Bharat HP Indane gas subsidy kaise check kare

Bharat HP Indane gas subsidy kaise check kare

बहुत लोगों के मन में यह प्रश्न हमेशा परेशान करता है की हमारे खाते में सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी आ रही है या नहीं । हम तो सिलेंडर का पूरा पैसा चुकता कर रहे हैं लेकिन सब्सिडि का पैसे कब और कैसे आ रहा है इस बात से बहुत लोग अनजान रहते हैं । सब्सिडी का यह पैसा औटोमेटिक आपके खाते में चला जाता है लेकिन कभी कभी नहीं भी आता है ।

क्या आपके मन में भी इस तरह की उलझन बनी है की Bharat HP Indane gas subsidy kaise chek kare और सब्सिडी का पैसा आपके खाते में आ रहा है अथवा नहीं तो चलिए इस लेख के माध्यम से कुछ आसान तरीकों से सीखते हैं की कैसे हम चेक करें की Indane Gas Subsidy check status online

Indane Gas subsidy check status online

आज हम सीखेंगे की अपने मोबाईल से गैस सब्सिडी कैसे चेक करें । गैस सब्सिडी नहीं आ रही तो क्या करें । गैस कनेक्सन आधार से लिंक कैसे करें । गैस सब्सिडी कितना मिलता है और सब्सिडी आपके किस बैंक अकाउंट में आ रही है?

Bharat HP Indane gas subsidy kaise check kare

इसके लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करना होगा । इसका लिंक है- http://mylpg.in/index.aspx अथवा आप नीचे के बटन पर क्लिक करके डायरेक्ट इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर पहुँच जाएंगे ।

जब इसके होम पेज पर पहुंचेंगे तो आपको तीनों कंपनियों के सिलेंडर दिखाई देगा । आपको यहाँ पर ये कन्फर्म करना है की आपका गैस कनेक्सन किस कंपनी से है?

अब आप इनमें से जो आपकी कंपनी है उस पर क्लिक कर दें । जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया विंडो खुल जाएगा ।

आप इसके दाहिने साइड में ऊपर कोने में देखेंगे की दो ऑप्शन दिया है एक तो ‘Sign In’ और ‘Register’ ।

यहाँ पर आपको एक बात का ध्यान रखना है की अगर आपने पहले से रजिस्टर किया है तो आपको लॉगिन करना होगा और नहीं तो आप रजिस्टर करके अपना एक अकाउंट बनाना होगा । Bharat HP Indane gas subsidy kaise check kare

आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जाएगा । आप इसको भर लें और ‘Proceed’ पर क्लिक कर दें । अब आपके रजिस्टर्ड मोबाईल पर एक OTP जाएगी जिसे आप भरके verify कर दें । Bharat HP Indane gas subsidy kaise check kare

इसके बाद आप लॉगिन करके “View Cylinder Booking History” पर क्लिक कर दें । अब आपके सामने गैस कनेक्सन से संबंधित सारी जानकारी खुलके आ जाएगी ।

यहाँ पर आपको पता चलेगा की आपने कब सिलेंडर बुक किया था, कितने रुपये लगे थे बुक करने में कितना पैसा लगा ? कितनी सब्सिडी मिली और आपके किस खाते में ये पैसा आया? ये सब जानकारी आपको मिल जाएगी । Bharat HP Indane gas subsidy kaise check kare

इसके अलावा और अधिक जानकारी लेना है की आपने अभी तक आपने एलपीजी आईडी को अकाउंट से लिंक किया है की नहीं इन सब समस्याओं से निपटने के लिए आप गैस डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर सकते हैं । इसके अलावा आप इसके टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं ।

इसका टोल फ्री नंबर है-18002333555  

गैस कनेक्सन से आधार कार्ड को कैसे लिंक करें?

सबसे पहले आप ये कन्फर्म करें की आपका आधार कार्ड गैस कनेक्सन के साथ लिंक है या नहीं अगर नहीं है तो कृपया आप आपने डिस्ट्रिब्यटर से संपर्क करें और इसको सही करें । Bharat HP Indane gas subsidy kaise check kare

या फिर आप एसएमएस के माध्यम से भी इसको कनेक्ट कर सकते हैं । आप आपने मैसेज बॉक्स में टाइप करें IOC और एजेंसी के टेलीफोन नंबर का STD कोड और ग्राहक संख्या type करें और कस्टमर केयर को सेन्ड करें । जब आपका मोबाईल नंबर रजिस्टर हो जाए तो आप UID<आधार नंबर> type करके एजेंसी के नंबर पर भेज दें इस तरह भी आपका आधार नंबर लिंक हो जाएगा ।

गैस सब्सिडी नहीं आ रही तो क्या करें?

अगर आपका गैस सब्सिडी नहीं आ रहा है तो इसके लिए सबसे पहले आप ये कन्फर्म करें की आपका आधार कार्ड गैस कनेक्सन के साथ लिंक है या नहीं ।

आपको बता दें की जिन परिवारों का सालाना इंकम 10 लाख से ज्यादा है तो सरकार उनको सब्सिडी नहीं प्रवाइड करती है । सभी राज्यों के लिए अलग अलग सब्सिडी निर्धारित है। यह हमेशा कम अधिक होता राहत है । सामान्य तौर पर आप आधार कार्ड को गैस से कनेक्ट करें और आपने डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करके कॉम्प्लैन करें ।

 अपने मोबाईल से गैस सब्सिडी कैसे चेक करें?

इसके लिए हम आपको कुछ स्टेप बता रहें हैं इसको फॉलो करें ।

सबसे पहले आप इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें जिसका लिंक है- http://mylpg.in/index.aspx

जैसे ही आपके सामने होम पेज खुलता है तो आपको अपना 17 अंकों वाला एलपीजी आईडी भरना होगा और इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर डालना होगा । इसके साथ ही आप दिए हुए कैपचा कोड को भर दें । Bharat HP Indane gas subsidy kaise check kare

अब आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी जाएगी जिसको आप भर दें और अगले पेज पर आप अपना ईमेल आईडी डालकर पासवॉर्ड को जेनेरत कर दें ।

अब आपके ईमेल आईडी पर एक लिंक जाएगा जिसपर क्लिक करते ही आपका अकाउंट एक्टीवेट हो जाएगा । इसके बाद आप दोबारा होम पेज पर आकार लॉगिन करें और यदि आपका आधार एलपीजी अकाउंट से लिंक है तो उस पर क्लिक करें । इसके बाद आप “View Cylinder Booking History” पर क्लिक करके अपना पूरा डिटेल्स चेक कर सकते हैं । Bharat HP Indane gas subsidy kaise check kare

Bharat HP Indane gas subsidy kaise check kare-यहाँ चेक करें

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Bharat gas subsidy kaise check kare, HP gas subsidy kaise check kare, Indane gas subsidy kaise check kare । मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Bharat HP Indane gas subsidy kaise check kare

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Bharat HP Indane gas subsidy kaise check kare

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Bharat HP Indane gas subsidy kaise check kare

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Bharat HP Indane gas subsidy kaise check kare

2 thoughts on “Bharat HP Indane gas subsidy kaise check kare”

Leave a Comment

error: Content is protected !!