Sangya ke kitne bhed hote Hain?

Sangya ke kitne bhed hote Hain?

संज्ञा किसे कहते हैं?

नाम को ही संज्ञा कहते हैं । अर्थात किसी व्यक्ति, प्राणी, वस्तु, स्थान, भाव या अवस्था के नाम को संज्ञा कहते हैं ।  

संज्ञा का अर्थ है नामकरण । आपने जिसका नामकरण कर दिया वह संज्ञा बन जाता है ।

उदाहरण:-

  1. जाति या प्राणी-मानव, पशु-पक्षी,
  2. स्थान या जगह-दिल्ली,मुंबई,मंदिर,
  3. व्यक्ति-रमेश, सुरेश, दादा-दादी,
  4. वस्तु-किताब,साइकिल,पेन आदि,
  5. भाव-हँसना, रोना, गाना आदि,
  6. गुण-साफ-सुथरा,
  7. क्रिया-चलना-फिरना, दौड़ना, भागना या खाना आदि।

संज्ञा के भेद:-

मुख्य रूप से देखा जाए तो संज्ञा के तीन भेद(प्रकार) ही होते हैं-

  1. जातिवाचक संज्ञा ।
  2. भाववाचक संज्ञा ।
  3. व्यक्तिवाचक संज्ञा ।

लेकिन कुछ विद्वान इसके और भी भेद बताते हैं जैसे-

  1. समुदायवाचक या समूहवाचक संज्ञा ।
  2. द्रव्यवाचक संज्ञा

इस तरह हम देखें तो संज्ञा के कुल पाँच भेद होते हैं-

  1. जातिवाचक संज्ञा ।
  2. भाववाचक संज्ञा ।
  3. व्यक्तिवाचक संज्ञा ।
  4. समुदायवाचक या समूहवाचक संज्ञा ।
  5. द्रव्यवाचक संज्ञा

जातिवाचक संज्ञा

जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं-जिस शब्द से सम्पूर्ण जाति,श्रेणी या पूर्ण वर्ग का बोध हो उसे ही जातिवाचक संज्ञा कहा जाता है । अर्थात जिन संज्ञा शब्दों से एक ही जाति की या एक ही प्रकार की वस्तु का बोध होता है उसे ही जातिवाचक संज्ञा कहते हैं ।

  1. वस्तु-कार, टीवी, साइकिल या मोटरसाइकिल आदि ।
  2. स्थान-गाँव, मंदिर, तालाब पहाड़ आदि ।
  3. प्राणी-लड़का, लड़की,घोडा या शेर आदि

भाववाचक संज्ञा

भाववाचक संज्ञा किसे कहते हैं-जिन संज्ञा के शब्दों से किसी पदार्थ, वस्तु, प्राणी की दशा, गुण, दोष, रंग, आकार आदि का बोध होता है तो उसे ही भाववाचक संज्ञा कहते हैं ।

जैसे-लंबाई, बुढ़ापा, जवानी, खटास, मिठास थकान या ताजगी आदि ।

जैसे-मनुष्य, वृक्ष, पशु , नदी, पर्वत  

व्यक्तिवाचक संज्ञा

व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं-जब किसी संज्ञा शब्द से किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु, स्थान के नाम का पता चलता है अर्थात एक व्यक्ति अथवा एक ही स्थान या एक ही वस्तु का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं-

  1. व्यक्ति-महात्मा बुद्ध, वीरेंद्र, विंध्याचल ।
  2. वस्तु-वेद, महाभारत, रामायण आदि ।
  3. स्थान-मुंबई, दिल्ली, गोवा, अमेरिका ।

समूहवाचक संज्ञा

समूहवाचक संज्ञा किसे कहते हैं-जो संज्ञा शब्द किसी विशिष्ट या एक ही वस्तुओं के समूह अथवा एक ही वर्ग या जाति के समूह को दर्शाता है उसे ही समूहवाचक संज्ञा कहते हैं, जैसे-

चाबी का गुच्छा, गेहूं का ढेर, विद्यार्थियों का समूह, लकड़ी का गठटर आदि ।

द्रव्यवाचक संज्ञा

द्रव्यवाचक संज्ञा किसे कहते हैं-जब किसी संज्ञा शब्द से पदार्थ, धातु, द्रव्य आदि के गुणों को दर्शता है उसे द्रव्यवाचक संज्ञा संज्ञा कहते हैं- जैसे-सोना, चांदी, लोहा, गेहूं, तेल, दूध या दही आदि ।

जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाना

जातिवाचक भाववाचक
मनुष्य मनुष्यता
लड़का लड़कपन
जवान जवानी

विशेषण से भाववाचक संज्ञा बनाना

विशेषण भाववाचक
चतुर चतुराई
बुरा बुराई
मीठा मिठाई

क्रिया से भाववाचक बनाना

क्रिया भाववाचक
पढ़ना पढ़ाई
लिखना लिखावट
घबराना घबराहट

Sangya ke kitne bhed hote Hain?

प्रश्न:-जिस संज्ञा शब्द से सम्पूर्ण जाति का बोध हो उसे क्या कहते हैं?

उत्तर:-जातिवाचक संज्ञा कहते हैं ।

प्रश्न:-‘जवानी’ किस संज्ञा का प्रकार है?

उत्तर:-भाववाचक संज्ञा ।

प्रश्न:-‘रामायण’ कौन सा संज्ञा है?

उत्तर:-व्यक्तिवाचक संज्ञा है ।

प्रश्न:-‘लकड़ी का गठठर’ कौन सा संज्ञा है?

उत्तर:-समूहवाचक संज्ञा है ।

प्रश्न:-‘सोना-चांदी’ कौन सा संज्ञा है?

उत्तर:-द्रव्यवाचक संज्ञा है ।

प्रश्न:-‘महात्माबुद्ध’ कौन सा संज्ञा है?

उत्तर:-व्यक्तिवाचक संज्ञा ।

प्रश्न:-संज्ञा के कितने भेद होते हैं?

उत्तर:-पाँच भेद ।

Related Post-Sangya ke kitne bhed hote Hain?

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Sangya ke kitne bhed hote Hain? । मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Sangya ke kitne bhed hote Hain?

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Sangya ke kitne bhed hote Hain?

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Sangya ke kitne bhed hote Hain?

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Sangya ke kitne bhed hote Hain?

Leave a Comment

error: Content is protected !!