ
लड़की लड़कियाँ

‘या’ के जगह पर चंद्रबिन्दु(ँ) लगाकर शब्द को बहुवचन बनाना

एकवचन बहुवचन
बुढ़िया बुढ़ियाँ
गुड़िया गुड़ियाँ
चुहिया चुहियाँ
पुड़िया पुड़ियाँ
डिबिया डिबियाँ

उ’ या ‘ऊ’ अथवा ‘औ’ के स्थान पर आप ‘एँ’ लगाकर बहुवचन बनाएं ।

एकवचन बहुवचन
गौ गौएँ
धातुधातुएँ
बहू बहूएँ
ऋतुऋतुएँ
वस्तुवस्तुएँ

कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिनके अंत में कुछ नए शब्द जोड़कर बहुवचन बनाए जाते हैं

एकवचनबहुवचन
मजदूर मजदूरवर्ग
गुरुगुरुजन
छात्र छात्रगण
अमीरअमीरवर्ग
मित्र मित्रवर्ग

प्रश्न:-व्यक्तिवाचक और भाववाचक संज्ञाएँ सदैव किस वचन में प्रयुक्त होती हैं?

उत्तर:-एकवचन में

प्रश्न:-बहुवचन किसे कहते हैं?

उत्तर:-संज्ञा या सर्वनाम की एक से अधिक संख्या जब होती है तो वह बहुवचन में प्रयुक्त होती हैं ।

प्रश्न:-वचन किसे कहते हैं?

उत्तर:-शब्द से जब किसी व्यक्ति, वस्तु या प्राणी की संख्या का बोध होता है उसे ही वचन कहते हैं ।

प्रश्न:-जब व्यक्तिवाचक और भाववाचक संज्ञाएँ बहुवचन में प्रयुक्त होती हैं तो उनका क्या रूप होता है?

उत्तर:-वे जातिवाचक में हो जाती हैं ।

प्रश्न:-एकवचन किसे कहते हैं?

उत्तर:-जब एक संख्या का बोध होता है ।

प्रश्न:-कवि का बहुवचन क्या होता है?

उत्तर:-कवि का बहुवचन ‘कविगण’ होता है ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Vachan ke kitne bhed hote hain । मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Vachan ke kitne bhed hote hain

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Vachan ke kitne bhed hote hain

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Vachan ke kitne bhed hote hain

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Vachan ke kitne bhed hote hain

Leave a Comment

error: Content is protected !!