क्या आपको पता है की Note bandi kab hua tha India mein

Note bandi kab hua tha India mein साथियों इस बात को जानना बेहद जरूरी है की note bandi kab hua tha India mein. आपको बता दें की 8 नवंबर 2016 ईस्वी को हमारे देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी करने का ऐलान किया था । बस उसी दिन के आधी रात को देश में 500 और 1000 के सभी नोट बंद कर दिए गए ।

Note bandi kab hua tha India mein

जैसा की शुरू में ही हमने बता दिया की तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 8 नवंबर 2016 ईस्वी को सभी 500 & 1000 के नोटों को बंद करने का ऐलान कर दिया था । इसी दिन से ये दोनों नोट चलन से बाहर हो गए ।

नोटबंदी में कौन कौन से नोट बंद हुए थे?

Note bandi kab hua tha नोटबंदी में मुख्य रूप से 500 & 1000 के नोट बंद हुए थे । इससे देश में काफी उफान आ गया था । लेकिन सरकार ने फिर कुछ समय बाद इन दोनों नोटों के स्थान पर 2000 रुपए के नोट जारी किया था ।

नोटबंदी से कितना पैसा आया?

Note bandi kab hua tha जब देश में नोटबंदी हुई तो उसके बाद देश में कुल 500 & 1000 रुपए की लगभग 15.31 लाख रकम की वापसी हुई थी । लेकिन अनुमानित आंकड़ों को देखा जाए तो 15.41 लाख नोट चलन में जिसमें से बैंकों में 10720 करोड़ रुपये नहीं वापस आए ।

सबसे पहले नोटबंदी किस देश में हुई थी?

आपको बता दें की सबसे पहले नोटबंदी करने वाला देश पश्चिम अफ्रीका का घाना देश है जहाँ पर नोटबंदी की गई थी ।

भारत में पहली बार किस प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की थी?

Note bandi kab hua tha भारत में सबसे पहले नोटबंदी पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देशाई ने किया था लगभग 1978 ईस्वी में । इन्होंने 16 जनवरी 1978 ईस्वी को 1000, 5000, 10000 के नोट बंद किए थे । ये इत्तेफाक की बात की दोनों प्रधानमंत्री गुजराती और दोनों आरबीआई के गवर्नर पटेल ।

नोटबंदी से पहले अर्थव्यवस्था में ₹500 के नोटों की संख्या कितनी थी?

कुल 500 & 1000 के रुपये जमा हुए थे जिसमें 15.31 लाख करोड़ रुपये जमा किए गए थे ।

भारत में नोटबंदी कितनी बार हुई?

भारत में 2016 से पहले दो बार नोटबंदी हो चुकी है । प्रथम बार अंग्रेजों ने 1946 ईस्वी में किया था फिर 1978 में मोरारजी देशाई ने किया था ।

नोटबंदी से क्या नुकसान हुआ?

Note bandi kab hua tha सुनने में ये आया की इससे देश को काफी फायदा होगा और देश का चतुर्दिक विकास संभव होगा लेकिन देखा जाए तो सभी सेक्टर में गिरावट ही दर्ज हुई है और लोगों की सैलरी फिर प्रमोशन पर भी प्रभाव हुआ है ।

इस प्रकार आपने आज के इस लेख में नोटबंदी के बारे में विस्तार से समझा ।

Baksar ka yudh kab huaClick Here
Plasi ka yudh kab huaClick Here
soviyat sangh ka vighatan kab hua tha Click Here
Bihar ke pratham mukhyamantri kaun the Click Here
Shahi Neusena Vidroh Click Here

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि “Note bandi kab hua tha” के लिए क्या पूरा विवरण है? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Note bandi kab hua tha

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Note bandi kab hua tha

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Note bandi kab hua tha

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Note bandi kab hua tha

Leave a Comment

error: Content is protected !!