स्मार्ट तरीके से ऑनलाइन E Aadhar card कैसे डाउनलोड करें E Aadhar card Download kaise Kare 2021

E Aadhar card Download In Hindi 2021

स्मार्ट तरीके से ऑनलाइन E Aadhar card कैसे डाउनलोड करें? 

क्या आप ई-आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर सर्च करके पहुंचे हैं । आधार कार्ड की बढ़ती इम्पॉर्टन्स ने इसे और जोरदार बना दिया है और हर एक अपना आधार कार्ड स्मार्ट तरीके से पाना चाहता है । चलिए हम आपको पूरे विस्तार से समझाते हैं की आप ई-आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करेंगे ।आधार कार्ड के जरिए सरकारी और अर्ध सरकारी दोनों ही कामों मे प्रयोग करके सभी प्रकार के योजनाओं से लाभान्वित हो सकते हैं । जल्दी करें !

सौ समस्याओं का एक ही समाधान!

डाउनलोड करें ई-आधार कार्ड-Important Gyan के साथ 

e-aadhar-card-download-in-hindi

क्या आपने आधार कार्ड के लिए अप्लाइ किया है और आपको इसकी हार्ड कॉपी नहीं मिली  है या कहीं आपका आधार कार्ड  खो गया है और इसको लेकर आप परेशान हैं या आपका आधार कार्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके घर नहीं पहुंचा है? सौ समस्याओं का एक सोल्यूशंस! आप परेशान हैं तो फिर आप जल्दी से अपना स्मार्ट फोन उठाईए और हमारे साथ सीखिए की कैसे हम अपना ई आधार कार्ड डाउनलोड करें?  E Aadhar card Download In Hindi

आज के इस दौर में सब चीजें बहुत ही आसान हो गई हैं और उससे भी बड़ी बात है की इंटरनेट की दुनिया ने इसको और आसान कर दिया है । हम लोग आधार कार्ड के लिए किसी भी आधिकारिक सेंटर पर जाकर अप्लाइ तो करवा देते हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या तो यह आती है की ‘आधार कार्ड’ की हार्ड कॉपी जल्दी हमारे घर पहुँचती नहीं है और कभी कभी तो स्पीड पोस्ट से मिलती भी नहीं हैं । ऐसे में क्या करें? या हमारा आधार कार्ड कहीं खो गया है तो ऐसी स्थिति में क्या करें? E Aadhar card Download In Hindi

E Aadhar Card Download

वैसे देखा जाए तो आधार कार्ड के लिए जब आप अप्लाइ करते हैं तो UIDAI के साइट पर verify होने के बाद अंतिम रूप से 15 से 30 दिन का समय लगता है।  जब UIDAI से पूरी तरह से स्वीकृति मिल जाती है तो आप जब चाहें ऑनलाइन आधार कार्ड अपने घर बैठे स्मार्ट फोन के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं या साइबर कैफे से भी डाउनलोड करा सकते हैं । आपको इसके लिए इसके आधिकारिक वेबसाईट पर पहले विज़िट करना होगा ।  E Aadhar card Download In Hindi

E Aadhar Card क्या होता है?

E Aadhar card सामान्य आधार कार्ड की तरह ही होता है लेकिन दोनों में सिर्फ अंतर यह है की E Aadhar card कार्ड, आधार कार्ड का ही एक इलेक्ट्रॉनिक रूप होता है ।यह ऑनलाइन होता है और पासवर्ड से सुरक्षित होता है और यह UIDAI के अधिकारी द्वारा एलेक्ट्रॉनिकी डिजिटल हस्ताक्षरित होता है । इसमें भी आधार कार्ड की तरह ही सारे डिटेल्स दिए रहते हैं जैसे नाम, पिता का नाम,आपका अड्रेस, लिंग, फोटो और आपका यूनिक आधार संख्या इसके अलावा बायोमैट्रिक डाटा । तो आप लोग एकदम कन्फ्यूज़ मत होइए ।  इसको आप ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते हैं । E Aadhar card Download In Hindi

कितने तरीके से E Aadhar Card डाउनलोड कर सकते हैं?

आपको बता दें की E Aadhar card को आप लोग तीन तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं । मैं आप लोगों को एक उदाहरण बता रहा हूँ बाकी के जैसे आधार कार्ड से और वर्चुअल आईडी से अपना same प्रोसेस से डाउनलोड कर सकते हैं । E Aadhar card Download In Hindi

  1. एनरॉलमेंट नंबर से 
  2. आधार कार्ड नंबर से 
  3. वर्चुअल आईडी से 

एनरोलमेंट नंबर से E Aadhar Card डाउनलोड करना

सबसे पहले आप UIAI के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं ।  जब इसका ऑफिसियल वेबसाईट ओपन हो जाता है तो आपको  इसके होम –होम पेज पर My aadhar का एक ऑप्शन दिखाई देगा जब आप इस पर क्लिक कर देते हैं तो कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा । अब आप “डाउनलोड आधार” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें । E Aadhar card Download In Hindi

E Aadhar card Download In Hindi Important Gyan

अब देखिए इस वाले पेज में आपको ऊपर बताए गए तीन ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा-पहले आधार नंबर से, दूसरा एनरोलमेंट नंबर से और वर्चुअल आईडी से । लेकिन आप यहाँ हम बता रहें हैं एनरोलमेंट आईडी से कैसे डाउनलोड करेंगे तो आप सबसे पहले इस ऑप्शन पर click कर दें । E Aadhar card Download In Hindi

E Aadhar card Download In Hindi-Important Gyan important gyan

इसके बाद आपको अपना 14 digit  का Enrollment नंबर मेन्शन करना है और टाइम और डेट इसमें डालना है । फिर आपको पिन कोड,कैपचा कोड डालकर सेन्ड OTP पर क्लिक कर देना है । फिर आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा । इसको भरकर verify कर दें । जब आप verify कर देते हैं तो इसके बाद आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं अपना आधार कार्ड । 

Important Not

इसी प्रकार आपको आधार कार्ड नंबर और वर्चुअल आईडी के द्वारा आप आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं । 

FAQs

प्रश्न:-आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे डोनलोड करें?

उत्तर:-सबसे पहले आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा । इसके बाद आपको होम पेज पर एक ऑप्शन दिखाई देगा “My Aadhar” इस पर आप क्लिक कर दें इसके बाद आपको download aadhar कार्ड लिखा दिखाई देगा जिसपर आप क्लिक करके आगे बढ़ जाएं । इसके बाद अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर डाल दें और सिक्युरिटी कोड को फिल कर दें और फिर आप send OTP पर क्लिक कर दें । इसके बाद आप आसानी से अपना आधार कार्ड download कर पाएंगे ।

प्रश्न:-E आधार कार्ड क्या होता है?

उत्तर:-सामान्य आधार कार्ड की तरह ही होता है लेकिन दोनों में सिर्फ अंतर यह है की E Aadhar card कार्ड, आधार कार्ड का ही एक इलेक्ट्रॉनिक रूप होता है ।यह ऑनलाइन होता है और पासवर्ड से सुरक्षित होता है और यह UIDAI के अधिकारी द्वारा एलेक्ट्रॉनिकी डिजिटल हस्ताक्षरित होता है । इसको आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यह एक मान्य आधार कार्ड होता है ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि कुछ बातों ध्यान रखते हुए आप आसानी से कैसे E Aadhar Card घर बैठे कैसे अपने स्मार्ट फोन से डाउनलोड कर पाएंगे ।

मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। 

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment

error: Content is protected !!