Hirakund bandh Kahan hai

Hirakund bandh Kahan hai

साथियों!

आज हम आप लोगों के लिए हीराकुंड बांध के बारे में कुछ विशेष परीक्षाउपयोगी जानकारी लेकर आए हैं जिसका अध्ययन कर आप अपनी जानकारी में इजाफा करें । आप इस लेख को पूरा पढ़ें ध्यान से पढ़ें और प्यार से पढ़ें एवं नीचे दिए गए Quiz को हल करें । आप पढे हुए जानकारी को अजमाएं । Hirakund bandh kahan hai

ऑडिशा राज्य में महानदी पर निर्मित हीराकुंड बांध है । यह बांध संबलपुर से 15 किलोमीटर की दूरी पर है । आपको बता दें की महानदी इस जिले को विभक्त करती है । सम्बलपुर महानदी के बाएं तट पर है और यह नगर कभी हीरों के व्यवसाय को लेकर प्रसिद्ध था । Hirakund bandh kahan hai

यह बांध 1957 ईस्वी में बनकर तैयार हुआ था और यह संसार का सबसे लंबा बांध है । इसके पीछे विशाल जलाशय निर्मित है । इसकी कुल लंबाई 25.8 किलोमीटर है । इस बांध का निर्माण कार्य 1943 में शुरू हुआ था । Hirakund bandh kahan hai

बांध के तटबंध के चलते 743 किमी लंबा एक ‘हीराकुंड’ नामक कृतिम झील बन गया है । शुरुवाती दौर में जो परियोजनाएं प्रारंभ की गई थीं उनमें से हीराकुंड बांध परियोजना मुख्य है । यह मुख्य बांध बाईं ओर लामडूंगरी पहाड़ी से लेकर 4.80 किमी लंबी चंदिली पहाड़ी तक है । Hirakund bandh kahan hai

इसके दोनों तरफ दो मीनार है एक नेहरू मीनार और दूसरा गांधी मीनार । इसके बांध को बनाने में मृदा, कंक्रीट और अन्य सामग्री का भरपूर प्रयोग हुआ था । अगर इतने सामग्री का प्रयोग सड़कें बनाने में हो तो शायद उत्तर भारत से दक्षिण भारत और पूर्व से पश्चिम भारत तक रोड तैयार हो जाएगी । Hirakund bandh kahan hai

आपको बता दें की हीराकुंड की झील एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है । इसका मुख्य उद्देश्य बढ़ नियंत्रण और विद्युत उत्पादन करना है । Hirakund bandh kis nadi par hai

विश्व का सबसे बड़ा बांध हीराकुंड बांध है और यहाँ दो और बांध है एक तो टिक्कड़पाड़ा बांध और दूसरा नाराज बांध । इन दोनों की अपनी विशेषता है । Hirakund bandh kis nadi par hai

हीराकुंड बांध में दो अन्य विद्युत गृह है-यह दोनों ही चिपलइम्मा नामक स्थान पर है । Hirakund bandh kahan hai

अगर आपने ध्यान से लेख को पढ़ा है तो कृपया अपने पढे ज्ञान को यहाँ परखें! Hirakund bandh kahan hai

[HDquiz quiz = “2355”]

प्रश्न:- हीराकुंड बांध किस राज्य में है?

उत्तर:-भारत के ऑडिशा राज्य में है ।

प्रश्न:- हीराकुंड बांध किस नदी पर है?

उत्तर:-हीराकुंड बांध महानदी पर है ।

प्रश्न:- हीराकुंड बांध किस जिले में है?

उत्तर:-हीराकुंड बांध संबलपुर जिले में है ।

प्रश्न:- हीराकुंड बांध की लंबाई कितनी है?

उत्तर:-हीराकुंड बांध की लंबाई 4.8 किमी है ।

प्रश्न:-संबलपुर किस लिए प्रसिद्ध था?

उत्तर:-हीरे के व्यवसाय के लिए ।

प्रश्न:- हीराकुंड बांध के पास दो और मीनारें हैं, उनका नाम बताएं ।

उत्तर:-नेहरू नहर और गांधी नहर ।

प्रश्न:- हीराकुंड बांध पर दो और कौन से बांध हैं?

उत्तर:- टिक्कड़पाड़ा बांध और दूसरा नाराज बांध

प्रश्न:- हीराकुंड बांध का क्या उद्देश्य है?

उत्तर:- इसका मुख्य उद्देश्य बढ़ नियंत्रण और विद्युत उत्पादन करना है ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि hirakund bandh kis nadi par Sthit hai। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Hirakund bandh kahan hai

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।  Hirakund bandh kahan hai

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Hirakund bandh kahan hai

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Hirakund bandh kahan hai

Leave a Comment

error: Content is protected !!