Very Important Simple present tense examples in Hindi

Simple present tense examples in Hindi आज के इस लेख में हम जानेंगे की simple present tense examples in Hindi कौन कौन से हैं और उसका structure भी देखेंगे । आप लोगों को बता दें की इस टेन्स की जानकारी आप लोगों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होने वाला है क्योंकि आज के दौर में बढ़ता हुआ globalization ये साबित करता है की अंग्रेजी का ज्ञान अच्छे से हो जाए जिससे हम उसका प्रयोग कर हर जगह प्रयोग कर सकें ।

Read More DetailsSimple Present Tens in Hindi

Simple present tense examples

  • Mohan eats bread and butter.
  • Rohan watches movie every day.
  • I drink milk every night before going to bed.
  • They go to school.
  • He smokes.
  • The sun rises in the east.
  • He watches cartoons on Sunday.
  • Ronald comes by car to the office.
  • The garbage trolley comes after every two days.
  • open and turn to page 32.
  • Go straight from there on.

Simple present tense examples in Hindi

  • क्या तुम आज व्यस्त हो?
  • तुम बहुत चलाक नहीं हो!
  • तुम उसे जानते हो ।
  • तुम मेरे यहाँ मेरे साथ रहते हो ।
  • तुम्हें मेरे साथ काम करने में अच्छा लगता है ।
  • वे बहुत दुखी हैं ।
  • सीता एक बहादुर लड़की है ।
  • यह कार तुम्हारी नहीं है ।
  • क्या वे बहुत दुखी हैं ।
  • वह कौन है?
  • वे क्या है?
Present Continuous TenseClick Here
Present Indefinite TenseClick Here
Imperative SentencesClick Here
30 Imperative SentencesClick Here
10 Interrogative SentencesClick Here
Past Indefinite TenseClick Here
Present Perfect ExampleClick Here

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि simple present tense examples in Hindi के लिए क्या पूरा विवरण है? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। simple present tense examples in Hindi

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । simple present tense examples in Hindi

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! simple present tense examples in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!