क्या आप जानते हैं की SEBI ki Sthapna kab ki gai और सेबी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

SEBI ki Sthapna kab ki gai:-आज के इस लेख में हम जानेंगे की SEBI ki Sthapna kab ki gai, सेबी का मतलब क्या होता है और सेबी से आप क्या समझते हैं, सेबी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है, सेबी के अध्यक्ष का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है, सेबी के प्रथम अध्यक्ष कौन है, सेबी कौन सा निकाय है?

SEBI ki Sthapna kab ki gai

सेबी का मतलब क्या होता है?

SEBI ki Sthapna kab ki gai:-सेबी जिसे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड कहा जाता है । भारत में प्रतिभूति और वित्त का नियामक बोर्ड है ।  

सेबी की स्थापना कब की गई?

सेबी की स्थापना 12 अप्रैल 1988 ईस्वी को की गई थी । सेबी को वैधानिक मान्यता ‘सेबी अधिनियम 1992 के तहत 30 जनवरी 1992 ईस्वी को प्राप्त हुई थी ।

सेबी का मुख्यालय कहाँ है?

SEBI ki Sthapna kab ki gai:-सेबी का मुख्यालय मुंबई के बांद्रा कुर्ला के परिसर में है । इसके अंतर्गत नई दिल्ली,कोलकत्ता,चेन्नई और अहमदाबाद में उत्तरी, पूर्वी,दक्षिणी और पश्चिमी कार्यालय आते हैं ।

सेबी का इतिहास

SEBI ki Sthapna kab ki gai:-जैसा की हमने ऊपर बताया है की सेबी की स्थापना 12 अप्रैल 1988 ईस्वी को की गई थी । सेबी को वैधानिक मान्यता ‘सेबी अधिनियम 1992 के तहत 30 जनवरी 1992 ईस्वी को प्राप्त हुई थी । इसके अस्तित्व में आने से पहले पूंजी निर्गम नियंत्रक नियामक प्राधिकरण था ।

सेबी के कार्य

  • प्रतिभूतियों की इन्साइडर ट्रेडिंग पर रोक लगाना,
  • स्टॉक एक्सचेंज और किसी भी अन्य प्रतिभूति बाजार के व्यवसाय का नियमन करना,
  • मयुचल फंड की सामूहिक निवेश योजनाओं को पंजीकृत करना और उनका नियमन करना ।

सेबी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

आपको बता दें की सेबी के वर्तमान अध्यक्ष अजय त्यागी हैं ।

सेबी के अध्यक्ष का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

आपको बता दें की सेबी का अध्यक्ष पाँच वर्ष के लिए चुना जाता है अथवा 65 वर्ष की आयु तक या अगले आदेश तक नियुक्त किया जाता है ।

सेबी के प्रथम अध्यक्ष कौन है?

सेबी के प्रथम अध्यक्ष डॉक्टर एस ए दुबे थे ।

सेबी कौन सा निकाय है?

सेबी जिसका पूरा नाम भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड है और यह एक नियामक बोर्ड है ।

सेबी का पूरा नाम क्या है?

सेबी का पूरा नाम “सिक्युरिटी एक्सचेंज एंड बोर्ड ऑफ इंडिया है ।

सेबी का मुख्य उद्येश्य क्या है?

SEBI ki Sthapna kab ki gai:-सेबी का मुख्य उद्देश्य शेयर बाजार में निवेशकों को सुरक्षा प्रदान करना और साथ ही संस्था, ट्रेडर्स और निवेशकों को हर तरह से सुरक्षा प्रदान करना जिससे वे किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी से बचे रहें ।

सेबी में कितने सदस्य हैं?

सेबी में चार पूर्ण कालिक सदस्य हैं ।

सेबी एक्ट कब पारित हुआ?

आपको बता दें की सेबी की स्थापना 12 अप्रैल 1988 ईस्वी को हुई थी लेकिन इसको अधिनियम 1992 के द्वारा वैधानिक मान्यता 30 जनवरी 1992 में प्राप्त हुआ था ।

सेबी में शिकायतें कैसे करें?

आप सेबी के ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करके निम्न तरीके से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं ।

  • निवेशकों की शिकायतें
  • निवेशकों की शिकायतें
  • शिकायत पंजीकरण
  • अनुस्मारक (रिमाइंडर) भेजें
  • शिकायत की स्थिति देखें
  • निःशुल्क निवेशक सहायता सेवा:
  • 1800 266 7575

Top Most five GK for You

Baksar ka yudh kab huaClick Here
Plasi ka yudh kab huaClick Here
soviyat sangh ka vighatan kab hua tha Click Here
Bihar ke pratham mukhyamantri kaun the Click Here
Shahi Neusena Vidroh Click Here


आज आपने क्या जाना?

आज हम इस लेख में बताने का प्रयास किया है की SEBI ki Sthapna kab ki gai

Important Gyan: शायद आप लोगों को अपने उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर मिल गया होगा लेकिन अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। SEBI ki Sthapna kab ki gai

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! SEBI ki Sthapna kab ki gai

Leave a Comment

error: Content is protected !!