SBI Clerk Junior Associate Syllabus in Hindi 2022-Aware about all Information

SBI Clerk Junior Associate Syllabus 2022-साथियों आज के इस लेख में हम जानेंगे एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक पर । आज का ये लेख बहुत ही लाभदायक होने वाला है अतः आप सभी लोग इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें । साथियों हर वो विद्यार्थी जो स्नातक पास कर लेता है तो उसका एक सपना होता है सरकारी नौकरी करने का । हो भी न क्यों सरकारी नौकरी की बात ही कुछ और होती है ।

SBI Clerk Junior Associate Syllabus 2022

सरकारी नौकरी में बैंकिंग की नौकरी तो अति मजेदार होती है । इसमें पैसे के साथ साथ इज्जत मान मर्यादा मिलता है वो अलग ही है । और बैंकिंग सेक्टर में एसबीआई हो तो फिर पूछना ही क्या? एक बात मैं आप सभी लोगों को बताना चाहूँगा की जब भी आप किसी भी विभाग में जॉब पाने की तैयारी कर रहे हैं तो उस विभाग और पद से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी हासिल कर लें । स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया प्रत्येक साल जूनियर असोशीएट के पद पर नौकरी के लिए आवेदन माँगता है । इस पद का मुख्य उद्देश्य कस्टमर के साथ बातचीत करने हेतु ही रखे जाते हैं ।

SBI Clerk Junior Associate Syllabus in Hindi

साथियों आज के इस लेख में हम जानेंगे एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक पर । आज का ये लेख बहुत ही लाभदायक होने वाला है अतः आप सभी लोग इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें । साथियों हर वो विद्यार्थी जो स्नातक पास कर लेता है तो उसका एक सपना होता है सरकारी नौकरी करने का । हो भी न क्यों सरकारी नौकरी की बात ही कुछ और होती है ।

साथियों इस लेख में हम जानेंगे SBI Clerk Syllabus के बारे में । हालांकि हमने पिछले लेख में इस बात का जिक्र किया है की SBI Clerk के लिए इग्ज़ैम पैटर्न, एलिजबिलिटी क्राइटेरिया और सिलेक्शन प्रोसेस क्या है आदि बातें ।

SBI Clerk Junior Associate Syllabus in Hindi-यहाँ पर एक बात का जरूर ध्यान रखें की किसी भी इग्ज़ैम को क्रैक करने के लिए जरूरी है की आप इसके पूरे प्रोसेस को समझ कर ही आगे बढ़ें ताकि आप लोगों को इग्ज़ैम पास करने में कोई दिक्कत न हो । इसमें सिलेबस सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योंकि आगे की सफलता तभी तय होती ।

आप नीचे की तालिका का एक बार अवलोकन करें जिसमें आप लोगों को स्टेप बाइ स्टेप जानकारी मिल जाएगी । प्रीलिम्स परीक्षा में रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश शामिल हैं। जहां से प्रश्न बनते हैं ।

SBI Clerk Junior Associate Eligibility Criteria

SBI Clerk Junior Associate Syllabus 2022

Reasoning
Logical Reasoning
Alphanumeric Series
Ranking/Direction/Alphabet Test
Data Sufficiency
Coded Inequalities
Seating Arrangement
Puzzle
Tabulation
Syllogism
Blood Relations
Input Output
Coding Decoding
English Language
Reading Comprehension
Cloze Test
Para jumbles
Miscellaneous
Fill in the blanks
Multiple Meaning /Error Spotting
Paragraph Completion
Quantitative Ability
Simplification
Profit & Loss
Mixtures &Alligations
Simple Interest & Compound Interest & Surds & Indices
Work & Time
Time & Distance
Mensuration – Cylinder, Cone, Sphere
Data Interpretation
Ratio & Proportion, Percentage
Number Systems
Sequence & Series
Permutation, Combination &Probability

SBI Clerk Junior Associate Syllabus in Hindi-यहाँ पर एक बात का और ध्यान रखें की परीक्षा की तैयारी करने से पहले आप पिछले साल के प्रश्न पत्र जरूर हल करें ताकि प्रश्नों की प्रकृति आप लोगों को समझ में आ जाए । इसके बाद कुछ महत्वपूर्ण किताबें खरीदें और सिलेबस के अनुसार उसका अध्ययन करें ।

सिलेबस सफलता की कुंजी होती है जिसका महत्व जानना बहुत जरूरी है ।

FAQs-SBI Clerk Junior Associate Syllabus

प्रश्न:-SBI Clerk (Junior Associates) हेतु कितने नंबर का प्रश्न आता है?

उत्तर:-SBI Clerk (Junior Associates) के लिए कुल 100 अंकों का प्रश्न होता है ।

प्रश्न:-SBI Clerk (Junior Associates) के लिए वर्क प्रोफाइल क्या होता है?

उत्तर:-आपको कस्टमर से संबंधित क्वेरी सॉल्व करनी होती है ।

प्रश्न:-SBI Clerk (Junior Associates) के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है?

उत्तर:-इसके लिए हमने आर्टिकल में विस्तार से बताया है ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि SBI Clerk Junior Associate Syllabus के लिए क्या पूरा विवरण है? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। SBI Clerk Junior Associate Syllabus

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। SBI Clerk Junior Associate Syllabus

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । SBI Clerk Junior Associate Syllabus

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! SBI Clerk Junior Associate Syllabus

Leave a Comment

error: Content is protected !!