Bharat ki sabse lambi nadi Kaun si Hai

Bharat ki sabse lambi nadi Kaun si Hai

साथियों इस लेख के नीचे हमने गंगा के बारे में एक बेहतरीन quiz दिया है जिसको हल करना नहीं भूलें । इससे यह ज्ञात होगा की आपने कितना इनपुट दिया और कितना आपको आउटपुट मिला । अगर प्रश्न उत्तर में किसी भी प्रकार का संदेह हो तो जरूर लिखें! सुझाव दें! Bharat ki sabse lambi nadi

आज हमारे विषय का प्रश्न है की भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है? इस प्रश्न का उत्तर है-भारत की सबसे लंबी नदी गंगा नदी है । आपको बता दें की गंगा भारत में सबसे अधिक दूरी तय करती है । Bharat ki sabse lambi nadi

लेकिन इसी के विपरीत एक प्रश्न और होता है की भारत में बहने वाली सबसे लंबी नदी कौन सी है? इस प्रश्न का उत्तर है-सिंधु और ब्रह्मपुत्र नदी । इन दोनों नदियों की कुल लंबाई गंगा नदी से अधिक है । लेकिन इनकी लंबाई भारत में गंगा नदी से कम है । Bharat ki sabse lambi nadi

अतः अंतिम रूप से हम यही कहेंगे की गंगा नदी को ही भारत की सबसे लंबी नदी माना जाता है । भारत की सबसे लंबी नदी है । यह भारत और बांगलादेश में 2525 किमी की दूरी तय करती है । यह उत्तराखंड में हिमालय से लेकर सुंदरवन(बंगाल की खाड़ी) के विशाल भूभाग को सींचने का काम करती है । Bharat ki sabse lambi nadi

यह देश की प्राकृतिक संपदा का आधार तो है ही साथ ही जनमानस के भावनात्मक आस्था का आधार भी है । भारत की सबसे बड़ी उत्तरायण गंगा बिहार के भागलपुर जिले से होते हुए कटिहार जिले से होते हुए प्रवेश करती है और इसका संगम त्रीमोहिनी संगम है । Bharat ki sabse lambi nadi

गंगा का उदगम स्थल

गंगा नदी की मुख्य शाखा भागीरथी गढ़वाल में हिमालय के गोमुख नामक स्थान पर गंगोत्री हिमनद से निकलती है । यहाँ पर चिरबासा ग्राम से गोमुख हिमनद के दर्शन होते हैं जिसमें से नंदा देवी, कामत पर्वत एवं त्रिशूल पर्वत का हिम पिघलकर आता है । अलखनंदा की सहायक नदी धौली, विष्णु गंगा और मंदाकिनी है ।

संगम स्थल प्रमुख नदी
विष्णुप्रयाग(चमोली जिला) धौली गंगा का अलकनंदा से संगम
नन्दप्रयाग मेंअलकनंदा का नंदाकिनी नदी से संगम
कर्णप्रयाग मेंअलकनंदा का कर्णगंगा या पिंडर नदी से संगम
रुद्र प्रयाग मेंअलकनंदा नदी  मंदाकिनी नदी से मिलती है ।
देव प्रयाग मेंअलकनंदा & भागीरथी का संगम होता है ।

इनको संयुक्त रूप से पंच प्रयाग कहा जाता है । इसके बाद गंगा नदी सम्मिलित जल् धारा के नाम से आगे प्रवाहित होती हुई 200 किमी का रास्ता तय करके ऋषिकेश होते हुए प्रथम बार मैदानों को स्पर्श हरिद्वार में करती है और आगे बढ़ती है ।

इसके बाद गंगा नदी 800 किमी मैदानी रास्ता तय करती है और बिजनौर, गढ़मुक्तेश्वर, सोरो, फर्रुखाबाद, कन्नौज,बिठूर,कानपुर का रास्ता तय करते हुए गंगा प्रयाग(प्रयागराज) में बहती है । यहाँ पर इसका यमुना नदी से संगम होता है । इसके बाद यह काशी में एक वक्र लेती है जिसे उत्तरवाहिनी कहा जाता है ।

