Aadhar card me mobile number update karna in Hindi अब चुकटियों में अपना मोबाईल नंबर अपडेट करें घर बैठे!

Aadhar card me mobile number update karna

क्या आपका मोबाईल नंबर कहीं  खो गया है या आपका नंबर चेंज हो गया है, या बंद हो गया है अथवा आधार में मोबाईल नंबर है ही नहीं  ? आप अपना नंबर आधार कार्ड में अपडेट करवाना चाहते है तो घबराईए मत , हम आपको बताते हैं इसका सोल्यूशंस , आप इस लेख का सहारा लेकर जल्द ही अपना मोबाईल नंबर चेंज करें बहुत ही आसान तरीके से ,वो भी तुरंत 

स्मार्ट लोगों की स्मार्ट सोंच -सही जानकारी समय से समाधान ,आप क्यों होते हैं परेशान !

aadhar-card-me-mobile-number-update-karna-

साथियों  क्या आप अपना मोबाईल नंबर चेंज करवाना चाहते हैं, । तो आप एकदम सही जगह यह लेख पढ़ रहें है । हम आपको बताएंगे की आप कैसे अपना मोबाईल नंबर बहुत ही आसान तरीके से  चेंज कर पाएंगे । थोड़ा अब नियम चेंज हुआ है । इधर उधर ऑनलाइन सर्च करने का अब कोई बहुत ज्यादा फायदा नहीं है-Aadhar card me mobile number update karna

आज के दौर में जितना आधार कार्ड का महत्व बढ़ गया है उतना और किसी भी डॉक्युमेंट्स का महत्व नहीं है। अतः इसके प्रति आप जागरूक होकर इसके सारे अपडेट क्लियर रखें । अगर आप चाहते हैं सरकारी और अर्ध सरकारी सेवाओं का फायदा उठाना तो । इसके बिना आपका कोई काम होने वाला नहीं । आप इधर उधर कहीं  भटके नहीं, सही जानकारी सही समाधान । 

क्या नियम चेंज हुआ है भाई, बताओ तो जरा-साथियों पहले कोई भी सामान्य जन भी UIDAI के साइट पर विज़िट करके अपना मोबाईल नंबर बदल सकता था या अपडेट कर सकता था,लेकिन यह बात अपने दिमाग में रख लें की आज ऐसा कोई नियम नहीं है की आप अपने से इसके आधिकारीक वेबसाईट पर विज़िट करके अपना नंबर बदल लें । अब ये सेवा समाप्त है ।

लेकिन हम आपको एक ट्रिक बताएंगे की आप आधार कार्ड पर अपना नंबर कैसे चेंज कर सकते हैं अगर आप रिस्क लेने को तैयार हैं तो, रिस्क है 50 रुपये का जो अपडेट हो भी सकता है नहीं भी लेकिन आपके पते पर original aadhar कार्ड जरूर पहुँच जाएगा । चलिए पहले ऑफ़लाइन तरीका देखते हैं जो आपके लिए ज्यादा सही और कारगर होगा । Aadhar card me mobile number update karna

सरकार ने आधार कार्ड से जुड़ी सब समस्याओं के समाधान हेतु एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया है आप उसके official website par सबसे पहले विज़िट करें इसका लिंक है-UIDAI

AADHAR CARD में मोबाईल नंबर ऑफ़लाइन कैसे जोड़ें 

अगर आप लोगों को आधार कार्ड में अपना मोबाईल नंबर किसी भी कारण से अपडेट करना है तो आप ऑफ़लाइन करवा सकते हैं । इसके लिए आप सबसे पहले आधार सेवा केंद्र(CSC) जाकर अपना नंबर जोड़वा सकते हैं । Aadhar card me mobile number update karna

आधार सेवा केंद्र जाने से पहले सबसे पहले आप दो काम कर लें एक तो आप ऑनलाइन फोरम डाउनलोड कर लें-आधार करेक्सन फोरम इस लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर लें और जो जरूरी कॉलम है उसको भर लें । इससे आपका समय बचेगा और दूसरा आप ऑनलाइन अपॉइन्ट्मन्ट भी ले लें जिससे आपको लाइन नहीं लगाना पड़े ।

इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक-ऑनलाइन अपॉइन्ट्मन्ट  करके अपॉइन्टमेंट ले सकते हैं या इसके आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करके भी अपॉइन्ट्मन्ट ले सकते हैं । Aadhar card me mobile number update karna

ऑनलाइन अपॉइन्ट्मन्ट लेने के लिए हमें इस पर लेख भी लिखा है जिसका नीचे  लिंक है-उसको जरूर पढ़ें । इसमें हमें आपको विस्तार से बताया है की आप घर बैठ ऑनलाइन अपॉइन्ट्मन्ट कैसे ले सकते हैं । Aadhar card me mobile number update karna

ये अपॉइन्ट्मन्ट आप तभी लें जब जरूरत हो । ये सब आप लोगों के ऊपर है । आप आधार सेवा केंद्र जाएँ और अपने साथ ये डाउनलोडएड फॉर्म भरकर ले जाएं और ऑपरेटर को दे दें । ध्यान रहे आपके पास आधार कार्ड जरूर ले जाएं । इस फॉर्म में वही नंबर डालें जो आपको अपडेट करना है। 

इसके बाद ऑपरेटर आपका पूरा डिटेल्स चेक करके आपका नंबर अपडेट कर देगा और आपको भविष्य में ट्रैक करने के लिए आपको एक एनरोलमेंट नंबर की रशीद दे देगा जिसे आप अपने पास रखे रहें । आपका मोबाईल नंबर अपडेट हुआ है की यह चेक करने के लिए आपको यह लेख पढ़ना चाहिए जिसका लिंक मैंने नीचे दिया है । लेकिन इस प्रोसेस के तीन दिन बाद ही चेक करें

मोबाईल नंबर कितने दिन में अपडेट हो जाता है?

