Present Continuous Tense in Hindi

Present Continuous Tense in Hindi-नमस्कार साथियों !Important gyan-Gyan की बातें दिल से के English Series में आप लोगों को हार्दिक स्वागत है। हमने पिछले लेख में Present Indefinite Tense के बारें में काफी विस्तार से पढ़ा था। लेकिन हमें अपने कदम रुकने नहीं देना है और अगले tense के बारें में भी विस्तार से पढ़ना है। ये लेख उन सभी के लिए है जो पढाई कर रहे हैं और जो English भाषा का ज्ञान लेना चाहते हैं.तो चलिए मित्रों बिना देर किये हम सीखते। एक  बात हमेशा याद रखिये की इंग्लिश ग्रामर केवल Inter तक ही होता है। इसके बाद BA और अपर लेवल में केवल literature ही पढ़ना पड़ता है अतः आप जीतना मेहनत करना है इण्टर तक कर लें। Present Continuous हिंदी में।

AFIRMATIVENEGATIVEINTERROGATIVE
Subject+is,am, are,+ing in Verb+Object+O.W.Subject+is,am, are,+Not +ing in Verb +Object+O.W.Helping Verb+Subject+Ing in Verb+Object+O.W.
जब वाक्य के शुरू में प्रश्न वाचक शब्द आये तोQuestion Word+Helping Verb+Subject+Ing in Verb+Object+O.W.

पहचान

सामान्य रूप से  समझे तो जिस क्रिया के अंत में ‘रहा है ‘ ‘रही है ‘ ‘रहे है’ आदि लगा हो उसे हम Present Continuous tense कहते हैं ।बस इतना समझ लें की वर्तमान में जो काम चल रहा है अर्थात जो जारी(Continue) है। इसमें काम जारी रहने का समय नहीं दिया रहता है।और इससे यह भी पता चलता है की कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है। लेकिन इतने से काम नहीं चलेगा। इसकी मुख्य विशेषतायें और भी है। Present Continuous Tense in Hindi

  • सोहन आम खा रहा है -Sohan is eating mango. 
  • विराट क्रिकेट खेल रहा है-Virat is playing cricket.
  • मोहन मंदिर जा रहा है -Mohan is going to temple.
  • अब बारिश हो रही है -It is raining now.

ऊपर के सभी वाक्यों में कार्य के पूर्ण न होने का संकेत मिल रहा है,यह केवल दर्शा रहा है की कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है बल्कि जारी है । इसलिए इसको Imperfect Tense भी कहा जाता है। Present Continuous Tense in Hindi

अगर वाक्य के क्रिया के अंत में सोये हैं , बैठे  हैं, पड़ी है, खड़े हैं तो भी वहाँ पर continuous Tense का प्रयोग करते हैं।इसको भी हम कुछ उदाहरण से समझते हैं जैसे-

  • मोहन दरवाजे पर बैठा है-Mohan is sitting at the door.
  • किताब मेज पर पड़ी है-The book is lying on the table.
  • हरी कला कपड़ा पहना है-Hari is wearing red shirts.
  • लड़के सोये हैं- Boys are sleeping. 

कुछ कार्य ऐसे भी होते हैं जो भविष्य में तुरंत होने वाला होता है तो वहां भी continuous tense का प्रयोग किया जाता है। भले ही सोचने में लगता है की यह कार्य भविष्य काल में होगा।

  • वह मुझसे एक मिनट में मिल  रहा है-He is meeting me in one minutes. 

कुछ कार्य ऐसे भी होते हैं जो यह जो भावनात्मक रवैया(Emotional attitude) या Irritation जैसे वाक्यों की और संकेत करते हैं। इस तरह के वाक्यों को भी हम Present continuous tense में प्रयोग करते हैं। इसको हम उदाहरण से  समझने की कोशिश करते हैं।

  • मोहन हमेशा शिकायत करता रहता है-Mohan is always complaining.
  • लवली हमेशा चाय पीती रहती है-Lovely always taking tea.

इसको भी देखें 

Main Sentences

  • Affirmative Sentence
  • Negative Sentence
  • Interrogative Sentence
  • Interrogative Negative Sentence.

Affirmative Sentences

इसमें कार्य एक सकारात्मक रूप से जारी रहता है और सहायक क्रिया के रूप में is,am,are का और क्रिया में ing का प्रयोग किया जाता है। इसको हम उदाहरण से समझते हैं।

Singular Subject के साथ is , Plural Subject के साथ are और  I साथ ऍम am का प्रयोग किया जाता है।

Formula:-

Subject+is,am, are,+ing in Verb+Object+O.W.
  • वह नदी में स्नान कर रहा है-He is bathing in the river.
  • मेरा भाई कमरे में सो रहा है-My brother is sleeping in the room.
  • लड़की दरवाजा खटखटा रही है-Girl is knocking at the the door.
  • हम लोग गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं-We are waiting for the train. 

Negative Sentences

इसमें कार्य के ना करने का परिणाम दिखता है की कार्य कर्त्ता नहीं कर रहा है इसमें Helping Verb के बाद Not का प्रयोग किया जाता है। Present Continuous Tense in Hindi

Formula:-

Subject+is,am, are,+Not +ing in Verb +Object+O.W.

