कहीं आप तो इसके शिकार नहीं है जल्दी पता करें Aadhar card par kitne sim hai kaise pata kare

Aadhar card par kitne sim hai kaise pata kare? कहीं आपका तो इसके शिकार नहीं है?

आज के बदलते परिवेश में अपने को हमेशा जागरूक रखें जल्दी पता करें की कहीं आप तो इस समस्या के शिकार नहीं है। वैसे डरने की जरूरत नहीं लेकिन वर्षा होने पर छाता लेना ही पड़ता है । सावधान रहें सतर्क रहें ।

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है! आज हमारे लेख का विषय है -आपके आधार कार्ड पर कितने सिम ऐक्टिव है(How many sim active on my aadhar card, आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करें? आज के तारीख में बड़े पैमाने पर हो रहे दुरुपयोग को जानने के लिए यह लेख आप लोगों के लिए मददगार हो सकता है ।

आपको यह जरूर पता होना चाहिए की मेरे आधार कार्ड पर आखिर में कितने सिम ऐक्टिव हैं । होता क्या है की हम लोग अपने आईडी प्रूफ के रूप में अपने आधार कार्ड को जगह जगह यूज करते रहते हैं लेकिन फ्रॉड करने वाले तो अपना काम कर ही जाते हैं । हमें अपनी सिक्युरिटी के लिए यह जानकारी जरूर हासिल कर लेना चाहिए । इसके लिए आधार कार्ड के पोर्टल पर सरकार ने इसको चेक करने के लिए यह सुविधा प्रदान किया है ।

How to check how many SIM registered on my Aadhaar in India

हम आपको बहुत ही आसान तरीके से इस लेख में आपको बताएंगे की आधार कार्ड पर कितने सिम ऐक्टिव हैं । सबसे पहले तो आप UIDAI के आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं । जिसका लिंक है-UIDAI

आप यहाँ ‘My Aadhar’ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें । जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज कुछ इस तरह का खुल के आ जाएगा ।

अब आप “Aadhar Services” के नीच आपक “Aadhar Authentication History” पर क्लिक करें । जब आप इस पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा । कुछ इस तरह से । यहाँ पर पहले कॉलम में अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर डालें उसके बाद नीचे दिए गए सिक्युरिटी कोड डालें फिर उसके बाद “Send OTP” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें । अब आपके Registered मोबाईल नंबर पर एक अस्थायी OTP जाएगी जिसको आप ‘Enter OTP’ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें ।

अब आपके सामने कुछ इस तरह का एक नया पेज खुल जाएगा। यहाँ पर आपको कुछ डिटेल्स डालने होंगे जैसे-

अगर आप अपने आधार कार्ड से लिंक पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप “All” पर क्लिक करना होगा । दूसरे नंबर पर आप कब से कब तक की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, उतने दिन का डेट सिलेक्ट कर लें । हालांकि जब आप डेट सिलेक्ट करते हैं तो एक साल के पहले तक नहीं कर सकते हैं। आज जो तारीख होगी ठीक आज की तारीख से एक साल पहले तक का डेट डाल सकते हैं । इसके बाद तीसरे नंबर के ऑप्शन में 50 सिलेक्ट कर लें । इससे ज्यादा आप सिलेक्ट नहीं कर सकते हैं।

इसके बाद आप OTP वाले ऑप्शन में पहले वाला OTP नंबर डाल दें । और ‘Verify OTP’ पर क्लिक कर दें । अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा । यहाँ पर आपको अपना पूरा डिटेल्स मिल जाएगा ।

जब आपके सामने पूरा डिटेल्स आ जाएगा तो आप पेज पर भी इसको देख सकते हैं या नीचे पेज के ‘Download’ का एक ऑप्शन भी दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे इसमें आपसे एक पासवर्ड पूछेगा जिसे आपको डालना होगा । इसमें पसवॉर्ड होता है आपके नाम के शुरू के चार अक्षर बड़े अक्षरों में और आपका डेट ऑफ बर्थ- उदाहरण के लिए मान लीजिए

आपका नाम है “Ajit Kumar” और आपका डेट ऑफ बर्थ है-1984 तो इसमें आपका पासवर्ड होगा –AJIT1984

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि आधार कार्ड पर कितने सिम ऐक्टिव है कैसे पता करें ? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।Aadhar card par kitne sim hai

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।Aadhar card par kitne sim hai

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Aadhar card par kitne sim hai

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!Aadhar card par kitne sim hai

Leave a Comment

error: Content is protected !!