इसके बाद मिर्जापुर, गाजीपुर,पटना,भागलपुर होते हुए पाकुर पहुँचती है । इसके बाद राजमहल(भागलपुर) से यह दक्षिणवर्ती होती हुई मुर्शिदाबाद जिले (पश्चिम बंगाल) के गिरिया स्थान पर गंगा नदी दो शाखाओं में विभाजित होती है प्रथम भागीरथी और दूसरा पद्मा ।

इसमें भागीरथी नदी दक्षिण की ओर बहती है और पद्म नदी फरक्का वैराज से बांग्लादेश में बहती है । यहीं से गंगा का डेल्टाइ भाग प्रारंभ होता है ।

गंगा का भागीरथी नदी नाम मुर्शिदाबाद शहर से हुगली शहर तक है

गंगा का हुगली नदी नाम हुगली शहर से हुगली के मुहाने तक है ।

सुंदरवन डेल्टा

विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरवन डेल्टा है । इस डेल्टा का निर्माण गंगा एवं उसकी सहायक नदियों द्वारा लाई गई जलोढ़ मिट्टी में निर्मित मैदान है । यहाँ पर प्रसिद्ध वनस्पतियों और बंगाल टाइगर का निवास स्थान है ।

प्रमुख बांध और नदी परियोजनाएं

इस गंगा नदी पर निर्मित बहुत से प्रमुख बांध है-फरक्का बांध, टिहरी बांध, भिंगोड़ा बांध  ।

इसमें फरक्का बांध पश्चिम बंगाल प्रांत में स्थित गंगा नदी पर बना है । टिहरी बांध परियोजना उत्तराखंड के टिहरी जिले में है। यह भागीरथी नदी पर बना है । भिंगोड़ा बांध हरिद्वार में है । Bharat ki sabse lambi nadi

गंगा नदी में बैक्ट्रियोफेज नामक विषाणु होते हैं । यह जीवाणु और अन्य हानिकारक छोटे जीवों को जीवित नहीं रहने देते हैं ।

इस तरह साथियों हमने देखा की जहां गंगा का स्थान सबसे पवित्र नदियों में हैं वहीं इसका आर्थिक और धार्मिक महत्व भी कम नहीं है । यह गंगा अपनी विशालता और पवित्रता दोनों को लेकर विश्वप्रसिद्ध है ।

प्रश्न:-भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

उत्तर:-गंगा नदी है ।

प्रश्न:-भारत में बहने वाली सबसे लंबी नदी कौन सी है?

उत्तर:-सिंधु और ब्रह्मपुत्र नदी

प्रश्न:-गंगा नदी कितने किमी दूरी तय करती है?

उत्तर:-यह भारत और बांगलादेश में 2525 किमी की दूरी तय करती है ।

प्रश्न:-गंगा का उदगम स्थल

उत्तर:-गंगा नदी की मुख्य शाखा भागीरथी गढ़वाल में हिमालय के गोमुख नामक स्थान पर गंगोत्री हिमनद से निकलती है ।

प्रश्न:-अलखनंदा की सहायक नदी कौन सी है?

उत्तर:-धौली, विष्णु गंगा और मंदाकिनी है ।

प्रश्न:-धौली गंगा का अलकनंदा से संगम कहाँ होता है?

उत्तर:-विष्णुप्रयाग(चमोली जिला)

प्रश्न:-अलकनंदा का कर्णगंगा या पिंडर नदी से संगम कहाँ होता है?

उत्तर:-कर्णप्रयाग में

प्रश्न:-भारत का टिहरी बांध किस नदी पर है?

उत्तर:-भागीरथी नदी पर ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Bharat ki sabse lambi nadi Kaun si Hai। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Bharat ki sabse lambi nadi

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।  Bharat ki sabse lambi nadi

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment

error: Content is protected !!