What is Method of NDA Selection Process in Hindi 2022:-Follow Step by Step

NDA Selection Process: -साथियों आज हमन जानेंगे की UPSC-NDA Selection Process के बारे में। हर एक विद्यार्थी के लिए यह बहुत ही जरुरी है की जब यदि एनडीए के तयारी के लिए मन बना लिया है तो आखिर उसका सेलेक्शन कैसे होता है उसका क्या प्रोसेस है आदि के बारे में जानकारी ले।

NDA क्या होता है?

NDA Selection Process: -राष्ट्रिय अकादमी भारत की प्रमुख तीन सेनाओं अर्थात थल सेना, जल सेना और वायु सेना आदि पदों के लिए भर्ती हेतु एक तरह से संयुक्त सेना अकादमी है। NDA परीक्षा का आयोजन UPSC अर्थात संघ लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार होता है। जब विधार्थी परीक्षा पास कर लेता है तो उसे आर्मी, नैवी, एयर फोर्स जैसे विभाग में जाने का मौका दिया जाता है।

NDA Selection Process

NDA Selection Process: -संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), NDA की परीक्षा साल में दो बार आयोजित करता है। UPSC, NDA व NA की परीक्षा उम्मीदवारों को आर्मी, नैवी, एयर फोर्स में भर्ती करने के लिए करता है।

NDA Selection Process: -NDA सिलेक्शन प्रोसेस

NDA Selection Process: -राष्ट्रिय अकादमी के सिलेक्शन प्रोसेस में दो स्टेज होते हैं। इसमें प्रथम लिखित परीक्षा और दूसरा इंटरव्यू। आपको बताते चलें की एनडीए २०२२ की लिखित परीक्षा का आयोजन अप्रैल २०२२ में किया जायेगा।

एनडीए सिलेक्शन प्रोसेस 2022-

NDA सिलेक्शन प्रोसेस में निम्न स्टेज होती है।

  • लिखित परीक्षा
  • SSB इंटरव्यू

NDA Selection Process in Hindi: -लिखित परीक्षा –

लिखित परीक्षा

NDA Selection Process in Hindi: -लिखित परीक्षा इसका प्रथम स्टेज होता है जिसमें ९०० अंकों की परीक्षा होती है। इसके दो भाग हैं प्रथम भाग में मैथ आता है और दूसरे भाग में जनरल एबिलिटी के प्रश्न पूछे जाते हैं और इसकी समय सीमा १८० मिनट का होता है। ये सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं। इसके लिए न्यूनतम योग्यता तय की जाती है। जब अभ्यर्थी पास कर जाता है तो उसको सक्ष्तात्कार के लिए आमंत्रित किया जाता है।

NDA Selection Process in Hindi: -इंटरव्यू -SSB 

NDA Selection Process in Hindi: -इंटरव्यू अर्थात SSB के लिए उम्मीदवारों को तभी बुलाया जाता है जब वे प्रथम स्टेज को पास कर जाते हैं तो सेकेण्ड स्टेज के लिए बुलाया जाता है। यह एक कौशल परीक्षण होता है। साथियों लिखित परीक्षा अथवा इंटरव्यू से सम्बंधित किसी भी जानकारी हेतु आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं जहाँ आपको समय समय पर हर तरह की जानकारी उपलब्ध होती रहती है।

NDA Selection Process in Hindi: -एसबी इंटरव्यू में 2 चरण शामिल हैं जो इस प्रकार है-

NDA Selection Process in Hindi: -SSB-Interview

SSB-Interview में दो चरण मुख्य रूप से शामिल होते हैं जो कुछ इस प्रकार से है-

चरण 1 ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग:  साक्षात्कार प्रक्रिया के प्रथम चरण में निम्न स्टेप का पालन किया जाता है-

  • ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग या OIR टेस्ट
  • चित्र, धारणा और विवरण परीक्षण या पीपी और डीटी

NDA Selection Process in Hindi: -चरण 2 एसबी इंटरव्यू

 उम्मीदवारों का मूल्यांकन साक्षात्कार इसमें भाग लिए हुए सभी उम्मीदवारों का मूल्यांकन  अधिकारी (आईओ), समूह परीक्षण अधिकारी (जीटीओ) और मनोवैज्ञानिक द्वारा सम्पनन्न किया जाएगा। SSB-Interview प्रक्रिया के दूसरे Step की अवधि सबसे लंबी होती है। इसमें कुछ समय लग जाता है।

जब इंटरव्यू  पूरा हो जाता है तो उसके बाद चयनित छात्रों का लिस्ट जारी किया जाता है।  एनडीए में चयन होने के बाद तीन साल की ट्रेनिंग होती है और जब आपका एनडीए  में चयन हो जाता है तो आपकी ट्रेनिंग ३ वर्षों तक चलती है। फिर चयनित अभ्यर्थी कैडेट थल सेना, जल सेना और वायु सेना के लिए स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग के लिए बनी एकेडमी में भेजे जाते हैं।

एनडीए अंतिम चयन प्रक्रिया-

NDA Selection Process in Hindi: –NDA भर्ती हेतु सेना / नौसेना / नौसेना अकादमी और वायु सेना के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और SSB इंटरव्यू में अलग से कटऑफ अंक सुरक्षित करना पड़ेगा।

वायु सेना हेतु उम्मीदवारों को कम्प्यूटरीकृत पायलट सेलेक्शन प्रोसेस हेतु अलग से अर्हता प्राप्त करना पड़ेगा।

Top Five Important Gyan only for You

Nal Damayanti ki KathaClick Here
BaijnathClick Here
Somnath JyotirlingaClick Here
Tulsi ka murjhaya PaudhaClick Here
CharnaMrit ka MahatvaClick Here
Ashok Sundari Click Here
RishyasringaClick Here

NDA Selection Process in Hindi 2022

प्रश्न:-NDA Full form क्या होता है?

उत्तर:-NDA का Full form-National Defense Academy होता है। 

प्रश्न:-NDA किस आयोग द्वारा सम्पनन्न होता है?

उत्तर:-NDA का एग्जाम संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कराया जाता है ।

प्रश्न:-क्या NDA में नेगेटिव मार्किंग होती है?

उत्तर:-जी हाँ! NDA में नेगेटिव मार्किंग होती है!

प्रश्न:-NDA में सिलेक्शन कैसे होता है?

उत्तर:-इसकी परीक्षा यूपीएससी वर्ष में दो बार आयोजित करती है । एनडीए में भाग लेने वाले विद्यार्थी को एक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों ही पास करना होता है ।

प्रश्न:-एनडीए में सिलेक्शन होने के बाद क्या होता है?

उत्तर:-जब आपका सिलेक्शन हो जाता है तो तीन वर्षीय ट्रेनिंग होती है फिर candidate के केडर के अनुसार थल सेना, वायु सेना और जल सेना में विभिन्न पद प्रदान किया जाता है ।

प्रश्न:-एनडीए में लड़कियों की उम्र कितनी होती है?

उत्तर:- एनडीए में लड़कियों की उम्र 19 वर्ष से 21 वर्ष निर्धारित होती है?

Leave a Comment

error: Content is protected !!