Karak ke kitne bhed hote Hain 2021-22 प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाजवाब!

Karak ke kitne bhed hote Hain 2021-22 प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाजवाब!

Contents hide

साथियों कारक को अंग्रेजी में Case कहते हैं । यह व्याकरण का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है अतः इसकी बारीकियों को समझना बहुत जरूरी है । अगर आप अपने वाक्यों को सुंदर और बेहतरीन संरचना देना चाहते हैं तो कारक की जानकारी लेना लाज़मी है जिसको आप इग्नोर न करें और इस लेख को तहे दिल से पूरा पढ़ें इससे हिन्दी के व्याकरण को समझना बहुत ही आसान हो जाता है । Karak ke kitne bhed hote Hain

कारक किसे कहते हैं?

आपको बता दें की संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्द के साथ संबंध(Relation) बनता है या स्थापित किया जाता है उसको कारक कहते हैं । Karak ke kitne bhed hote Hain

सरिता ने रमेश को रंगों से रंग दिया

अब इस वाक्य पर विचार करते हैं । इस वाक्य में ने,को,से आदि शब्द वाक्य में कारक के रूप में प्रयुक्त हुए हैं । अगर ये न रहे तो वाक्य का अर्थ स्पष्ट नहीं हो पाएगा । इससे यही साबित होता है की कारक न केवल संबंध स्थापित करते हैं बल्कि वाक्य की सुंदरता भी बढ़ाते हैं और उसका अर्थ भी स्पष्ट करते हैं । Karak ke kitne bhed hote Hain

कारक के कितने भेद होते हैं अर्थात कारक कितने प्रकार के होते हैं?

कारक के मुख्य रूप से आठ भेद होते हैं-

कारक नाम चिन्ह विभक्ति
कर्ता ने प्रथमा
कर्म को द्वितया
करण से(साधन के लिए)तृतीया
संप्रदान को, के, लिएचतुर्थी
अपादान से(पृथक होने के लिए)पंचमी
संबंध का, की, के , रा, री, रे, ना, नी, ने षष्टि
अधिकरण में, पर, पे सप्तमी
सम्बोधन हे, हो,रे, अरे सम्बोधन

कर्ता कारक क्या होता है?

वाक्य में कार्य करने वाला कर्ता होता है । कर्ता का अर्थ है जो कुछ भी वह कार्य कर रहा है उसे कर्ता कारक कहते हैं । यह सदैव संज्ञा या सर्वनाम होता है । Karak ke kitne bhed hote Hain

  1. सिद्धार्थ ने पत्र लिखा ।
  2. मोहन ने रोटी खाई ।
  3. सीता ने डाँट खाया ।
  4. माता जी ने रोटी बनाया ।
  5. पिता जी ने खाना खाया ।

ऊपर के सभी वाक्यों में कर्ता द्वारा कुछ न कुछ काम अवश्य हो रहा है । अतः जो व्यक्ति विशेष कार्य कर रहा है वही कर्ता कारक होता है । Karak ke kitne bhed hote Hain

लेकिन यहाँ एक बात का ध्यान रखें ये सभी वाक्य भूतकाल के सकर्मक क्रिया में बने हुए हैं जिनके साथ परसर्ग लगा है लेकिन अगर यही भूतकाल की अकर्मक क्रिया,वर्तमान काल और भविष्यकाल हो तो ‘ने’ शब्द का प्रयोग नहीं होगा, जैसे उदाहरण से समझते हैं- Karak ke kitne bhed hote Hain

  1. हसन काम करता है ।
  2. सोहन स्कूल जा रहा है ।

अब यहाँ हसन ने काम करता है, नहीं हो सकता है जबकि कर्ता काम तो कर रहा है न! वहीं सोहन ने स्कूल जा रहा है नहीं हो सकता है ।

कर्ता कारक का विभक्ति चिन्ह ‘ने’ होता है ।

कर्म कारक किसे कहते हैं?

जिस वाक्य में क्रिया के कार्य का बल पड़ता है उसी को कर्म कहते हैं । जब कोई कर्ता कार्य करता है और उसके द्वारा किए जाने वाले कार्य का जिस पर प्रभाव पड़ता है उसे ही कर्म कारक कहते हैं । Karak ke kitne bhed hote Hain

  1. रवि ने मोहन को डंडे से पीटा ।
  2. मोहन ने रवि को धोखा दिया ।
  3. चपरासी को पद से हटा दिया गया ।
  4. सभी पत्रों को जला दिया गया ।

इन सभी वाक्यों में ‘को’ का प्रयोग हुआ है । अतः यही कर्म कारक होता है ।

कर्म कारक का विभक्ति चिन्ह ‘को‘ होता है?

करण कारक किसे कहते हैं?