 Example:-

  • तुम मेरी तरफ ध्यान नहीं दे रहे हो-You are not paying attention to me. 
  • वे मेरी सहायता नहीं कर रहे हैं -They are not helping me.
  • मैं अपना पाठ याद नहीं कर रहा हूँ-I am not learning my lesson.
  • कुत्ता भौंक नहीं रहा है-Dog is not barking.

Interrogative Sentences

इसमें दो तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं एक तो वाक्य के शुरू में प्रश्न लगा के और दूसरा वाक्य के बिच में प्रश्न लगा के। चलिए मित्रों इसको भी हम उदाहरण के साथ समझने की कोशिश करते हैं। Present Continuous Tense in Hindi

Formula:-

अगर वाक्य के शुरू में प्रश्न आये तो :-Helping Verb+Subject+Ing in Verb+Object+O.W.
  • क्या वे अब दुबई जा रहे हैं? Are they going to Dubai?
  • क्या तुम अमरुद खरीद रहे हो? Are you eating guava?
  • क्या दादा जी कहानियाँ सुना रहे हैं? Is grandfather telling the stories?
  • क्या रमेश क्रिकेट खेल रहा है? Is Ramesh playing cricket?

Formula:-

अगर वाक्य के बीच  में प्रश्न आये तो :-Question Word+Helping Verb+Subject+Ing in Verb+Object+O.W.
  • आप क्या सोच हैं ? What are you thinking?
  • वे क्यों रो रहे हैं? Why they are weeping?
  • यहाँ कौन  दौड़ रहा है? Who is running here?
  • वे किसको पढ़ा रहे हैं? Whom are they teaching?
  • वह अपना कपड़ा क्यों नहीं साफ कर रही है? Why is she not washing clothes?
  • रम्भा किसकी किताब पढ़ रही है? Whose book is Rambha reading?
  • वे लोग यहाँ क्यों दौड़ रहे हैं? Why are they running here?

More Sentences

  • I am always helping the poor and others needy person.
  • When is she coming here?
  • How many girls are sitting here?
  • Which man is not giving money you?

Exercise

  • मैं कल स्कूल जा रहा था ।
  • तुम अपनी किताब पढ़ रहे थे ।
  • हम खाना खा रहे थे ।
  • लड़के मैदान में दौड़ रहे थे ।
  • मोहन किताब देख रहा थे ।
  • सीता अपने घर जा रही थी ।

Hello दोस्तों आज इस लेख में आप लोगों ने सीखा की Present Continuous tense कहते किसको हैं और इसकी क्या पहचान है और साथ ही साथ हमें कुछ फॉर्मूले के साथ उदाहरण देकर समझाने का पूरा प्रयास किया है। इसकी पहचान को ठीक से समझ के पूरा प्रैक्टिस करें कोई भी दिक्कत आती है तो आप लोग हमसे comment करके पूछ सकते हैं और कहीं कोई त्रुटि रह गयी तो आपके सुझावों का तहे दिल से स्वागत है। अब मैं अपनी लेखनी को यहीं विराम देता हूँ और हम अगले लेख में एक नयी ऊर्जा और ज्ञान के साथ मिलेंगे।आपका दिन शुभ हो! Present Continuous Tense in Hindi

Best Book-English Grammar

  • A new style of General English by S.P. Gupta
  • Graded Course in General English by R.L. Singh
  • How to translate into English by R.P. Singh
  • English Translation and Composition by K.P. Thakur

Others Important Book

  • English for Everyone: Level one

FAQ 

प्रश्न:- Present Continuous tense की basic पहचान क्या है?

उत्तर:-कार्य जारी है और वह पूरा नहीं हुआ है और इसमें समय नहीं दिया रहता है और क्रिया के अंत में रहा है रही है रहे हैं इसके अलावा खड़ा है ,सोये हैं पड़ा है आदि आता है उसे हम Present Continuous tense कहते हैं।

प्रश्न:Present Continuous tense और Imperfect Tense में क्या अंतर है? 

उत्तर:-Present Continuous tense को ही Imperfect Tense कहते हैं।

प्रश्न:-इस लेख को पढ़ कर क्या हम पूरी तरह से Present Continuous tense को समझ सकते हैं क्या ?

उत्तर:-मित्रों ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती जहाँ से ज्ञान मिले वहाँ से बटोर लेना चाहिए।हाँ इतना जरूर है की ये लेख के माध्यम से बहुत सारा ज्ञान आप सीख सकते हैं अगर कहीं कोई कमी रह जाए तो सुधार हेतु आप सभी का स्वागत है।

प्रश्न:अंग्रेजी बोलने के लिए क्या ग्रामर का ज्ञान जरुरी है?

उत्तर:-आप ग्रामर के माध्यम से अंग्रेजी बोलेंगे तो कभी अंग्रेजी नहीं बोल पाएंगे। हाँ यह आपको अंग्रेजी बोलने में सहायक हो होता है।

प्रश्न:क्या अंग्रेजी ग्रामर कमजोर होने से हम अंग्रेजी नहीं बोल सकते हैं?

उत्तर:-अंग्रेजी ग्रामर कमजोर होने के वावजूद भी आप अंग्रेजी बोल सकते हैं लेकिन जरुरी है कुछ अभ्यास और माहोल का कुछ शब्दकोष की और अपने अंदर के झिझक को दूर करने की। Present Continuous Tense in Hindi

2 thoughts on “Present Continuous Tense in Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!