Pradhan Mantri Awas Yojana ki list men apna naam kaise dekhe

Pradhan Mantri Awas Yojana ki list men apna naam kaise dekhe

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । आज हम बाते करेंगे प्रधान मंत्री आवास योजना के बारे में । इसमें हम समझेंगे की प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम कैसे देखें । प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की लिस्ट कैसे देखें । प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2020-2021 ।

हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे की प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 में आप अपना नाम कैसे देख पाएंगे । इस पोस्ट के माध्यम से आप प्रधानमंत्री द्वारा जारी आवास योजना की नई लिस्ट 2021 देख पाएंगे ।

देश की बढ़ती हुई जंसख्या के चलते आज की तारीख में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास खुद का मकान नहीं है । वहीं आज भी ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर लोग कृषक हैं और कच्चे मकानों में अपना गुजर बसर करते हैं । अतः हमारे वर्तमान प्रधान मंत्री जी ने इस समस्या से निजात पाने और 2022 तक सबके पास घर हो इसलिए प्रधान मंत्री आवास योजना को पूरे देश भर में लागू करके आम जन को सुख प्रदान किया है ।

इस योजना के तहत जरूरत मंद लोगों को आर्थिक सहायता देकर आवास पक्के मकान बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया है । अब हर घर हो सुंदर और कोई भी किसी प्रकार की ग्लानि न महसूस करे इसी कारण से प्रधानमंत्री जी ने यह पहल किया है ।

हम आपको लिस्ट कैसे चेक करेंगे? इसके बारे में बहुत ही आसान भाषा में बताएंगे । अगर आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है तो आप घबराएं नहीं दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आप शिकायत दर्ज कर दें ।

आपके जानकारी के लिए बता दें की आपको लिस्ट के बारे में ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीकों से पता चल सकता है । ऑफ़लाइन तरीके में आप पंचायत से जुड़े अधिकारियों से भी पता कर सकते हैं क्योंकि इसकी लिस्ट उनके पास होती है।

इसके अलावा आप ऑनलाइन भी पता कर सकते हैं । ऑनलाइन पता करने के लिए आप इस लेख के साथ अंत तक बनें रहें ।

प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम कैसे देखें?

सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा । इसका लिंक है-https://rhreporting.nic.in/

अगर आप इसके ऑफिसियल वेबसाईट के डायरेक्ट उस पेज पर पहुंचना चाहते हैं तो कृपया यहाँ क्लिक करें-PMAY अब आप इसके लिस्ट वाले पेज पर पहुँच जाएंगे । कुछ इस तरह से आपको लिस्ट दिखाई देगा । प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट

आपको बाएं साइड में MIS रिपोर्ट का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर “Selection Filter” लिखा होगा । इसमें सबसे पहले आप अपने State का नाम डालें फिर उसके बाद अपने जिले का नाम डालें । फिर तहसील का नाम डालें । फिर अपने गाँव का नाम डालें । इसके बाद आप वर्ष को सिलेक्ट करें जैसे 2020-2021 । इसके बाद आप योजना का नाम डाल दें और कैपचा कोड भरें । State Name>>>District Name>>>Tahsil Name>>>Village Name>>>Year>>>Yojna Name

जब आप सब भर लेते हैं तो आपके सामने कुछ इस तरह का लिस्ट खुलकर आएगा। लेकिन रुकिए आप जब कैपचा कोड भरते हैं तो उसके नीचे ही डाउनलोड का ऑप्शन होता है एक्सेल और पीडीएफ़ फाइल में डाउनलोड कर लें । Pradhan Mantri Awas Yojana ki list men apna naam kaise dekhe

तो आपने इस तरह से देखा की कितना आसान है प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम सर्च करना। आप अपना नाम भी सर्च कर पाएंगे और अपने पड़ोसी का भी। इस लिस्ट में आपके एरिया के उन सभी लोगों का नाम दिखेगा जो इसके पात्र हैं। आप अपना नाम सर्च करके फाइल डाउनलोड कर लें ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम ऑनलाइन कैसे सर्च करें ? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Pradhan Mantri Awas Yojana ki list men apna naam kaise dekhe

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Pradhan Mantri Awas Yojana ki list men apna naam kaise dekhe

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Pradhan Mantri Awas Yojana ki list men apna naam kaise dekhe

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!-Pradhan Mantri Awas Yojana ki list men apna naam kaise dekhe

Leave a Comment

error: Content is protected !!