Jhanda Samiti ke Adhyaksh kaun the

Jhanda Samiti ke Adhyaksh kaun the: साथियों आप लोग इन प्रश्नों की तलाश तो नहीं न कर रहे हैं? यदि कर रहे हैं तो आपकी तलाश अब खत्म हुआ- झण्डा समिति क्या है? झण्डा समिति का गठन, झण्डा समिति के सदस्य और झण्डा समिति के अध्यक्ष कौन थे आदि बातों के बारे में आज इस लेख में हम जानेंगे । कृपया आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ।

झण्डा समिति क्या है?

Jhanda Samiti ke Adhyaksh kaun the: जब संविधान सभा निर्माण हुआ तो उस समय अनेक समितियों का गठन हुआ था । इन्ही समितियों में से एक मुख्य समिति थी झण्डा समिति । यह झंडे के आकार प्रकार, झंडे के प्रति विचार, व्यवहार तथा आदर्श संबंधी सभी नियमों को बनाने के हेतु प्रतिबद्ध थी ।

Jhanda Samiti

झण्डा समिति का गठन

Jhanda Samiti ke Adhyaksh kaun the: स्वतंत्र भारत के लिए एक मुख्य रूप से झंडे का चयन करने हेतु 23 जून 1947 ईस्वी को असेंबली ने झण्डा समिति का गठन किया जिसे तदर्थ समिति भी कहा जाता है ।

झण्डा समिति के सदस्य

आपको बता दें की झण्डा समिति में कुल 7 सदस्य थे

Jhanda Samiti ke Adhyaksh kaun the

Jhanda Samiti ke Adhyaksh kaun the: झण्डा समिति के अध्यक्ष कौन थे? झण्डा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद थे । आपको बताते चलें की संविधान निर्मात्री परिषद की झण्डा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद ही थे । वैसे 13 दिसंबर 1946 ईस्वी को जवाहर लाल नेहरू ने एक उद्देश्य प्रस्ताव के साथ संविधान सभा की कार्यवाही शूरु किया था । 22 जुलाई 1947 ईस्वी को कांग्रेस के झण्डा में थोड़ा बहुत बदलाव करके उसको राष्ट्रीय ध्वज के रूप में स्वीकार कर लिया था ।

तदर्थ झण्डा समिति के अध्यक्ष

डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद तदर्थ झण्डा समिति के अध्यक्ष थे ।

झंडा समिति 1931

कांग्रेस समिति की कराची में बैठक में तिरंगे को भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाया गया था ।

राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाला पहला भारतीय कौन था?

मैडम भिकाजी कामा ने भारत का पहला झण्डा फहराया था ।

भारत में पहला तिरंगा कब फहराया गया था?

07 अगस्त 1906 ईस्वी को पारसी बगान चौक कलकता में फराया गया था ।

तिरंगा झंडा कब बनाया गया?

पिंगली वैंकेआ ने 1921 ईस्वी में ध्वज का निर्माण किया था ।

भारत का झण्डा कितनी बार चेंज हुआ था?

वर्तमान में जो झण्डा है यह छठवाँ रूप है ।

साथियों इस सेक्शन से प्रत्येक वर्ष प्रश्न आते ही हैं । इस भाग को सदैव् तैयार करके रखें । हर साल प्रतियोगी परीक्षाओं से प्रश्न पूछे जाते हैं । यह आधुनिक भारत का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है ।

Top Most five GK for You

Baksar ka yudh kab huaClick Here
Plasi ka yudh kab huaClick Here
soviyat sangh ka vighatan kab hua tha Click Here
Bihar ke pratham mukhyamantri kaun the Click Here
Shahi Neusena Vidroh Click Here


Jhanda Samiti ke Adhyaksh kaun the: आज आपने क्या जाना? आज हम इस लेख में बताने का प्रयास किया है की Jhanda Samiti ke Adhyaksh kaun the?

Important Gyan: शायद आप लोगों को अपने उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर मिल गया होगा लेकिन अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Jhanda Samiti ke Adhyaksh kaun the

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment

error: Content is protected !!