1 Billion is equal to how many Crores

1 Billion is equal to how many Crores:आज के इस लेख में आज हम समझते हैं की “1 Billion is equal to how many Crores” अर्थात एक बिलियन में कितने करोड़  होते हैं । यह एक बहुत ही आसान और ज्ञानवर्ध सवाल है । हम अपने जीवन में कुछ छोटे छोटे चीजों को नजरअंदाज करते रहते है जिससे हमें अपने रोज मर्रे की जिदगी में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है । 1 Billion is equal to how many Crores

1 Billion is equal to how many Crores

एक बिलियन रुपये में

1 बिलियन=1000,000,000, रुपये ।

1 बिलियन लाख में

1 बिलियन=10000 लाख होते हैं । (भारतीय रुपए में)

इसका मतलब यह है की एक बिलियन में दस हजार लाख होते हैं ।

अगर आप 8 बिलियन को लाख में लिखना चाहते है तो आप इसे 10000 लाख से गुना करेंगे

8 बिलियन X 10000 लाख= इसका मतलब यह हुआ की 8 बिलियन में 80000 लाख होते हैं ।

5 बिलियन X  10000= इसका मतलब यह हुआ की 5 बिलियन में 50000 लाख होते हैं ।

4  बिलियन X  10000= इसका मतलब यह हुआ की 4 बिलियन में 40000 लाख होते हैं ।

 आप ऐसे ही और संख्याओं को दस हजार लाख से गुणा करके निकाल सकते हैं ।

जैसे अगर आप एक से दस संख्याओं का मान निकालना चाहते हैं तो ऐसे ही निकाल सकते हैं ।

साथ में आप लोग यह भी पढ़ते चलें!

1 एक बिलियन करोड़ में

1 बिलियन=100 करोड़ अर्थात एक के पीछे नौ जीरो लगाना होगा । 1 करोड़=1,000,000,000(भारतीय रुपए)

7 Billion=100 करोड़ अर्थात 7 X 100 करोड़ ।  इसका उत्तर होगा 700 करोड़

8 Billion=100 करोड़ अर्थात 8 X 100 करोड़ । इसका उत्तर होगा 800 करोड़

एक बिलियन में कितने जीरो होते हैं?

1 Billion =1,000,000,000,

1 बिलियन में कितने मिलियन होते हैं?

एक मिलियन 1000 हजार के बराबर होता है

1 Billion=1000 मिलियन

100 लाख बराबर=1 Crore

इसी तरह साथियों आप हर वैल्यू को निकाल सकते हैं । नंबर सिस्टम के द्वारा ।

साथियों यहाँ कुछ उदाहरण और लेकर समझते हैं-

अगर आप से कोई पूछे की 6 बिलियन का क्या वैल्यू है भारतीय रुपये में?

आप अच्छी तरह जानते हैं की 1 बिलियन में 1,000,000,000 होते हैं तो इसका वैल्यू आप इस तरह निकालेंगे

6 Billion=6 X 1,000,000,000

अर्थात 6,000,000,000

ऐसे ही आप अन्य सभी संख्याओं का मान निकाल सकते हैं । यहाँ पर आप एक बात का ध्यान रखें  की जब भी आप से कोई पूछे की इतने बिलियन में कितने रुपये होते हैं तो आप तुरंत बताएं । उस संख्या के पीछे नौ जीरो लगाकर आप बता दें । जैसा की मैंने ऊपर आपको बताया है ।

अगर आपसे कोई पूछे की 3.6 बिलियन का करोड़ में क्या वैल्यू होगा तो आप बताएं इस तरह-

हम सभी जानते हैं की 1 बिलियन में 100 करोड़ होते हैं

3.6 X 100 Cr=360 Cr. अर्थात 3.6 बिलियन में 360 Cr होते हैं ।

अगर आप से कोई पूछे की 3 बिलियन में कितना लाख होता है तो आप इस तरह गुणा करके इसकी वैल्यू को बताएं ।

हम सभी जानते हैं की एक बिलियन में 10000 लाख होते हैं ।

3 Billions=3 X 10000 लाख

अर्थात 3 Billion=30000 लाख

1 Billion is equal to how many Crores

प्रश्न:- 3 Billion में कितने लाख होते हैं?

उत्तर:- 3 Billion में 30000 लाख होते हैं ।

प्रश्न:-9 Billion बराबर कितना करोड़ होता है?

उत्तर:-100 करोड़ होते हैं ।

प्रश्न:- 5.6 Billion में कितने करोड़ होते हैं?

उत्तर:-560 करोड़ होते हैं ।

प्रश्न:-1 बिलियन में कितने हजार होते हैं?

उत्तर:-एक बिलियन में 10000 हजार लाख होते हैं।

प्रश्न:-1 बिलियन में कितने रुपये होते हैं?

उत्तर:-1 बिलियन=1,000,000,000     

1 Billion is equal to how many Crores

आज अपने इस लेख में क्या सीखा?

Important gyan में आज हमने इस लेख के माध्यम से आपको बताने का प्रयास किया है की 1 Billion is equal to how many Crores । इसके साथ ही इस लेख के माध्यम से आपको यह समझाने का प्रयास किया है की गणित किसे कहते हैं और इसकी क्या उपयोगिता है । 1 Billion is equal to how many Crores

अगर आप लोगों को यह लेख पसंद आया होगा तो हमें कॉमेंट के माध्यम से जरूर अवगत कराएं और साथ आप लोगों को इस लेख में कोई दिक्कत दिखे तो वो भी हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं उसको याथा संभव सुधार करेंगे ।  1 Billion is equal to how many Crores

Leave a Comment

error: Content is protected !!