Army Women Military Police Bharti 2021

Army Women Military Police Bharti 2021 बनाएं अपना उज्ज्वल भविष्य!

Army Women Military Police Bharti 2021 हेतु विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगा है । विभाग द्वारा यह आवेदन महिला पुलिस पद के लिए मांगा गया है । आपको बता दें की भारतीय सेना में सिर्फ महिला वर्ग भर्ती के लिए Notification जारी किया है ।

आर्मी की तैयारी कर रहे यह सभी बेरोजगार महिला वर्ग के लिए बहुत ही शानदार मौका है । सभी आवेदनकर्ता से निवेदन है की इस भर्ती से संबंधित सभी प्रकार के सटीक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति को एक बार जरूर पढ़ें अप्लाइ करने से पहले –

Army Women Military Police Bharti 2021Application Date

Army Women Military Police Bharti 2021 द्वारा जारी महिला वर्ग के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आपको इसका आवेदन ऑनलाइन करना है । इसका पूरा विवरण पूरा देखें

Department NameIndian Army
Post NameFemale Police Post
Total Post100 Post
For WhomOnly Female
Application Starting Date06 June 2021
Application Closing Date20 जून 2021

Army Women Military Police Bharti 2021Education Qualification

Army Women Military Police Bharti 2021 के लिए जो आवेदन मांगा गया है उसके लिए विभाग ने कुछ इस प्रकार से शैक्षिक योग्यता की मांग किया है-आवेदक कम से कम 10 वीं पास हो और उसके 10 वीं में 45% मार्क्स हो और हर विषय में 33% से कम न हो । शैक्षिक योग्यता और अनुभव से संबंधीत और अधिक जानकारी के लिए कृपया विभाग द्वारा जारी अधिसूचना को जरूर पढ़ लें

10th Passed
आवेदक कम से कम 45% अंकों के साथ 10 वीं पास हो!
Height 152 cm
Weight According to Height
Running 1.6 Km in 7.3 Mnt.(Ground-I) & 1.6 Km in 08 Min. (Ground-I)
Long Jump10 Feet (Needed to Qualify)
High Jump03 Feet (Needed to Qualify)

Army Women Military Police Bharti 2021

Age Limit

Army Women Military Police Bharti 2021:- के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार न्यूनतम उम्र सीमा 17.50 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष होना चाहिए। आपको बता दें की आयु की गणना 01 October 2000 से लेकर 01 April 2004 को आधार मानकर किया गया है । अतः इस समय सीमा में जन्में आवेदन करता ही अप्लाइ कर सकते हैं । इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के लिए कृपया आप विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति जरूर पढे लें ।

आवेदक की आयु न्यूनतम 17.50 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष
आयु की गणना 01 October 2000 से लेकर 01 April 2004 को आधार मानकर किया गया है ।

Army Women Military Police Bharti 2021

Application Fees

Army Women Military Police Bharti 2021 के लिए आवेदन फीस निर्धारित नहीं है । अर्थात कोई फीस नहीं है । इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के लिए कृपया आप विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति जरूर पढे लें ।

Army Women Military Police Bharti 2021

Salary

आर्मी वुमन मिलिट्री पुलिस भर्ती 2021 के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में वेतनमान से संबंधित पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है । कृपया आप उसके लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति जरूर पढ़ लें।

Army Women Military Police Bharti 2021

Selection Process

आर्मी वुमेन मिलिट्री पुलिस भर्ती 2021 के लिए विभाग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार कराया जाएगा। इसमें शैक्षणिक योग्यता को आधार मानकर किया जाएगा । जिन उम्मीदवारों की शॉर्ट लिस्टिंग होगी उनका एक रिटेन टेस्ट होगा । इसके बाद उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट भी होगा । इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के लिए कृपया आप विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति जरूर पढे लें ।

Army Women Military Police Bharti 2021

How to apply

आपको बता दें की इस भर्ती के लिए आवेदन अनलाइन ही स्वीकृत होंगे । आपको सबसे पहले “Join Indian Army के ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करना है । इसका लिंक है-https://joinindianarmy.nic.in/

इसके बाद नीचे दाहिने साइड में आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा “Officer Entry Apply/Login” इस पर आपको क्लिक कर देना है और आगे बढ़ जाना है । इसके बाद आपको “Registration” पर क्लिक कर देंना है ।

इसके बाद अधिसूचना में बताए गए नियमों के अनुसार अप्लाइ करते जाएं । इसके बाद आप आयोग द्वारा दिए गए ऑनलाइन अप्लाइ कैसे करें इस निर्देश को भी एक बार जरूर पढ़ें।

इसमें विस्तार से समझाया गया है की आप कैसे अप्लाइ करना है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास ईमेल आईडी और फोन नंबर जरूर होना चाहिए और आवश्यक डॉक्युमेंट्स भी।

सभी कॉलम को ध्यान से भरने के बाद आप एक बार भरे गए फॉर्म को जरूर चेक करलें । भविष्य में किसी भी प्रकार के ट्रैकिंग के लिए फॉर्म का प्रिन्ट भी रख लें ।

आयोग द्वारा दिए गए सभी इन्स्ट्रक्शन को ध्यान से पालन करें ।इस फॉर्म को 06 मई से 04 जून के बीच में जरूर अप्लाइ करें। –

DetailsClick Here
Official WebsiteClick Here
Apply Online Click Here
NotificationClick Here
Apply Online From 06 June

FAQs

प्रश्न:-आर्मी वुमेन मिलिट्री पुलिस भर्ती 2021 के लिए कुल कितने पद हैं?

उत्तर:-आर्मी वुमेन मिलिट्री पुलिस भर्ती 2021 के लिए विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 100 पद महिला वर्ग के अभ्यर्थी के लिए रिक्त है।

प्रश्न:-आर्मी वुमेन मिलिट्री पुलिस भर्ती 2021 के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

उत्तर:-आर्मी वुमेन मिलिट्री पुलिस भर्ती 2021 महिला आवेदक 45% अंकों के साथ 10 वीं उत्तीर्ण हो ।

प्रश्न:-Army Women Military Police Bharti 2021 के लिए age limit क्या है?

उत्तर:-Army Women Military Police Bharti 2021 के लिए न्यूनतम 17.50 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष ।

प्रश्न:-Army Women Military Police Bharti 2021 के लिए आवेदन फीस कितना है?

उत्तर:-आर्मी वुमेन मिलिट्री पुलिस भर्ती 2021 के लिए कोई फीस नहीं है ।

प्रश्न:-आर्मी वुमेन मिलिट्री पुलिस भर्ती 2021 के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर:-Army Women Military Police Bharti 2021 के लिए आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि 06 June 2021 से और अंतिम तिथि 20 जून 2021 है ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Army Women Military Police Bharti 2021 पूरा विवरण क्या है? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Army Women Military Police Bharti 2021

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Army Women Military Police Bharti 2021

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Army Women Military Police Bharti 2021

Leave a Comment

error: Content is protected !!