How can I check how many sims on my name in India

How can I check how many sims on my name in India

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सिरीज में आप सभी का स्वागत है । आज हम आप लोगों के लिए बहुत ही Interesting लेख लेकर आए हैं। आज आप लोग जान पाएंगे की हम कैसे चेक करें की कितने सिम हमारे नाम पर चल रहे हैं। कहीं हमारे आईडी का कोई गलत प्रयोग तो नहीं कर रहा है। कहीं कुछ हमारे नाम का दुरुपयोग तो नहीं हो रहा है । अगर हो रहा है तो हम कैसे इसे आसानी से पता कर सकते हैं ? इसको कैसे रोका जाए ?

आपके आधार कार्ड पर कितने सिम ऐक्टिव हैं इसको आधार की साइट से चेक करने का सबसे बढ़िया तरीका हमने आपको पिछले लेख में बताया है। आप उसको जरूर पढ़ें । लेकिन इसक लिए यह जरूरी है की आपके मोबाईल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक हो । क्योंकि आपके registered मोबाईल नंबर पर इससे संबंधित एक OTP आएगा जिसको कन्फर्म करने के बाद आप सारी जानकारी हासिल कर पाएंगे।

Aadhar Card par kitne sim hai

हम आपको कुछ नीचे जानकारियाँ बता रहे हैं आप उसको एक बार जरूर पढ़ें और सारे स्टेप को फॉलो करें। सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों का कहना है की एक व्यक्ति अधिकतम नौ मोबाईल नंबर ले सकता है अपने नाम पर। लेकिन यह सुविधा और अधिक बढ़ा दिया गया और अब नए जानकारी के मुताबिक आप 18 सिम ले सकते हैं । लेकिन कई बार यह देखा गया है की आपके जानकारी के बिना आपके नाम पर कोई दूसरा सिम कार्ड प्रयोग कर रहा है । ऐसे में धोखा हो सकता है। कहीं आप तो इसके शिकार नहीं है न। अब आप बहुत ही आसान तरीके से इस जानकारी को हासिल कर सकते हैं।

How can I check how many sims on my name in India

आपके नाम पर कितने मोबाईल नंबर ऐक्टिव हैं यह जानने के लिए दूर संचार विभाग ने एक पोर्टल लॉन्च किया है जिसका लिंक है-https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ आप इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करके अपना डिटेल्स चेक कर सके हैं । अगर आपको किसी तरह का संदेह मिलता है तो आप आसानी से ब्लॉक भी कर सकते हैं। यहाँ पर हम आपको पूरा प्रक्रिया बता रहे हैं आप जरूर देखें ।

सबसे पहले आप इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें -https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ । इसके बाद आप अपना मोबाईल नंबर डालें जो रजिस्टर्ड हो।

इसके बाद आप “Request OTP” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर एक OTP जाएगी जिसको आप नीचे ऑप्शन में डाल दें और फिर Validate कर दें।

जैसे ही Validate करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है जिसमें मोबाईल की लिस्ट होती है। कृपया नीचे के स्क्रीन शॉट में देखें। चूंकि इस नंबर पर कोई अन्य नंबर नहीं है अतः यहाँ कोई नंबर नहीं दिख रहा है ।

इसमें जैसे ही लिस्ट आएगा आप चेक करें की कोई मेरा नंबर प्रयोग तो नहीं कर रहा है । अगर आपको कोई शक हो तो आप रिपोर्ट करके नंबर को ब्लॉक करा सकते हैं । अगर आपको लगता है की आपके अलावा आपके नंबर को कोई प्रयोग कर रहा तो आप इसी विभाग के ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से उस नंबर के खिलाफ रिपोर्ट कर सकते हैं । कंपनी उस नंबर को ब्लॉक कर देगी या Deactivate कर देगी । How can I check how many sims on my name in India

तो आपने देखा की किसी आसानी से आप अपने मोबाईल नंबर हो रहे किसी भी फ्रॉडगिरी को रोक सकते हैं और अपने आईडी को सुरक्षित कर सकते हैं ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि आपके आईडी पर कितने सिम ऐक्टिव हैं और उसको कौन प्रयोग कर रहा है? अगर दूसरा कोई कर रहा है तो आप उसको आसानी से रोक सकते हैं । उसके खिलाफ रिपोर्ट कर सकते हैं । How can I check how many sims on my name in India

मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। How can I check how many sims on my name in India

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । How can I check how many sims on my name in India

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!-How can I check how many sims on my name in India

Leave a Comment

error: Content is protected !!