Past indefinite tense in Hindi सीखें कुछ नए Model Rules के द्वारा अनोखे अंदाज में!

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । आज हम आप लोगों के लिए सिम्पल पास्ट टेन्स के बारे में कुछ जानकारियाँ लेकर आए हैं साथ ही कुछ नए अप्लाइड सेन्टन्स भी सीखेंगे । अगर आप सिम्पल पास्ट टेन्स के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें और हर सेंटेन्स को ध्यान से देखें और अभ्यास करें । Past indefinite tense

Past Indefinite Tense Definition:-

  • जब कोई कार्य, या घटना Past में घटती है और उस घटना का संबंध Present टाइम से नहीं होता है तो ऐसी स्तिथि में हम उस वाक्य को Past Indefinite में ही अनुवाद करते हैं ।ये Past Indefinite Tense कहलाता है । Past indefinite tense
  • सामान्य तौर पर देखें तो जिस क्रिया के अंत में ‘या’,’ये’,यी,’या था’,’ये थी’,’यी थी’,’ता था’,’ती थी’,’ते थे’ अथवा ‘आ’,’ये’,’यी’ आदि लगा रहता है । Past indefinite tense
  • इसकी विशेष बात ये है की जब कोई कार्य का एक्शन कंप्लीट रूप से भूतकाल में ले लिया गया हो तो हम वहाँ Past Indefinite tense का प्रयोग करते हैं । Past indefinite tense
  • जब हम कोई अपनी स्टोरी या घटना या अपना अनुभव किसी को सुनाते हैं तो वहाँ पर हम पास्ट टेन्स में ही बताते हैं। इस शर्त पर यहाँ Past Indefinite का प्रयोग होता है । Past indefinite tense
  • जब हम किसी आदत की बात करते हैं की ‘हम ये काम किया करते थे’, ऐसी शर्त पर भी हम Past Indefinite का प्रयोग होता है । Past indefinite tense
  • इसमें Affirmative Sentence में हमेशा verb की Second form का प्रयोग करते हैं ।
  • Interrogative, Negative Sentence “Verb की First form” और कभी नहीं जब वाक्य में आए तो Never के साथ Verb की Second Form का प्रयोग किया जाता है। Past indefinite tense

Past Indefinite Tense Chart

Past Indefinite Tense Rule-Structure:-

Affirmative Sentence:

Subject + Verb ki Second form+ Object+ Other Words

  • वे लोग आगरा गए -They went to Agra.
  • माता जी आगरा में रहती थी -Mother lived in Agra.
  • सीता ने अपने सहेली की सहायता की -Sita helped her Friend.
  • मोहन ने एक मेज बनाई -Mohan made a table.
  • वे लोग वहाँ गए -They went there.
  • रमेश ने एक पत्र लिखा-Ramesh wrote a letter.
  • मोहन ने कलम खरीदी-Mohan bought a pen.
  • उसने मुझे एक पुस्तक दिया-He gave me a book.

Negative Sentence:

Subject+ did+ Not+ Verb ki First form+ Object+ Other Words

नोट:-‘कभी नहीं’ जब वाक्य में आए तो Never के साथ Verb की Second form का प्रयोग किया जाएगा ।

  • मोहन ने पत्र नहीं लिखा-Mohan didn’t write a letter.
  • महात्मा गांधी जी झूठ नहीं बोलते थे-Mahatma Gandhi did not tell a lie.
  • मोहन ने अपना पाठ याद नहीं किया-Mohan did not learn his lesson.
  • उसने तुम्हें यहाँ कभी नहीं देखा-He/She never saw you hear.
  • हम लोग वहाँ नहीं गए-We did not go there.
  • उसने पत्र नहीं लिखा-She did not write a letter.
  • सीता खिलौने नहीं लाई-Sita did not bring a toy.
  • उसने मुझे पुस्तक नहीं दी-He did not give me a book.

Interrogative Sentence:-

जब वाक्य के शुरू में ही प्रश्न आए तो इसका नियम अलग होता है जैसे –past indefinite tense in hindi

Did+ Subject+ Verb की first form+ Object +Other Words

  • क्या मोहन ने तुम्हारी सहायता की?-Did Mohan help you?
  • क्या मोहन ने अपना पाठ याद किया?-Did Mohan learn his lesson?
  • क्या मैंने पत्र लिखा?-Did I write a letter?
  • क्या सीता ने कलम खरीदी?-Did Sita buy a pen?
  • क्या सीता खिलौने लाई?-Did Sita bring a toy?
  • क्या मोहन ने मुझे पुस्तक दी?-Did Mohan give me a book?
  • क्या वह कल आगरा गया था?-Did he go to Agra.
  • क्या वे आज स्टेसन गए थे?-Did They go to Station today?
  • क्या उसने पुस्तक चुराई?-Did he /She Steal a book?

जब वाक्य के बीच में ही प्रश्न आए तो इसका नियम अलग होता है जैसे –past indefinite tense in hindi

  • मोहन यहाँ कब रहता था?-When did Mohan live here?
  • मोहन ने तुम्हें कलम क्यों नहीं दी?-Why did Mohan give you a pen?
  • उसने क्या किया?-What did he do?
  • सीता कहाँ गई?-Where did Site go?
  • रवि ने पत्र क्यों लिखा?Why did Ravi write a letter?
  • इंडिया ने मैच कैसे जीता?-How did India win the Match?
  • वह कहाँ गया?-Where did he go?
  • टीचर ने प्रश्न कैसे पूछा?How did teacher ask a question?

Modal Sentences:-

  • यहाँ पर कर्ता को जब किसी चीज की आदत होती है तो इस तरह के वाक्य में “Used to” का प्रयोग करते हैं । और verb की first form का प्रयोग करते हैं । इसके साथ ही जब Negative शब्द आए तो Used के बाद Not का प्रयोग करते हैं और फिर to का प्रयोग । past indefinite tense in hindi
  1. मोहन मेरे यहाँ आया करता था-Mohan used to come to me.
  2. पिता जी समाचार पत्र पढ़ा करते थे-Father used to read Newspaper.
  3. वे तैरा नहीं करते थे-They used not to swim.
  • जब कार्य भूतकाल में प्रारंभ हो और running सिचूऐशन create करे तो वहाँ पर “Began to” कर प्रयोग करते हैं और Verb की first फॉर्म का प्रयोग करते हैं, जैसे-
  1. हम यहाँ रहने लगे-We began to live here.
  2. कुछ लोग वाराणसी में रहने लगे-Some people began to live in Varanasi.
  3. यह देख कर राम हँसने लगा-Seeing this Rama began to laugh.
  • जब कर्ता के कार्य पर जोर दिया जाता है तो वहाँ पर verb की First फॉर्म के पहले “did” का प्रयोग किया जाता है । past indefinite tense in Hindi
  1. वह आता ही तो था-He did come.
  2. मोहन पढ़ता ही तो था-Mohan did read.
  3. वह गाती ही तो थी-She did sign.

Past Indefinite Tense Exercise-

  • कल मैं गया-
  • वह कल आया-
  • तुमने लिखा-
  • उसने पढ़ा-
  • सीता नाची-
  • हम लोग गए-
  • वह कल टहला-
  • हम हँसे-
  • वह लड़का स्टेज पर नाचा-
  • मोहन नहीं आया-
  • तुम नहीं आए-
  • क्या तुम हँसे-

आप लोग इसका भी अभ्यास करें

3 thoughts on “Past indefinite tense in Hindi सीखें कुछ नए Model Rules के द्वारा अनोखे अंदाज में!”

Leave a Comment

error: Content is protected !!