Manda Kis Nadi ke Kinare Sthit Hai जानें कुछ विशेष बातें मांडा के बारे में

Manda Kis Nadi ke Kinare Sthit Hai

जानें कुछ विशेष बातें मांडा के बारे में

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस लेख में आप सभी का स्वागत है । आज हम आप लोगों को बताएंगे की मांडा किस नदी के किनारे स्थित था, इसकी खोज किसने किया था और और यहाँ से क्या क्या मिला है । Manda Kis Nadi ke Kinare Sthit Hai

इससे पहले के लेख में हमने आप लोगों को हड़प्पा स्थल से संबंधित बहुत ही ज्ञानवर्धक बातें बताएं हैं जिसका अवलोकन आप नीचे दिए लिंक के माध्यम से कर सकते हैं । Manda Kis Nadi ke Kinare Sthit Hai

प्रत्येक वर्ष हर प्रतियोगी परीक्षाओं में इस टॉपिक से प्रश्न आते ही हैं अतः इसका खूब ध्यान से अध्ययन करें । हम इसी तरह हर समय आप लोगों के लिए ज्ञान से संबंधित विषय लेकर आते रहेंगे।

मांडा 

मांडा जम्मू से लगभग 28 किलोमीटर दूरी पर ही प्रसिद्ध चिनाब नदी के दक्षिणी किनारे पर स्थित था।यह हड़प्पा संस्कृति का सबसे उत्तरी स्थल । लेकिन आप यहाँ एक बात का ध्यान रखें की मांडा से पहले रहमानढेरी नामक पुरास्थल हड़प्पा सभ्यता का उत्तर में प्रतिनिधित्व करता था लेकिन नई खोज ने यह साबित कर दिया की उत्तर में हड़प्पा सभ्यता का विस्तार जम्मू और कश्मीर में विशेष रूप से जम्मू तक था । रहमानढेरी नामक पुरास्थल गोमल नदी के किनारे और सिंधु नदी के पास स्थित जो पश्चिमी पंजाब में पड़ता है ।

आप लोगों के जानकारी के लिए बता दें की सन 1982 ईस्वी में जे पी जोशी और मधुबाला ने इसका उत्खनन कराया था । Manda Kis Nadi ke Kinare Hai

यहाँ से तीन संस्कृतियों के स्तर मिलते हैं-प्राक सैन्धव, विकसित सैन्धव और उत्तर कालीन सैन्धव । यहाँ से हड़प्पा कालीन मृदभांड मिलते हैं।  इसके अलावा यहाँ से चर्ट ब्लेड,मिट्टी के ठीकरे और हड्डी के नुकीले बनाग्र, आधा अधूरी मुहर और कांस्य निर्मित पिन जो पेंचदार होती थी, आदि साक्ष्य इस मांडा स्थल से मिलता है । Manda Kis Nadi ke Kinare Sthit Hai

FAQs-Manda,

मांडा किस नदी के किनारे स्थित था?

मांडा चिनाब नदी के दाहिने  किनारे स्थित था। यह मुख्य रूप से पिरपंजाल पर्वत शृंखला के तराई में स्थित था । Manda Kis Nadi ke Kinare Hai

मांडा कहाँ स्थित है या किस राज्य में है?

मांडा जम्मू कश्मीर में 28 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में सिंधु की सहायक  चिनाब नदी के दक्षिण में स्थित था। यह स्थल जम्मू और कश्मीर राज्य के मुख्य रूप से जम्मू के अखनुर जिले में ही है ।Manda Kis Nadi ke Kinare Hai

मांडा की खोज किसने किया?

मांडा की खोज सन 1974 ईस्वी में ‘पंजाब पुरातत्व विभाग द्वारा किया गया था ।

मांडा का उत्खनन किसने किया?

मांडा का उत्खनन कार्य सन 1982 ईस्वी में जे पी जोशी और मधुबाला द्वारा किया गया था।

मांडा क्यों प्रसिद्ध है?

मांडा हड़प्पा कालीन सभ्यता का सबसे उत्तरी स्थल है । जो हड़प्पा सभ्यता का सीमा रेखा तय करने में मदद करता था ।

यहाँ से तीन सांस्कृतिक स्तर मिलते हैं-प्राक सैन्धव,विकसित सैन्धव और उत्तर कालीन सैन्धव और यहाँ हड्डी के नुकीले बनाग्र मिले हैं । इसके अलावा एक आधी अधूरी मोहर भी मिलती है । Manda Kis Nadi ke Kinare Hai

हड़प्पा सभ्यता(सिंधु सभ्यता) का सबसे उत्तरी स्थल कौनसा है?

मांडा सिंधु सभ्यता का सबसे उत्तरी स्थल है । यह चिनाब नदी के तट पर जम्मू के अखनुर जिले में है। Manda Kis Nadi ke Kinare Hai

हड़प्पा सभ्यता का सबसे उत्तरी स्थल कौनसा है?

हड़प्पा सभ्यता का सबसे उत्तरी स्थल मांडा है और मांडा जम्मू और कश्मीर राज्य में मुख्य रूप से जम्मू में स्थित था । इससे यह साबित होता है की हड़प्पा सभ्यता का उत्तर में विस्तार मांडा तक था ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया है कि हड़प्पा सभ्यता का सबसे उत्तरी स्थल कौनसा है, मांडा किस नदी के किनारे स्थित है, मांडा खोज किसने किया था, मांडा का उत्खनन कार्य किसने किया था और मांडा क्यों प्रसिद्ध है और यहाँ से क्या मिला है?

मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Manda Kis Nadi ke Kinare Sthit Hai

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!Manda Kis Nadi ke Kinare Hai

1 thought on “Manda Kis Nadi ke Kinare Sthit Hai जानें कुछ विशेष बातें मांडा के बारे में”

Leave a Comment

error: Content is protected !!