जब कर्ता जिसकी सहायता से अथवा जिसके द्वारा जो कुछ भी कार्य करता है उसे ही करण कारक कहते हैं ।

  1. सोहन ने डंडे से बिल्ली को मारा ।
  2. मोहन हाथ से बाजा बजाता है ।
  3. रवि ट्रेन से मुंबई गया ।
  4. बैजु ने माचिस से आग लगाई ।
  5. शिकारी ने धनुष से हिरण को मारा ।

करण कारक का विभक्ति चिन्ह ‘से’ ‘यानि’ होता है ।

संप्रदान कारक किसे कहते हैं?

वाक्य में जब कर्ता जिसके लिए कार्य करता है उसे संप्रदान कारक कहते हैं । इसमें कर्ता खुद के लिए नहीं बल्कि दूसरे के लिए कार्य करता है । Karak ke kitne bhed hote Hain

  1. वह बच्चे के लिए मिठाई लाया।
  2. युवा नौकरी के लिए पढ़ते हैं ।
  3. मैंने पिता जी के लिए चाय बनाया ।
  4. महेंद्र रवि के लिए मुंबई से आया ।
  5. वे गरीबों के लिए खाना बना रहे थे ।

इन सभी उदाहरणों में देखें इसमें कर्ता द्वारा कार्य किसी दूसरे के लिए ही किया जा रहा है ।

संप्रदान कारक का विभक्ति चिन्ह ‘के लिए’ है ।

अपादान कारक किसे कहते हैं

जब कोई एक वस्तु दूसरे वस्तु से पृथक या अलग हो जाता है उसे अपादान कारक कहते हैं ।

  1. पेड़ से पत्ते गिरे ।
  2. पेड़ से फल गिरा ।
  3. रवि घर से चला गया ।
  4. सूर्य पूरब से निकलता है ।

अपादान कारक का विभक्ति चिन्ह ‘से’ होता है ।

संबंध कारक किसे कहते हैं?

जब किसी वाक्य में एक व्यक्ति, वस्तु का दूसरे व्यक्ति या वस्तु के साथ संबंध स्थापित होता है तो उसे ही संबंध कारक कहते हैं ।

  1. श्याम का भाई ।
  2. मेरी पुस्तक ।
  3. तुम्हारी गाय ।
  4. अपनी दुकान चाचा ।

संबंध कारक का विभक्ति चिन्ह ‘का’, ‘की’ ‘के’ ‘रा’ ‘रे’ ‘री’ ‘ना’ ‘ने’ ‘नी’ आदि ।

अधिकरण कारक किसे कहते हैं?

जिससे संज्ञा का आधार प्रकट होता है उसे ही अधिकरण कारक कहते हैं । क्रिया के होने का आधार ही अधिकरण की पहचान है । अर्थात मौजूद या अस्तित्व में होने की बात की जा रही है ।

  1. मोहन घर में है ।
  2. किताब मेज पर है ।
  3. रवि तीन दिन में आएगा ।
  4. मछली पानी में रहती है ।
  5. बाजार में समान मिलता है ।

अधिकरण कारक का विभक्ति चिन्ह में, पर, पे आदि होता है ।

सम्बोधन कारक किसे कहते हैं?

जब किसी के द्वारा किसी दूसरे को पुकारा जाता है या सचेत किया जाता है वही सम्बोधन कारक कहलाता है ।

  1. हे राम तुम्हारी जय हो!
  2. मुरली जरा इधर आओ!
  3. ओह तुम ही थे!

सम्बोधन कारक का विभक्ति चिन्ह ‘हे’, ‘हो’, ‘अरे’ ‘रे’ ‘देखें’ ‘ओ’ आदि है ।

विभक्ति किसे कहते हैं?

कारक को सूचित करने हेतु संज्ञा अथवा सर्वनाम के बाद ही जो प्रत्यय लगाए जाते हैं उसे संस्कृत में विभक्ति कहा जाता है । मुख्य रूप से विभक्ति हैं-प्रथमा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी और सम्बोधन ।

प्रश्न:-हे भगवान! कौन सा कारक है?

उत्तर:-सम्बोधन कारक है ।

प्रश्न:-राम ने रोटी खाई में कौन सा कारक है?

उत्तर:-कर्ता कारक ।

प्रश्न:-पेड़ से फल गिरा में कौन सा कारक है?

उत्तर:-अपादान कारक ।

प्रश्न:-कारक की विभक्तियों की संख्या कितनी है?

उत्तर:- कारक की विभक्तियों की संख्या सात होती है-प्रथमा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी और सम्बोधन ।

प्रश्न:-अधिकरण कारक का चिन्ह कौन सा है?

उत्तर:-में, पे, पर आदि

प्रश्न:-‘ने’ कौन सा कारक है?

उत्तर:-कर्ता कारक है ।

प्रश्न:-‘को’ कौन सा कारक है?

उत्तर:-कर्म कारक है ।

प्रश्न:-कारक कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर:-कारक कुल आठ प्रकार के होते हैं ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Karak ke kitne bhed hote Hain। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Karak ke kitne bhed hote Hain

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Karak ke kitne bhed hote Hain

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Karak ke kitne bhed hote Hain

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Karak ke kitne bhed hote Hain

Leave a Comment

error: Content is protected !!