Prarup Samiti ke Adhyaksh Kaun the?

Prarup Samiti ke Adhyaksh Kaun the?

साथियों आज हम प्रारूप समिति के बारे में विस्तार से जानेंगे की प्रारूप समिति का अर्थ क्या है, प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे, संविधान सभा की प्रारूप समिति के प्रमुख कौन थे, प्रारूप समिति का गठन कब हुआ था, प्रारूप समिति के कुल कितने अध्यक्ष थे और प्रारूप समिति के सदस्यों का योगदान क्या था?

संविधान सभा की प्रथम बैठक 01-12-1946 ईस्वी में नई दिल्ली के संविधान हाल में हुआ था । संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष सच्चिदानंद को बनाया गया लेकिन 11 दिसंबर 1946 ईस्वी को डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद को संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष बनाया गया । Prarup Samiti ke Adhyaksh Kaun the

प्रारूप समिति का गठन कब हुआ था?

03 जून 1947 ईस्वी को माउंटबेटन घोषणा से यह बात तो स्पष्ट हो गया की अब भारत का विभाजन हो ही जाएगा, अतः संविधान सभा का पुनर्गठन किया गया।  पुनरगठित संविधान सभा के सदस्यों की संख्या 324 निश्चित किया गया । इसके अलावा विभिन्न प्रांतों एवं देशी रियासतों के प्रतिनिधियों का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से विधान सभा के सदस्यों द्वारा किया जाना निश्चित किया गया । Prarup Samiti ke Adhyaksh Kaun the

इसके लिय संविधान सभा के राजनैतिक सलाहकार वी एन राव के द्वारा तैयार किए गए संविधान के प्रारूप पर विचार विमर्श करने के लिए ही संविधान सभा के द्वरा 29 अगस्त 1947 ईस्वी को एक संकल्प पारित करके प्रारूप समिति का गठन किया गया । इसके अध्यक्ष के रूप में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को चुना गया था।

प्रारूप समिति का अर्थ

प्रारूप का शाब्दिक अर्थ होता है मसौदा, प्रालेख या पूर्वगामी रूप। अतः संविधान के प्रारूप पर विचार विमर्श करने के लिए ही संविधान सभा के द्वारा 29 अगस्त 1947 ईस्वी को एक संकल्प पारित किया गया और इस रूप में एक समिति का गठन किया गया जिसे प्रारूप समिति कहा गया । इसके अध्यक्ष के रूप में भीमराव अंबेडकर को चुना गया । Prarup Samiti ke Adhyaksh Kaun the

प्रारूप समिति के सदस्य कितने थे?

  1. प्रारूप समिति के सात सदस्य थे ।
  2. एन जी अयांगर(एन गोपाल स्वामी अयांगर)
  3. बी एल मित्रा(इनके स्थान पर ए एम माधवन को नियुक्त किया गया)
  4. के एम मुंशी
  5. कृष्णा स्वामी अयांगर
  6. सैयद मुहम्मद सदुल्लाह
  7. डी पी खेतान(इनकी मृत्यु के स्थान पर टी टी कृषणामचारी को सदस्य बनाया गया)

प्रारूप समिति के कुल कितने अध्यक्ष थे?

आपको बता दें की प्रारूप समिति के एक ही अध्ययक्ष डॉक्टर भीम राव अंबेडकर थे इनके अलावा और 6 सदस्य थे जिनका नाम ऊपर दिया गया है ।

प्रारूप समिति ने अपनी रिपोर्ट कब प्रस्तुत किया?

प्रारूप समिति ने संविधान के प्रारूप पर विचार-विमर्श करने के बाद अपनी रिपोर्ट 21 फरवरी 1948 ईस्वी को संविधान सभा को पेश कर दिया ।

संविधान सभा के प्रत्येक सदस्यों का चुनाव 10 लाख की जनसंख्या के आधार पर किया गया था ।

इस विषय के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्रश्नो का अभ्यास कर सकते हैं। यहाँ पर कुछ विशेष प्रकार के परीक्षा उपयोगी प्रश्न और उसके उत्तर दिए गए हैं आप इसका अभ्यास जरूर करें।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि इब्राहीम लोदी कौन था और इसने कौनसे कार्य किए थे । Prarup Samiti ke Adhyaksh Kaun the

मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Prarup Samiti ke Adhyaksh Kaun the

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।  हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Prarup Samiti ke Adhyaksh Kaun the

1 thought on “Prarup Samiti ke Adhyaksh Kaun the?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!