Why Need of SSC CHSL Selection Process in Hindi 2022-Awareness is Must?

SSC CHSL Selection Process in Hindi 2022:-साथियों आज के इस लेख में हम आपके लिए एक बेहतरीन लेख लेकर आये हैं जिसका विषय है SSC CHSL चयन प्रक्रिया 2022. अगर आप एसएससी की तयारी कर रहे हैं और इसके भर्ती से सम्बन्धित प्रश्नों की तलाश में है  तो ये लेख वाकई आप लोगों के लिए कारगर साबित होने वाला हैं क्योंकि हम आप लोगों के इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

SSC CHSL Selection Process in Hindi 2022:-आज हम जानेंगे SSC, SSC CHSL 2022 की चयन प्रक्रिया जिसके अंतर्गत लोअर डिवीजनल क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), पोस्टल असिस्टेंट (PA) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA), और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) आदि पदों पर नियुक्तियां की जाती हैं।

SSC CH

SSC CHSL Selection Process in Hindi:-आप यहाँ अच्छी तरह से समझ लें की जब आप टीयर १ को पास कर जाते हैं तो उसके बाद आप टियर २ के लिए पात्र होते हैं, और टियर २ पास  करने वाले छात्र टियर ३ के लिए पात्र होते हैं।

इसमें एक अंतर को समझना जरूरी है की स्टेप एक और दो सभी पदों के लिए समान होता है लेकिन टियर ३ के लिए अलग होता है।

Bihar Vikas Bharti

SSC CHSL Selection Process in Hindi

TierTypeMode
Tier-1Stage 1 – Objective Type (Computer Based Examination)Computer-Based (online)
Tier-2Stage 2 – Descriptive PaperPen and Paper mode
Tier-3Stage 3 – Typing Test/ Skill Test Typing Test for LDC/ JSA & PA/ SA Skill Test for DEOWherever Applicable

SSC CHSL Selection Process in Hindi:- चयन प्रक्रिया 2022: टियर I परीक्षा पैटर्न

SSC CHSL Selection Process in Hindi:-SSC CHSL टियर 1 साथियों ये आपके लिए पहला कदम है जिसमें १०० प्रश्न होते हैं जिसमें लाखों में प्रतिस्पर्धी मौजूद होते हैं और यह सभी पदों हेतु सामान्य एग्जाम होता है। इसके लिए २०० अंकों का बहुविकल्पीय प्रश्न होता है और कम्प्यूटर बेस होता है। लेकिन यहाँ पर आप एक बात का ध्यान रखें की इसमें नकारात्मक अंक काटे जाते हैं।  गलत उत्तर होने पर 0. ५ अंक काट लिए जाते हैं।  सामन्य उम्मीदवारों के लिए ६० मिनट और दृष्टिबाधित उम्मीदवारों के लिये ८० मिनट का समय सीमा निर्धारित किया गया है।

Rajasthan LSA Pashudhan Sahayak Bharti 2021
Rajasthan Librarian Bharti 2021

SSC CHSL Selection Process

SubjectQuestionsMarks
General Intelligence2550
English Language2550
Quantitative Aptitude2550
General Awareness / General Knowledge2550
Total100200

SSC CHSL Selection Process:-SSC CHSL चयन प्रक्रिया 2022: टियर II परीक्षा पैटर्न

जब आप टियर १ को पास कर जाते हैं तो टीयर २ के लिए आपको आमंत्रित किया जाता है।  यह एक बारणात्मक प्रकृति का पेपर होता है। इसमें आपको २००-२५० अंको का निबंध लिखना होता है  और 150-200 शब्दों का एक पत्र/आवेदन भी। टियर II परीक्षा 1 घंटे के लिए अधिकतम 100 अंक शामिल है। टियर -2 में न्यूनतम योग्यता अंक 33% होता है और यह अंतिम मेरिट सूची करने के लिए माना जाता है। टियर 2 में न्यूनतम अर्हक अंक 33 प्रतिशत शामिल होता है।

TopicLanguageTime DurationMaximum MarksMode
Essay and Letter or ApplicationEnglish / Hindi60 minutes100Pen and Paper mode

SSC CHSL Selection Process:-SSC CHSL चयन प्रक्रिया 2022: टियर III परीक्षा पैटर्न

SSC CHSL 2021-22 टियर ३ एक तरह से स्किल/टाइपिंग टेस्ट होता है जो क्वालीफाई प्रकृति का होता है। इस स्टेप में अंतिम योग्यता टियर १ और टियर २ में प्राप्त हुए कुल अंको के आधार पर ही निर्धारित होता है। इस टियर में उम्मीदवारों के व्यावहारिक कौशल ज्ञान का परीक्षण किया जाता है जिसमें टाइपिंग टेस्ट होता है।

TestCriteria
Typing Test (LDC/ JSA & PA/ SA)English Medium35 words/minute
Hindi Medium30 words/minute
Skill Test (DEO) a sheet containing 2000-2200 strokes would be offeredThe candidates are required to enter it on a computer at a speed of 8, 000 key depressions an hour.

FAQs:-SSC CHSL Selection Process

प्रश्न:- SSC CHSL 2022 हेतु सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

उत्तर:-SSC CHSL 2022  सिलेक्शन प्रोसेस हेतु कुल  तीन चरण शामिल होता है जिसमें टियर I, टियर 2 और टियर 3 है।

प्रश्न:-SSC CHSL 2022 परीक्षा में क्या नेगटिव मार्किंग होता है?

उत्तर:-हां,  इसमें गलत उत्तर देने पर आपके सही उत्तर से नंबर काट लिये जायेंगे।

प्रश्न:-SSC CHSL टियर III एग्जाम  क्या है?

उत्तर:-SSC CHSL टियर III परीक्षा एक स्किल/टाईपिंग टेस्ट है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!