रोज 121 रुपये जमा करें और पाएं LIC Kanyadaan Policy 2021 in Hindi

LIC Kanyadaan Policy 2021 in Hindi: इस योजना के तहत एक माता पिता अपने बेटियों के लिए बीमा के माध्यम से धन उपहार देते हैं जिसमें उसकी शिक्षा से लेकर उसके विवाह तक की व्यवस्था होती होती है । अगर साधारण भाषा में समझें तो अपनी बेटी के लिए एक माता पिता बेटी के शिक्षा से लेकर उसके विवाह तक धन की व्यवस्था करते हैं । इस योजना के बारे में पूरा जानकारी लेने के लिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ।

LIC Kanyadaan Policy

LIC Kanyadaan Policy 2021 in Hindi

LIC Kanyadaan Policy 2021 in Hindi: इस योजना में हर माता पिता अपने बेटी के लिए बीमा करवा सकता है । लेकिन उसकी उम्र कमसे कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 50 वर्ष होना चाहिए । इस योजना से बेटी की शिक्षा दीक्षा और विवाह दोनों कार्य सम्पन्न होते हैं । जब आप यह बीमा ले लेते हैं और बीमा धारक व्यक्ति का निधन हो जाता है तो इस योजना के प्रीमियम का भुगतान आपके परिवार वालों को नहीं करना पड़ेगा और कोई अनहोनी होती है तो बेटी को 10 लाख रुपये मिलेंगे ।

Rajasthan Students disabilities scooty yojna

यदि बीमाधारक का निधन हो जाता है तो इस स्थिति में कॉम्पनी बीमा धारक के परिवार को प्रत्येक साल एक लाख की राशि प्रदान करती है । जब बीमा का पच्चीस वर्ष पूरा होता है उसके बाद नॉमिनी को 27 लाख की राशि प्रदान करती है ।

LIC Kanyadaan Policy 2021 in Hindi:आपको बताते चलें की व्यक्ति विशेष को यह बीमा प्रदान की जाती है लेकिन प्रीमियम का भुगतान बीमाधारक को केवल 22 वर्ष तक ही करना होता है । लेकिन यहाँ आप एक बात का ध्यान रखें की अगर आप किसी कारण से पॉलिसी के नियम और शर्तों से संतुष्ट नहीं हो पाते हैं तो आप जिस दिन पॉलिसी करवाते हैं उसके ठीक 15 दिन पहले बीमा वापस भी ले सकते हैं ।

यह एक तरह से 15 दिन का फ्री लुक बोला जाता है । लेकिन इसके बाद आप पॉलिसी का सरेंडर करवाते हैं तो सबसे पहले आपको तीन वर्ष का प्रीमियम भुगतान करना होगा और तीन वर्ष तक इंतेजार भी करना होगा, तभी आप इसको सरेंडर करवा सकते हैं ।  

Bharat HP Indane Gas Subsidy kaise check kare

कन्यादान पॉलिसी को लेने की आवश्यकता क्यों है?

एक माता पिता के लिए कर्तव्य बनता है की वो अपने बेटी के जीवन को उत्तम बनाने के लिए इस पॉलिसी को ले । यह एक लंबे समय का इनवेस्टमेंट है । आप इस बीमा को लेकर अपनी बेटी की शिक्षा से लेकर उसके विवाह तक के जीवन को व्यवस्थित कर सकते हैं । खुदा न खास्ता अगर किसी कारणवश माता पिता की दुर्घना में निधन हो जाता है तो फिर भी आपके बेटी का जीवन सुरक्षित रहेगा। अगर आपकी कन्या है तो आपके लिए एक बेहतरीन प्लान साबित हो सकता है ।

Pradhan Mantri awas yojana ki list men apna naam kaise dekhe

कितना प्रीमियम देना होगा?

एक सही राशि लेने के लिए आपको प्रतिदिन 121 रुपये देने होंगे अर्थात 3600 मासिक के हिसाब से । यदि इससे कम वाला बीमा भी आप ले सकते हैं लेकिन आपको बहुत ज्यादा फायदा नहीं होगा । अगर आप इतने की राशि निवेश करते हैं तो आपको 25 वर्ष बाद 27 लाख मिलेंगे ।

Mukhymantri Chiranjeevi Yojana in Hindi 2021

LIC Kanyadaan Policy 2021 की कुछ खास बातें: –

कन्यादान पॉलिसी की कुछ खास बातें है जिसको जानना आपके लिए काफी लाभकारी हो सकता है-

  • यह योजना सिर्फ बेटी का पिता द्वारा लिया जा सकता है ।
  • पिता की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच में होना चाहिए।
  • बेटी की आयु एक वर्ष के उपर होनी चाहिए ।
  • बीमा की अवधि 13 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक है ।
  • प्रीमियम भुगतान की अवधि तीन वर्ष होती है ।
  • प्रीमियम मैचूरिटी(परिपक्वता) के समय बीमा राशि 100000 रुपये होनी चाहिए।
  • अगर बीमा धारक की किसी कारण से मृत्यु हो जाती है तो परिवार वालों को प्रीमियम की राशि का आगे भुगतान नहीं करन पड़ेगा ।

लेकिन बीमा धारक की मृत्यु नेचुरल तरीके से होती है तो कंपनी 500000 की राशि प्रदान करती है । और पॉलिसी के परिपक्व होने तक हर साल 50000/- रुपये मिलेंगे।

अगर भारत का नागरिक भारत से बाहर रह रहा है तो भी इस पॉलिसी का लाभ उठा सकता है ।

LIC Kanyadaan Policy 2021 in Hindi: डॉक्युमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • स्थायी पता प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • एक फोंटो
  • अप्लीकेशन फॉर्म
  • प्रीमियम भुगतान की राशि चेक से या कैश

आप इस पैसे का प्रयोग अपनी बेटी के शिक्षा में भी कर सकते है । इस बीमा को आप 25 साल की जगह 13 वर्ष के लिए भी ले सकते हैं । इसके अलावा आपको इस पॉलिसी से इनकम टैक्स में 1961 की धारा 80C के तहत छूट भी मिलेगी । इस छूट की राशि 1.50 लाख रुपये तक होगी । अतः आपके कन्या के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है जिससे आपके कन्या का भविष्य सुधर जाएगा । आप इसका जरूर लाभ उठायें ।

LIC Kanyadaan Policy 2021 in Hindi

Apply Now

प्रश्न:-एल आई सी की कन्यादान पॉलिसी क्या है?

उत्तर:-एक पिता अपने बेटी के लिए इस योजना को ले सकता है ।मेचूरिटी के समय एक मुश्त रकम मिलेगी लेकिन अगर पिता का निधन किसी कारणवश हो जाता है तो परिवार वॉलों को इसकी किश्त नहीं भरना होगा । प्रकृतिक तरीके से मृत्यु होती है तो 5 लाख तक और किसी दुर्घटना से मृत्यु होती है तो 10 लाख मिलेगा ।

प्रश्न:-कन्यादान पॉलिसी के बीमा की अवधि क्या है?

उत्तर:-इस योजना को आप 13 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक ले सकते हैं ।

प्रश्न:-कन्यादान योजना में कितनी राशि देनी होगी?

उत्तर:-अगर आप 121 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से देते हैं तो आपको मासिक 3600 देना होगा ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि LIC Kanyadaan Policy 2021 in Hindi Kya hai- मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। LIC Kanyadaan Policy 2021 in Hindi

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। LIC Kanyadaan Policy 2021 in Hindi

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । How many LIC Kanyadaan Policy 2021 in Hindi

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna, Sarkari Naukari आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!-

Leave a Comment

error: Content is protected !!