Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2021

Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2021

Contents hide

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2021: – प्रतिभा को कहीं बांधा नहीं जा सकता है । अगर आपको जिंदगी में कुछ कर गुजरने की इच्छा है तो फिर रास्ते तो अपने आप बन जाते हैं । जिन प्रतिभावान छात्रों को अपने आर्थिक परेशानियों के कारण सुनहरा भविष्य बनाने से वंचित रहना पड़ता है उनके लिए राजस्थान सरकार एक सुनहरा मौका दे रही है । इस योजना का नाम है “मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना” । इस कोचिंग के माध्यम से इच्छुक और प्रतिभावान पात्र छात्र अपने भविष्य का निर्माण करने हेतु कई तरह के प्रोफेशनल कोर्स और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते हैं ।

Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2021 के लिए पात्रता

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शानदार योजना जिनके परिवार की कुल वार्षिक आय 08 लाख से कम हो । इस योजना के अंतर्गत वही छात्र पात्र होंगे । Rajasthan Anuprati Coaching Yojana 2021 के लिए वे छात्र भी इसके लिए पात्र माने जाएंगे जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक के रूप में पे-मेट्रिक्स लेवल-11  का वेतन पा रहे हैं ।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Scheme 2021 के लिए आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के प्रतिभाव छात्र छात्राओ के लिए यह एक अनुपम योजना है जिससे वे अपना भविष्य बना सकें । इससे योजना से सबका साथ सबका विकास होगा । और सबको समान रूप से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा ।

Anuprati Scheme 2021 में कौन सी परीक्षाएं शामिल है?

Rajasthan Mukhyamantri Coaching Yojana 2021 के तहत किसी भी पात्र विद्यार्थियों के लिए सिर्फ एक साल के लिए यह कोचिंग की सुविधा दी जाएगी । इसमें

  1. यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विस सेवा,
  2. आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस अथवा अधीनस्थ संयुक्त सेवा परीक्षा,
  3. सब इन्स्पेक्टर और पूर्व में 3600 ग्रेड पे और प्रेजेंट में पे मेट्रिक्स में पे लेवल-10 तथा
  4. इसके ऊपर की अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए,
  5. REET इग्ज़ैम,
  6. RSSB द्वारा आयोजित इग्ज़ैम जैसे- पटवारी पद, कनिष्ठ सहायक,
  7. पूर्व की ग्रेड पे 2400 तथा वर्तमान में पे लेवेल-5 से ऊपर,
  8. पूर्व की ग्रेड पे 3600 एवं पे लेवल 10 से कम की अन्य एक्जाम ।
  9. इसके अलावा कांस्टेबल परीक्षा,
  10. इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षा
  11. क्लैट परीक्षा

Rajasthan Mukhyamantri Coaching Yojana 2021 के लिए Eligibility Criteria

इस योजना का लाभ प्रदान करने हेतु इस Anuprati Scheme 2021 के लिए विद्यार्थियों की मेरिट बनाई जाएगी जिसमें इनका सेलेक्सन 10th & 12th में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा । इसके लिए सीबीएसई बोर्ड द्वारा प्रदान किए गए प्रतिशत को 0.9 के गुणांक से गुणा किया जाएगा । लेकिन आपको बता दें की RBSC बोर्ड के 10th & 12th  में प्राप्त प्रतिशत को वैसे ही रखे जाने की योजना है । छात्र और छात्राओं के इस चयन प्रक्रिया में लगभग 50% छात्राओं को रखने का भी योजना है ।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Scheme 2021 के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

  1. आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. मूल निवास प्रमाण पत्र
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. कमजोर वर्ग के छात्र के लिए EWS
  6. शपथ पत्र & प्रवेश हेतु सत्यापित प्रमाण पत्र(प्रवेश परीक्षा पास करने & शिक्षण संस्था में प्रवेश लेने हेतु
  7. पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफस मोबाईल नंबर

Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2021 के अन्य लाभ?

इस मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार एक अन्य लाभ यह भी दे रही है की जिन छात्र छात्राओं को अपना घर बार छोड़कर अन्य जगह पर रहकर कोचिंग करना पड़े तो उनको वर्ष में आवास/भोजन हेतु 40000/- रुपये देगी । Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2021

Anuprati Coaching Scheme 2021 का संचालन कौन करेगा? मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना को सही तरीके से संचालन हेतु नोडल विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है जो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग है । यह विभाग मुख्य रूप से कोचिंग संस्थानों और अन्य संस्थानों के इम्प्लॉइमन्ट का काम भी करेगी । Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2021

Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2021 Full Details

योजना पात्रता
योजना का नाम Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana
योजना की अवधि एक वर्ष के लिए
Notification यहाँ क्लिक करें

प्रश्न:-मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना योजना क्या है?

उत्तर:- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आरक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए राजस्थान सरकार एक वर्ष तक निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था किया है ।  

प्रश्न:-Mukhyamantri Anuprati Coaching Scheme 2021 के लिए कौन कौन पात्र है?

उत्तर:-मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए है ।

प्रश्न:-Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2021 में एक परिवार की वार्षिक आय कितना होना चाहिए?

उत्तर:-मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत जिस परिवार की आर्थिक आय प्रतिवर्ष 8 लाख से कम है उसके लिए यह योजना है ।

प्रश्न:-Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2021 में विद्यार्थी को कितने वर्ष तक लाभ मिलेगा?

उत्तर:-मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत पात्र प्रतिभावान छात्र-छात्रा सिर्फ एक वर्ष तक लाभ उठा सकते हैं ।

प्रश्न:-Rajasthan Anuprati Coaching Yojana 2021 के अंतर्गत क्या क्या डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी?

उत्तर:- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत पात्र आवेदक एक पास- आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, कमजोर वर्ग के छात्र के लिए EWS, पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफस, मोबाईल नंबर आदि ।

प्रश्न:-Anuprati Coaching Scheme 2021 के लिए कोचिंग करने हेतु और क्या सुविधा है?

उत्तर:-Anuprati Coaching Scheme 2021 के लिए विद्यार्थी को अगर किसी कारणवश घर छोड़कर बाहर जाना पड़ता है तो सरकार उनको एक वर्ष के लिए भोजन और आवास पर खर्च करने हेतु 40000/- प्रदान करेगी ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2021 क्या है और इसके लिए कौन पात्र है?

मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2021

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2021

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2021

Leave a Comment

error: Content is protected !!