Bank Note Press Dewas Bharti 2021

Bank Note Press Dewas Bharti 2021

Bank Note Press Dewas Bharti 2021 के लिए विभाग ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगा है । Bank Note Press भर्ती हेतु विभिन्न पदों के लिए विभागीय अधिसूचन जारी कर दिया गया है। Bank Note Press Dewas Bharti 2021 के लिए कुल 135 पदों के लिए आवेदन जारी किया है ।

अब सिर्फ 20 दिन और शेष बचे हैं आप समय रहते ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें और अप्लाइ करें।

Bank Note Press Dewas Bharti 2021 के लिए की तैयारी कर रहे यह सभी बेरोजगार महिला और पुरुष वर्ग के लिए बहुत ही शानदार मौका है । सभी आवेदनकर्ता से निवेदन है की इस भर्ती से संबंधित सभी प्रकार के सटीक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति को एक बार जरूर पढ़ें अप्लाइ करने से पहले –

Bank Note Press Dewas Bharti 2021

Application Date

बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती 2021:- के लिए विज्ञप्ति की पूरी जानकारी हेतु कृपया टेबल को देखें । इस आधार पर विभागीय अधिसूचना में शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन करने की तारीख, आवेदन फीस, वेतनमान और कैसे आवेदन करना है आदि बातों के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें ।

Department NameBank Note Press Dewas (MP)
Post NameVarious Post
Total Post135
Application Starting Date12 मई 2021
Application Closing Date11 जून 2021

Bank Note Press Dewas Bharti 2021

Vacancy Details

बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती 2021:- हेतु हर पद के लिए अलग अलग रिक्त पदों की संख्या निर्धारित किया गया है । विभिन्न पद इस प्रकार है-वेल्फेयर ऑफिसर, सुपरवाइजर(Ink Factory),सुपरवाइजर आईटी, जूनियर ऑफिस असिस्टइंट, जूनियर टेकनिसियन(Ink Factory),जूनियर टेकनिसियन(Printing), जूनियर टेकनिसियन(Electrical/IT),जूनियर टेकनिसियन(Mechanical/AC), Secretarial Assistant आदि । किस पद के लिए कितना सीट है कृपया इसकी जानकारी के लिए आप नीचे के टेबल को देखें और इसके बारे में सटीक जानकारी के लिए आप विभाग द्वारा जारी अधिसूचना को जरूर पढ़ें ।

Post Name Total Post
Welfare Officer 01
Supervisor(Ink Factory)01
Supervisor(IT)01
Junior Office Assistant18
Junior Technician (Ink Factory)60
Junior Technician (Printing)23
Junior Technician (Electrical/IT) 15
Junior Technician (Mechanical AC)15
Secretarial Assistant01
कुल पद 135

Bank Note Press Dewas Bharti 2021

Education Qualification

बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती 2021:- विभिन्न पदों के लिए जो आवेदन मांगा गया है उसके लिए विभाग ने कुछ इस प्रकार से शैक्षिक योग्यता की मांग किया है । हर पद के लिए अलग अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित किया गया है । अतः अभ्यर्थी से निवेदन है की इन विभिन्न पदों के लिया निर्धारित किये गए विवरण के बारे में सटीक जानकारी हेतु ऑफिसियल Notification जरूर पढ़ें ।

Post Name Educational Details
Welfare Officer Degree Diploma Social Science
Supervisor(Ink Factory)Diploma-B.Tech/B.E/B.sc(Eng)/B.sc Chemistry
Supervisor(IT)Diploma-B.Tech/B.E/B.sc(Eng)
Junior Office AssistantAny Degree with Computer & Typing
Junior Technician (Ink Factory)ITI (Relevant Trade)
Junior Technician (Printing)ITI (Relevant Trade)
Junior Technician (Electrical/IT) ITI (Relevant Trade)
Junior Technician (Mechanical AC)ITI (Relevant Trade)
Secretarial AssistantAny Degree with Computer & Typing

Bank Note Press Dewas Bharti 2021

Age Limit

बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती 2021: विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार हर पद के लिए अलग अलग उम्र सीमा तय किया गया है । सामान्य तौर पर इन विभिन्न पदों के लिए अधिकतम 30 वर्ष उम्र सीमा निर्धारित किया गया है । उम्र सीमा के बारे में और अधिक जानकारी के लिए कृपया विभाग द्वारा विज्ञप्ति को जरूर देखें ।

