Champa kahan Sthit hai को अन्य किन नामों से जाना जाता था और व्यापार की क्या विशेषता थी?

Champa kahan Sthit hai यह एक महत्वपूर्ण विषय है । आज हम जानेंगे की चम्पा किस राज्य में स्थित है? चम्पा का वर्तमान नाम क्या है? चम्पा किसकी राजधानी है? कौन सा देश पूर्व में चम्पा कहलाता था? चम्पा से क्या आशय है? चम्पा क्यों प्रसिद्ध है?

Champa kahan Sthit hai

Champa kahan Sthit hai-चम्पा भागलपुर जिले में स्थित है । यह मुख्य रूप से बिहार में पड़ता है । यह बिहार के मैदानी क्षेत्र का आखिरी सिरा और बिहार-झारखंड के कैमूर पहाड़ी का मिलन स्थल है । महाजनपद युग मे देखा जाए तो यह अंग महाजनपद की राजधानी हुआ करती थी ।

चम्पा किसकी राजधानी है?

अर्थात यह उत्तरी बिहार के भागलपुर और मुंगेर जिला के अंग महाजनपद में आता था । चम्पा अंग महनजपद की राजधानी थी ।

कौन सा देश पूर्व में चम्पा कहलाता था?

Champa kahan Sthit hai -वियतनाम देश पूर्व में चम्पा कहलाता था । अर्थात वियतनाम का पुराना नाम चम्पा था । यहाँ के लोग चाम कहलाते थे । यह शूरवीर कर्ण की राजधानी थी ।

चम्पा क्यों प्रसिद्ध है?

चम्पा की प्रसिद्धि कई रूपों में थी । अर्थात हम कह सकते हैं की चम्पा इतिहास प्रसिद्ध तो था ही साथ ही व्यापारिक दृष्टिकोण से भी प्रसिद्ध था । तो चलिए एक एक करके देखते हैं की चम्पा किन किन बातों को लेकर प्रसिद्ध हुआ करता था ।

व्यापारिक दृष्टिकोण से

प्राचीन समय में-हाथीदांत & शीशे के शिल्प आदि सामानों के लिए प्रसिद्ध था ।
विकसित शिल्प-व्यापारिक नगरी के लिए प्रसिद्ध था ।
शुंगकालीन मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध था ।
कौशेय या रेशम का सुंदर कपड़ा बनता था ।
भारत के दक्षिण-पूर्व एशिया से व्यापार चम्पा के माध्यम से हुआ करता था ।
साहित्य में चम्पा का कुणीक अजातशत्रु के की राजधानी के रूप में वर्णित है ।

चम्पा के अन्य नाम

Champa kahan Sthit hai आपको बताते चलें की अंग को प्राचीन समय में “चम्पापूरी”, “चम्पा मालिनी”, “कला मालिनी” & “मलिनी” आदि नामों से पुकारा जाता था ।

यहाँ पर एक बात और जान लें की अथर्ववेद में अंग महाजनपद को अपवित्र माना गया है । इसके साथ ही कर्ण पर्व में भी अंग को पत्नी और बच्चों के बेचे जाने के स्थान के बारे में जिक्र हुआ है । जबकि महाभारत में इसको एक तीर्थ के रूप में माना गया है । जबकि विष्णु पुराण में जिक्र है की पृथुलाक्ष के पुत्र चंप ने इस नगरी को बसाया था ।

Champa kahan Sthit hai इस तरह आज के लेख में हमने आप लोगों को चम्पा के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है । आज आपने जाना की चम्पा कहाँ है, उसकी क्या विशेषता है और उसको अन्य किन नामों से जाना जाता है ।

Baksar ka yudh kab huaClick Here
Plasi ka yudh kab huaClick Here
soviyat sangh ka vighatan kab hua tha Click Here
Bihar ke pratham mukhyamantri kaun the Click Here
Shahi Neusena Vidroh Click Here

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि “Champa kahan Sthit hai” के लिए क्या पूरा विवरण है? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment

error: Content is protected !!