What is SSC MTS Salary 2022 in Hindi-Know Step by Step

SSC MTS Salary

SSC MTS Salary 2022: – एसएससी भर्ती के लिए सरकार समय समय पर विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है । इसी विभाग में एक Multi-Tasking Staff Bharti हेतु प्रत्येक वर्ष परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसके लिए लाखों अभ्यर्थी आवेदन जमा करते हैं ।

हर वो विद्यार्थी चाहता है की उसे एक गवर्नमेंट जॉब चाहिए । लेकिन इसके पहले अभ्यर्थी तनख्वाह के बारे में भी एक बार विचार करते हैं । इसी लिए हम आज इस लेख में SSC MTS Salary के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं । आप लेख को अंत तक पढ़ें आपको सब मालूम चल जाएगा ।

Mistake to Avoid While Preparing for SSC MTS Exam

SSC MTS Salary 2022: –

SSC MTS Salary in Hindi:-आपको बताते चलें की SSC MTS “C” केटेगरी में अराजपत्रित एक गैर मंत्री पोस्ट है पे बैंड -1 (Rs.5200 – 20200) + ग्रेड पे 1,800 के वर्ग के अंतर्गत शामिल है । शहरवार इसका वर्गीकरण किया गया है । आप नीचे के टेबल को देखकर इसका वर्गीकरण आसानी से समझ जाएंगे ।

MTS Selection Process

शहर का आधार पर इसको X, Y & Z में विभाजित किया गया । इसी आधार पर इस विभाग के कर्मियों को तैनात किया जाता है ।

PostMTS (GP 1800)MTS (GP 1800)MTS (GP 1800)
City CategoryXYZ
Basic Pay180001800018000
DA000
HRA4320288801440
TA1350900900
DA on TA000
Gross Salary23670217802034
NPS180018001800
CGHS125125125
CGEGIS150015001500
Total Deduction342534253425
In-Hand Salary202451835516915

SSC MTS Salary:-SSC MTS Job Profile & Responsibilities

  • सामान्य सफाई और सेक्शन/यूनिट का रखरखाव।
  • इमारत के अंदर फाइलों और कागजों को ले जाना।
  • सेक्शन के रिकॉर्ड का रखरखाव।
  • फोटोकॉपी करना, फैक्स भेजना आदि।
  • सेक्शन / यूनिट में अन्य गैर-लिपिक कार्य।
  • रूटीन कार्यालय के काम में सहायता करना जैसे कि डायरी, प्रेषण आदि।
  • कंप्यूटर पर सहायता करना।
  • कमरों की सफाई और फर्नीचर की डस्टिंग आदि।
  • डाक को डिलीवर करना (भवन के बाहर)।
  • कमरों का खुलना और बंद करना।
  • भवन की सफाई इत्यादि।
  • उसके ITI योग्यता से संबंधित कार्य, यदि हो
  • यदि वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो तो वाहनों की ड्राइविंग।
  • लॉन, पार्कों, पॉटेड प्लांटों आदि का रखरखाव।
  • श्रेष्ठ प्राधिकारी द्वारा सौंपा गया कोई अन्य कार्य।

SSC MTS Age Limit

SSC MTS Salary:-SSC MTS Future & Growth

SSC MTS Salary-आपको बताते चलें की वेतन वृद्धि के मुख्य रूप से दो मार्ग हैं एक तो वार्षिक तौर पर और एक प्रमोशन के आधार पर । सबसे पहले जानते हैं वार्षिक वेतन वृद्धि

SSC MTS Admit Card 2022

वार्षिक वेतन वृद्धि

बैंड और संबंधित ग्रेड वेतन में कुल वेतन के 3% के दर से किया जाता है । अतः इसका आधार यही है ।

प्रमोशनल वेतन वृद्धि

SSC MTS Salary-इसके लिए विभाग समय समय पर विभागीय प्रमोशन बेस परीक्षा का आयोजन करवाता रहता है । अतः एक यह भी वेतन वृद्धि का आधार बनता है ।

SSC MTS BHARTI 2022

कुल मिलाकर देखा जाए तो SSC MTS एक बहुत ही शानदार पद है जिसको पाकर अभ्यर्थी अपना जीवन सवाँर सकता है । अतः इसकी महत्ता को समझते हुए आप जरूर परीक्षा में शामिल होकर अपना भविष्य बनाएं । आप सभी को अग्रिम बधाइयाँ ।

FAQs-SSC MTS Salary

प्रश्न:-SSC MTS के लिए ग्रेड पे क्या होता है?

उत्तर:-SSC MTS के लिए ग्रेड पे Rs1800/-

प्रश्न:-SSC MTS के लिए पे बैंड क्या है?

उत्तर:-SSC MTS के लिए बैंड -1 (5200-20200 रुपये) है ।

प्रश्न:- SSC MTS का Full form क्या है?

उत्तर:-SSC MTS का full form Multi-Tasking Staff होता है ।

प्रश्न:-SSC MTS का प्रारम्भिक वेतन क्या होता है?

उत्तर:- SSC MTS का प्रारम्भिक वेतन 17K से 21K के करीब होता है ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि SSC MTS Salary के लिए क्या पूरा विवरण है? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। SSC MTS Salary

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। SSC MTS Salary

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । SSC MTS Salary

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment

error: Content is protected !!