क्या आप जानते हैं की IMF ki sthapna ki Sthapna kab hui? IMF Full Form

imf ki sthapna

IMF ki sthapna ki Sthapna kab hui

IMF ki sthapna:-आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे की IMF Full form, आईएमएफ का मुख्यालय कहाँ है? आईएमएफ का कौन सी रिपोर्ट जारी करता है? वर्तमान में आईएमएफ के सदस्य देशों की संख्या कितनी है? कौन सा देश आईएमएफ का नवीनतम सदस्य है? भारत अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का सदस्य कब बना? अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं? और अन्तराष्ट्रिय मुद्रा कोष के वर्तमान प्रबंध निदेशक कौन है? अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के उद्देश्य बताइए

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

यह एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है । यह अपने सदस्य देशों को आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करती है इसके साथ ही यह अपने सदस्य राष्ट्रों की वैश्विक आर्थिक स्थिति पर दृष्टि भी रखती है ।

IMF Full form क्या होता है?

IMF Full Form-International Monitoring fund इसका पूरा नाम है । यह संस्था अंतर्राष्ट्रीय विनिमय दरों को स्थिर रखने और विकास को सुगम करने में सहायता भी प्रदान करती है ।

आईएमएफ का मुख्यालय कहाँ है?

IMF ki sthapna:-आईएमएफ का मुख्यालय वाशिंगटन डी सी, संयुक्त राज्य में है ।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के वर्तमान प्रबंध निदेशक कौन है?

इस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के प्रबंध निदेशक डोमनिक स्ट्रॉस हैं । और इसकी विशेष मुद्रा एसडीआर है जिसका पूरा नाम स्पेशल ड्राइंग राइट्स है । आपको बताते चलें की अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और वित्त के लिए कुछ देशों की मुद्रा का प्रयोग किया जाता है इसी कारण से इसको एसडीआर कहा जाता है । एसडीआर में पाउंड,यूरो और डॉलर आते हैं ।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना कब हुई थी?

IMF ki sthapna:-अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना 1944 ईस्वी में की गई थी । इसकी रूपरेखा अमेरिका के ब्रिटेन बूडस में बैठकर विभिन्न देशों के 45 सदस्यों ने तैयार किया था । दिसंबर 1945 ईस्वी को 29 देशों के समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद ही आईएमएफ की स्थापना हुई थी ।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के उद्देश्य बताइए?

IMF ki sthapna:-अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष 29 जून 2009 ईस्वी को कोसोवा गणराज्य 186 देश के रूप में सम्मिलित हुआ था । इसका मुख्य उदेश्य आर्थिक स्थिरता सुरक्षित करना, निर्धनता को कम करना, रोजगार को बढ़ावा देना, आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देना और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व्यापार को सुविधाजनक बनाना है ।

आईएमएफ का कौन सी रिपोर्ट जारी करता है?

आईएमएफ विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट जारी करता है ।

वर्तमान में आईएमएफ के सदस्य देशों की संख्या कितनी है?

वर्तमान में आईएमएफ के सदस्य देशों की संख्या 190 है ।

कौन सा देश आईएमएफ का नवीनतम सदस्य है?

IMF ki sthapna:-आपको बताते चलें की हाल ही में अंडोरा ने औपचारिक रूप से आईएमएफ की सदस्यता हासिल कर लिया है और इसका सदस्य बनने वाला 190 वां देश बन गया है । यह एक माईक्रोस्टेट है फ्रांस और स्पेन का ।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के वर्तमान अध्यक्ष क्रिस्टालिना जॉर्जीवा हैं? हालांकि इसकी लंबी सूची है ।

भारत अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का सदस्य कब बना?

IMF ki sthapna:-आपको बताते चलें की 27 दिसंबर 1945 ईस्वी को भारत सहित 29 देशों ने मिलकर औपचारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना किया था । इस तरह आज के इस लेख में आपने जाना की अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष क्या है इसका फूलफॉर्म क्या है, इसकी स्थापना कब की गई थी, इसके सदस्य कितने हैं और इसका उद्देश्य क्या है ।

Top Five Important Gyan only for You

Nal Damayanti ki KathaClick Here
BaijnathClick Here
Somnath JyotirlingaClick Here
Tulsi ka murjhaya PaudhaClick Here
CharnaMrit ka MahatvaClick Here
Ashok Sundari Click Here
RishyasringaClick Here

IMF ki sthapna

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि IMF ki sthapna के लिए क्या पूरा विवरण है? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। IMF ki sthapna

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। IMF ki sthapna

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । IMF ki sthapna

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment

error: Content is protected !!