Post Name Age Limit
Welfare Officer 30 Yrs
Supervisor(Ink Factory)30 Yrs
Supervisor(IT)30 Yrs
Junior Office Assistant28 Yrs
Junior Technician (Ink Factory)25 Yrs
Junior Technician (Printing)25 Yrs
Junior Technician (Electrical/IT) 25 Yrs
Junior Technician (Mechanical AC)25 Yrs
Secretarial Assistant28 Yrs

Bank Note Press Dewas Bharti 2021

Application Fees

बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती 2021:- के लिए विभाग ने इन विभिन्न पदों के लिए श्रेणी के अनुसार फीस का निर्धारण किया है । आवेदन फीस से संबंधित और अधिक जानकारी हेतु विभागीय अधिसूचना एक बार जरूर देखेँ । आपको पेमेंट ऑनलाइन ही करना है ।

General/OBC/EWS-600/-

SC/ST/Ph/EXs-200/-

Bank Note Press Dewas Bharti 2021

Salary

बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती 2021:- के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में वेतनमान से संबंधित जानकारी शामिल है कृपया आप उसके लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति जरूर पढ़ लें।

Bank Note Press Dewas Bharti 2021

Selection Process

बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती 2021:-विभिन्न पदों के लिए विभाग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार कराया जाएगा। इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के लिए कृपया आप विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति जरूर पढे लें ।आवेदक का अप्पलीकेशन स्वीकार होने के बाद लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है ।

Bank Note Press Dewas Bharti 2021

How to apply

  1. सबसे पहले आपको । इसके लिए आपको बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती 2021 ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करना है। इसका लिंक है-https://bnpdewas.spmcil.com/
  2. जैसे ही आप इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करते हैं आपको होम पेज पर ऊपर “career” का ऑप्शन दिखाई देगा । उस पर आप क्लिक करें। या फिर नीचे दिए गए लिंक के आधार पर आप डायरेक्ट करिअर वाले ऑप्शन पर पहुँच जाएँ ।
  3. आपको विभिन्न पदों के अनुसार इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर बताए गए नियमों के अनुसार अप्लाइ करना है । आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अप्लाइ कर सकते हैं ।
  4. इसके लिए अपने सारे डॉक्युमेंट्स और फोटो आदि को सही तरीके से पेस्ट करें ।
  5. जब आप ऑफिसियल वेबसाईट के होम पेज पर विज़िट करते हैं तो आपको सामने ही कुछ इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आपको पूरी अधिसूचना ध्यान से पढ़ना है उसके बाद नीचे आपको अधिसूचना में ही आवेदन फॉर्म मिल जाएगा ।
  6. सभी कॉलम को ध्यान से भरने के बाद आप एक बार भरे गए फॉर्म को जरूर चेक करलें । भविष्य में किसी भी प्रकार के ट्रैकिंग के लिए फॉर्म का प्रिन्ट भी रख लें । Bank Note Press Dewas Bharti 2021
Details Apply Now
ऑफिसियल वेबसाईट क्लिक करें
Notification क्लिक करें
How to Apply क्लिक करें
प्रश्न:-बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती 2021 के लिए कितने पद निर्धारित किए गए हैं?

उत्तर:-बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती 2021 हेतु विभाग द्वारा कुल पदों की संख्या 135 है ।

प्रश्न:-बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती 2021 के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

उत्तर:-बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती 2021 हेतु इस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में विभिन्न पदों के लिए अलग अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित है । कृपया विभाग द्वारा जारी अधिसूचना जरूर देखे ।

प्रश्न:-बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती 2021 हेतु age limit क्या है?

उत्तर:-बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती 2021 हेतु विभिन्न पदों के लिए अलग अलग उम्र सीमा तय किया गया है। सामान्य तौर पर अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष निर्धारित किया गया है

प्रश्न:-बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती 2021 में भर्ती हेतु आवेदन फीस कितना है?

उत्तर:-बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती 2021 के लिए General/OBC/EWS-600/- & SC/ST/Ph/EXs-200/-

प्रश्न:-बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती हेतु कब तक आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर:-बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती हेतु आवेदन के लिए आप 11 जून तक कर सकते हैं ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती 2021 के लिए पूरा विवरण क्या है? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Bank Note Press Dewas Bharti 2021

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Bank Note Press Dewas Bharti 2021

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Bank Note Press Dewas Bharti 2021

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Bank Note Press Dewas Bharti 2021

Leave a Comment

error: Content is protected !!