एक प्रभावकारी संस्था WTO ki sthapna kab hui-भारत कब शामिल हुआ

WTO ki Sthapna

WTO ki Sthapna:-क्या आप लोगों के मन में ये सब प्रश्न चल रहे हैं WTO ki Sthapna, WTO ki Sthapna kab hui thi, WTO ki Sthapna kis varsh hui, WTO ki Sthapna kab ki gai ki gai thi, WTO ki sthapna kisne ki, 

साथियों आज के इस लेख में हम जानेंगे की डबल्यूटीओ क्या है? WTO Full Form, विश्व व्यापार संगठन मुख्यालय कहाँ है? विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब और क्यों हुई? WTO के वर्तमान महानिदेशक कौन है? WTO में कुल कितने देश हैं? WTO में भारत कब शामिल हुआ? आदि बातें ।

WTO ki Sthapna-विश्व व्यापार संगठन जिसको अंग्रेजी में वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनीजेशन अर्थात अन्तर्राराष्ट्रीय संगठन कहा जाता है । यह विश्वव्यापार के लिए नियम नियमित करती है । आपको बताते चलें की इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद बने हुए GATT के स्थान पर लाने हेतु किया गया था ।

WTO ki Sthapna kab hui thi?

WTO अर्थात विश्व व्यापार संगठन की स्थापना 1995 ईस्वी में की गई थी । डब्ल्यूटीओ इसको हिन्दी में कहते हैं ।  

WTO Full Form

WTO Full Form-इसका पूरा नाम वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइज़ेशन होता है । इसके समझौते बहुत ही लंबे और जटिल होते हैं और इसका पाठ कानूनी होता है ।

विश्व व्यापार संगठन मुख्यालय कहाँ है?

विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय जेनेवा में है और डबल्यूटीओ के सचिव और महानिदेश दोनों ही जेनेवा में निवास करते हैं । सचिवालय जिसमें केवल 551 लोग ही कार्य करते हैं । इसके पास कानूनी निर्णय लेने की कोई शक्ति नहीं होती है ।

विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कहाँ हुई?

विश्व व्यापार संगठन जेनेवा अर्थात स्विट्जरलैंड में है ।

WTO के वर्तमान महानिदेशक कौन है?

Ngozi Okonjo-Iweala अर्थात एनगोजी ओकोनजो इवेला हैं जो नाइजेरिया के रहने वाली हैं । ये दो बार नाइजेरिया के फाइनैन्स मिनिस्टर भी रह चुकी हैं ।

WTO में कुल कितने देश हैं?

वर्तमान में इसमें कुल 160 देश सदस्य हैं और भारत इसक संस्थापक सदस्य और सक्रिय भागीदार देश है ।

कौन सा देश डबल्यूटीओ का सदस्य नहीं है?

ईरान देश डबल्यूटीओ का सदस्य नहीं है क्योंकि ईरान को पर्यवेक्षक सदस्य का दर्जा प्राप्त है ।

GATT की स्थापना कब हुई थी?

प्रारम्भिक दौर में डबल्यूटीओ को ही GATT कहा जाता था और इसकी स्थापना 1947 ईस्वी में की गई थी जिसमें भारत देश भी शामिल था ।

भारत डबल्यूटीओ का सदस्य कब बना?

1947 ईस्वी में डबल्यूटीओ और GATT का संस्थापक सदस्य बना था भारत ।

GATT पर हस्ताक्षर कब हुए?

30 October 1947 ईस्वी को कुल 23 देशों ने टैरिफ और GATT पर हस्ताक्षर किया था ।

विश्व व्यापार में भारत की भागीदारी कितनी है?

कुल मात्रा का एक प्रतिशत ही है ।

विश्व व्यापार संगठन के प्रथम अध्यक्ष पीटर सदरलैंड थे जिनका अय्यरलैंड में निधन हो गया था ।

डबल्यूटीओ की संरचना

  • मंत्रिस्तरीय सम्मेलन
  • सामान्य काउंसिल
  • व्यापार नीति समीक्षा निकाय
  • विवाद निपटान निकाय
  • वस्तुओं एवं सेवाओं में व्यापार पर परिषद

विश्व व्यापार संगठन के उद्देश्य

किसी भी देश को व्यापार भागीदारी में भेद-भाव नहीं करना चाहिए ,व्यापार बाधाओं को कम करना,व्यापार बाधाओं को नहीं बढ़ाया जाना चाहिए, अनुचित प्रथाओं को हतोतशाहित करना, इसके समझौते को जन स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य आदि के लिए अनुमति प्रदान करना ।

विश्व व्यापार संगठन के कार्य

व्यापार वार्ता, कार्यान्वयन और निगरानी, विवादों का निपटारा, व्यापार क्षमता का निर्माण करना और आउटरिच प्रदान करना आदि है ।

विश्व व्यापार संगठन के लाभ

  • विवादो को निपटाने और व्यापार तनाव में कमी
  • लागत में कटोती और जीवन स्तर में सुधार
  • आर्थिक विकास और रोजगार को प्रोत्साहित
  • प्रोत्साहित सुशासन
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार कर की लागत में कटौती
  • कमजोर को एक मजबूत आवाज देना
  • मदद के देशों का विकास
  • शांति और स्थिरता के लिए योगदान
  • पर्यावरण और स्वास्थ्य का समर्थन
  • सुर्खियों से टकराने के बिना प्रभावी हो।

Top Most five GK for You

Baksar ka yudh kab huaClick Here
Plasi ka yudh kab huaClick Here
soviyat sangh ka vighatan kab hua tha Click Here
Bihar ke pratham mukhyamantri kaun the Click Here
Shahi Neusena Vidroh Click Here


आज आपने क्या जाना? आज हम इस लेख में बताने का प्रयास किया है की डबल्यूटीओ की स्थापना कब हुई थी?

Important Gyan: शायद आप लोगों को अपने उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर मिल गया होगा लेकिन अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment

error: Content is protected !!