जब आप आधार सेवा केंद्र से अपना मोबाईल नंबर अपडेट करा लेते हैं तो आपको कम से कम दो से तीन दिन तक इंतेजार करना चाहिए और ये आपका नंबर अपडेट हुआ है की नहीं इसके लिए आप ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं । इसका लिंक मैंने ऊपर दे दिया है। Aadhar card me mobile number update karna

मोबाईल नंबर अपडेट कराने के लिए क्या प्रूफ चाहिए?

आप इसके लिए परेशान न हो । मोबाईल नंबर अपडेट कराने के लिए कोई प्रूफ की जरूरत नहीं होती है मित्रों । आप सिर्फ अपना आधार कार्ड और भरा हुआ फॉर्म ही लेकर जाएं । वहाँ पर आपका फिंगर प्रिन्ट ही पर्याप्त है और आधार कार्ड ही आपकी पहचान । 

घर बैठे ऑनलाइन कैसे मोबाईल नंबर अपडेट करें

हालांकि UIDAI के वेबसाईट पर ऐसा कोई ऑप्शन मेन्शन नहीं है की आप घर बैठे ही अपना मोबाईल नंबर आधार कार्ड पर अपडेट कर लें लेकिन एक उपाय जरूर है लेकिन थोड़ा रिस्की भी । वो इस लिए की आपका नंबर अपडेट हो भी सकता है नहीं भी हो सकता है । इसके लिए UIDAI 

साइट पर आपको विज़िट करना है। और होम पेज के “My Aadhar” वाले ऑप्शन में “गेट आधार ” पर कर्सर रखना है ।इसके बाद आपको “ऑर्डर आधार’ पर क्लिक कर देना है  ।  

 

Aadhar card me mobile number update karna
Aadhar card me mobile number update karna

जब आप इस पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आ जाता है । 

 

Aadhar card me mobile number update karna-
Aadhar card me mobile number update karna-

इसमें मांगे गए सारे डीटेल आप भर दें और जो नंबर आपको डालना है वो डाल दें । लेकिन दिए गए कुछ चीजें जरूर पढ़ लें उसके बाद ही पेमेंट करें । 

 

Aadhar card me mobile number update karna---
Aadhar card me mobile number update karna—

जब आप स्योर हो जाएं तो पेमेंट करके आगे बढ़ें । ये सिर्फ एक रास्ता है मंजिल नहीं । आपका पैसा लॉस नहीं होगा आपके अड्रेस पर आपका आधार कार्ड जरूर पहुँच जाएगा । 

Caution 

मैंआप लोगों को यही सलाह दूंगा की कुछ समय निकालें और आधार सेवा केंद्र से ही अपना नंबर अपडेट कराएं । इस ट्रिक के माध्यम से हो भी सकता और नहीं भी । 

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि कुछ बातों ध्यान रखते हुए आप कैसे अपना मोबाईल नंबर आधार कार्ड में चेंज करवा सकते हैं । मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। 

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

आप लोगों को तो यह लेख भी जरूर पढ़ना चाहिए-

FAQ-how to change mobile number in aadhar card

प्रश्न:-अगर मेरे आधार कार्ड में मोबाईल नंबर नहीं है, या मेरा मोबाईल नंबर कहीं गुम हो गया है अथवा मुझे अपना मोबाईल नंबर चेंज करना है तो कैसे करें? 

उत्तर:- इसके लिए सबसे बढ़िया रास्ता है आप एक UIDAI के साइट पर जाएं और एक करेक्शन फॉर्म लेकर और साथ में अपना आधार कार्ड लेकर जन सेवा केंद्र चले जाएं वहाँ पर आपका आधार कार्ड में मोबाईल नंबर चेंज हो जाएगा । 

प्रश्न:- क्या ऑनलाइन डायरेक्ट ऑप्शन है मोबाईल नंबर चेंज करने का ऑप्शन UIDAI के साइट पर?

उत्तर:- नहीं ऐसा कोई रास्ता नहीं है जो आप खुद डायरेक्ट साइट पर विज़िट करके अपना मोबाईल नंबर चेंज कर लें । आप अपना समय न गवाएं और उस समय का प्रयोग आधार सेवा केंद्र जाने में करें । 

प्रश्न:-कसी भी तरह का आधार में करेक्शन कराने में कितना फीस लगता है? 

उत्तर:-आधार कार्ड में किसी तरह का करेक्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए सिर्फ आपको 50 रुपया पे करना है । 

प्रश्न:- आधार सेवा केंद्र से कितने दिन में मोबाईल नंबर अपडेट हो जाता है?

उत्तर:- आधार सेवा केंद्र से दो से तीन दिन में आपका मोबाईल नंबर चेंज जो जाता है । 

Leave a Comment

error: Content is protected !!