Bharat ka antim Mughal Samrat kaun tha

Bharat ka antim Mughal Samrat kaun tha

मुग़ल वंश के अंतिम शासक बहादुर शाह द्वितीय एक बहुत ही उम्दा शासक थे । इन्होंने मुग़लवंश का अंतिम शासक बनने का गौरव प्राप्त किया था ।

साथियों आज हम पढ़ेंगे की भारत का अंतिम मुग़ल शासक कौन था? यह हर एक व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है की वो जाने की मुग़ल साम्राज्य का अंतिम बादशाह कौन था । Bharat ka antim Mughal Samrat kaun tha

मुग़ल साम्राज्य का अंतिम बादशाह बहादुरशाह द्वितीय जफर था । लेकिन क्या आप अपने ज्ञान को यहीं तक समेट लेंगे। इसके बाद भी आप जानें की आखिर बहादुर शाह जफर के पहले कौन शासक बना?

बहादुरशाह जफ़र के पहले अकबर द्वितीय शासक था । अकबर द्वितीय अंग्रेजों के संरक्षण में बनने वाला प्रथम मुग़ल बादशाह था । अकबर द्वितीय के समय में बादशाहत मात्र लाल किले तक सिमट के रह गई थी ।

बहादुरशाह द्वितीय जफर 1837 ईस्वी में अकबर द्वितीय की मृत्यु के बाद शासक बना । इसका समय था 1837 ईस्वी से 1862 ईस्वी ।

बहादुरशाह द्वितीय ‘जफर’ के उपनाम से शायरी लिखा करते थे । 1857 के विद्रोह के समय इन्होंने विद्रोहियों का साथ दिया । इस कारण अंग्रेजी सरकार ने इन्हें गिरफ्तार करके रंगून निर्वासित कर दिया । 1862 ईस्वी में इनकी मृत्यु हो गई । ये बहुत ही आराम प्रिय शासक थे ।

Antim Mughal Samrat kaun tha

प्रश्न:-भारत का अंतिम मुग़ल सम्राट कौन था?

उत्तर:-बहादुरशाह द्वितीय जफ़र

प्रश्न:-अंग्रेजी संरक्षण प्राप्त करने वाला प्रथम मुग़ल बादशाह कौन था?

उत्तर:-अकबर द्वितीय था ।

प्रश्न:- बहादुरशाह द्वितीय किस नाम से शायरी करते थे?

उत्तर:- बहादुरशाह द्वितीय ‘जफर’ उपनाम से शायरी करते थे ।

प्रश्न:- बहादुरशाह द्वितीय की मृत्यु कब हुई थी?

उत्तर:- बहादुरशाह द्वितीय की मृत्यु 1862 ईस्वी में हुई थी ।

प्रश्न:- बहादुरशाह द्वितीय को कहाँ निर्वासित किया गया था?

उत्तर:- बहादुरशाह द्वितीय को रंगून निर्वासित किया गया था ।

प्रश्न:-मुग़ल काल में सैय्यद बंधु ‘शासक निर्माता के नाम से जाने जाते थे । इन्होंने कितने शहजादों को बनाया था ।

उत्तर:-इन्होंने कुल छः शहजादों को बनाया था-रफीउदरजात, रफीउददुौला, नेक्सीयर, फर्रूखसियर,मुहमद इब्राहीम, मुहम्मदशाह ।

प्रश्न:-किस मुग़ल सम्राट के काल में दिल्ली पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया?

उत्तर:-शाहआलम द्वितीय के काल में।

प्रश्न:-किस मुग़ल शासक के काल में नादिरशाह का आक्रमण हुआ था?

उत्तर:-मुहम्मदशाह के काल में नादिरशाह का आक्रमण हुआ था?

प्रश्न:-कौन मुग़ल शासक लाल कुवर के प्रेम जाल में पड़ा था?

उत्तर:-जहांदर शाह

प्रश्न:-मुग़ल साम्राज्य के पतन के बारे में किसने कहा था की ‘जब स्वर्ण को ही जंग लग गया तो लोहा क्या करेगा ।“

उत्तर:-यदुनाथ सरकार ने कहा था ।

प्रश्न:-किस मुग़ल शासक के काल में पानीपत का तृतीय युद्ध हुआ था?

उत्तर:-शाहआलम द्वितीय के काल में ।

प्रश्न:-कौन मुग़ल शासक ‘रंगीला’ के नाम से प्रसिद्ध था?

उत्तर:-मुहम्मदशाह

प्रश्न:-कौन मुग़ल शासक ‘घृणित कायर’ के नाम से प्रसिद्ध था?

उत्तर:-फर्रूखशियर था ।

प्रश्न:-किस मुग़ल शासक के काल में ‘राजमाता उधमबाई’ का प्रशासनिक कार्यों में अत्यधिक रुचि था?

उत्तर:-अहमदशाह के काल में ।

प्रश्न:-कौन मुग़ल शासक ‘लम्पट मूर्ख’ के नाम से मशहूर था?

उत्तर:-जहांदरशाह लम्पट मूर्ख के नाम से मशहूर था ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Bharat ka antim Mughal samrat kaun tha । मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Bharat ka antim Mughal samrat kaun tha

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।  Bharat ka antim Mughal samrat kaun tha

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।

 Bharat ka antim Mughal samrat kaun tha हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि ।आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Bharat ka antim Mughal samrat kaun tha

Leave a Comment

error: Content is protected !!