Patliputra Nagar ki sthapna kisne ki thi

Patliputra Nagar ki sthapna kisne ki thi

इस लेख के अंत में मैंने इस लेख के संबंधित कुछ बेहतरीन Quiz बनाने का प्रयास किया है आप सभी से निवेदन है की इस लेख को पूरा पढ़ें और अपने ज्ञान में चार चाँद लगाएं और साथ ही अपने पढे गए ज्ञान को परखने के लिए Quiz को हल करें । अगर कहीं कोई गलती का आभास हो तो जरूर फ़िडबैकक दें। हम उस गलती को सुधरेंगे और आपके सुझाव को आपके नाम के साथ पब्लिश करेंगे । Patliputra

साथियों! मगध 16 महाजनपदों में सर्वश्रेष्ट साबित हुआ । यहीं पर हर्यक कुल के शासक बिंबिसार, अजातशत्रु जैसे वीर शासकों ने शासन किया था । इनकी राजधानी थी गिरिब्रज(राजगृह) । यह पाँच पहाड़ियों से घिरा हुआ था । इसके उत्तर में गंगा नदी, दक्षिण में विंध्यपर्वत, पूर्व में सोन नदी और पश्चिम में चम्पा नदी । Patliputra

अजातशत्रु के पुत्र उदयीन या उदयन ने पाटलीपुत्र  की स्थापना किया था । उदयन का समय 460 ईस्वी पूर्व से 412 ईस्वी पूर्व था । हेंमचंद्र के परिशिष्टपर्वन अनुसार पिता के मृत्यु पर उदयन बहुत पछताया और रोते रोते चम्पा से आया । आपको बता दें की उदयन चम्पा का उपराजा था । Patliputra

आवश्यकसूत्र के अनुसार उदयन ने राजधानी में जैन चैत्यों का निर्माण करवाया । Patliputra

बज़्जियों पर नियंत्रण रखने हेतु उदयन ने अपनी राजधानी राजगृह से कुसुमपुर लाया था । कुसुमपुर को ही पाटलीपुत्र  बोला जाता था । इसका उल्लेख गार्गीसंहिता, वायुपूराण और हेंमचंद्र के परिशिष्टपरवन से मिलता है । Patliputra

हेंमचंद्र के परिशिष्टपर्वन से पता चलता है की पाटलीपुत्र  गंगा और सोन नदियों पर स्थित था । अवन्ति के शासक पालक के द्वारा उदयन मारा गया । Patliputra

बिहार की राजधानी पटना का पुराना नाम पाटलीपुत्र  था । यह गंगा नदी के दक्षिणी तट पर बसा है । पटना नाम से ही रेलवे स्टेशन है । प्रारंभ में यहाँ हर्यक वंशियों का शासन था लेकिन कालांतर में मौर्य शासक चन्द्रगुप्त मौर्य ने पूरे भारत को समेट कर एकछत्र भारत का निर्माण किया।  पहली बार अखंड भारत का निर्माण चन्द्रगुप्त मौर्य और चाणक्य के अथक प्रयास से हुआ । इसी को चंद्रगुप्त मौर्य ने अपनी राजधानी बनाया । Patliputra

आपको बता दें की पटलीपुत्र में ही द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन हुआ था । इस समय यहाँ का शासक कालाशोक या काकवर्ण था । Patliputra

प्रश्न:-किस नदियों के संगम पर पाटलीपुत्र  स्थित है?

उत्तर:-गंगा और सोन नदियों के संगम पर पाटलीपुत्र  स्थित है ।

प्रश्न:-पाटलीपुत्र  का नाम किसने रखा?

उत्तर:-उदयन ने पाटलीपुत्र का नाम रखा था ।

प्रश्न:-पाटलीपुत्र नगर की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर:-2000 वर्ष पूर्व हर्यक वंश के शासक उदयन के समय में पाटलीपुत्र की स्थापना की गई थी ।

प्रश्न:-पाटलीपुत्र का पुराना नाम क्या था?

उत्तर:-पाटलीपुत्र का पुराना नाम कुसुमपुर था ।

प्रश्न:-पाटलीपुत्र का वर्तमान नाम क्या है?

उत्तर:- पटना है ।

प्रश्न:-राजगृह से  पाटलीपुत्र राजधानी कौन शासक लाया था?

उत्तर:-उदयन ने ।

प्रश्न:-उदयन ने किसलिए अपनी राजधानी गिरीवृज से पाटलीपुत्र लाया था?

उत्तर:-बज़्जियों पर नियंत्रण रखने हेतु ।

प्रश्न:-पाटलीपुत्र में किस बौद्ध संगीति का आयोजन किया गया था?

उत्तर:-द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन किया गया था ।

प्रश्न:-द्वितीय बौद्ध संगीति के समय पाटलीपुत्र का कौन शासक था?

उत्तर:-शिशुनागवंशी कालाशोक था ।

प्रश्न:-उदयन की मृत्यु किसके द्वारा हुई थी?

उत्तर:-अवन्ति के शासक पालक के द्वारा हुई थी ।

प्रश्न:-उदयन के बाद किस वंश की स्थापना हुई थी?

उत्तर:-शिशुनाग वंश की ।

प्रश्न:- पाटलीपुत्र नगर की स्थापना किस नदी के संगम पर की गई थी?

उत्तर:-गंगा और सोन नदी ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Patliputra Nagar ki sthapna kisne ki thi?

मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।  Patliputra Nagar

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Patliputra Nagar

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Patliputra Nagar

Leave a Comment

error: Content is protected !!