Mahabharat ke lekhak kaun the

Mahabharat ke lekhak kaun the: महाभारत को भारत भी कहा जाता है जो एक काव्य ग्रंथ है। महाभारत मुख्य रूप से धार्मिक, पौराणिक, एतिहासिक और दार्शनिक ग्रंथ है । यह विश्व का सबसे लंबा साहित्यिक ग्रंथ जिसे हिन्दू धर्म का पंचम वेद माना जाता है ।

आपको बताते चलें की हिन्दू धर्म का सबसे पवित्रतम ग्रंथ गीता इसी महाभारत काव्य ग्रंथ में सन्निहित है । महाभारत में लगभग एक लाख दस हजार श्लोक हैं । इस लिए इसको “शत सहस्त्र संहिता” भी कहा जाता है । आज इस लेख में आप जानेंगे की Mahabharat ke lekhak kaun the और इसके रचयिता कौन थे?

Mahabharat ke lekhak kaun the

महाभार का विकास कुल तीन चरणों में हुआ है जिसको ‘जय संहिता’ कहा जाता है । इसका दूसरा चरण भारत है और तीसरा चरण महाभारत है ।

महभारत के लेखक कौन थे?

Mahabharat ke lekhak kaun the: महाभारत की रचयिता तो महर्षि वेदव्यास जी थे लेकिन इसका लेखन कार्य किसी और ने किया था । चलिए जानते हैं की आखिर इतने बड़े महाकाव्य को किसने लिखा ।

Dholavira

जब महर्षि वेदव्यास जी के मन में यह प्रश्न आया की जो मैं विचार करके बोलू उसी ठीक गति में लिखने वाला लिखे और बीच में टोके नहीं क्योंकि इससे पूरी लय बिगड़ जाएगी । जो एक बार कलम उठा ले काव्य के पूरा होने तक रुके नहीं ।

वेदव्यास जी बहुत खोजबीन करने के बाद ब्रह्म जी के सलाह पर शिव भगवान के शरण में गए और उनसे सहायता की मांग किए । शिव भगवान ने इस कार्य हेतु गणेश जी को नियुक्त किया और गणेश जी वेदव्यास जी के शर्तों को सुनकर तैयार हो गए ।

Banwali

इस तरह महाभारत की रचना की भूमिका तैयार हो गई । हालांकि वेदव्यास जी सिर्फ महाभारत के रचयिता ही नहीं थे बल्कि महाभारत के एक पात्र के रूप में भी थे । पांडु,धितराष्ट्र और विधुर इन्हीं के पुत्र थे । वेदव्यास जी सात चिरंजीवों में एक थे जो अजर अमर थे ।

महाभारत कब और किसने लिखी?

महाभारत का प्रणयन चौथी शताब्दी ईस्वी पूर्व से चौथी शताब्दी ईस्वी के मध्य में हुई थी । महाभारत में बुद्ध, पारसिक और हूणों का उल्लेख हुआ है ।

30 Imperative Sentences

महभारत में कुल कितने पर्व हैं,

महभारत में कुल 18 पर्व हैं जो इस प्रकार है-

प्रथम पर्वआदि पर्व
द्वितीय पर्वसभा पर्व
तृतीय पर्ववन पर्व
चतुर्थ पर्वविराट पर्व
पंचम पर्वउद्योग पर्व
षष्ठ पर्वभीष्म पर्व
सप्तम पर्वद्रोण पर्व
अष्टम पर्वकर्ण पर्व

आपके जानकारी के लिए बता दें की गीता भीष्म पर्व का ही भाग है । गीता शुक्ल यजुर्वेद के इशोंपनिषद से लिया गया है । कालिदास का अभिज्ञान शकुलंतम नाटक महाभारत के आदि पर्व से लिया गया है । प्राचीन वैदिक सरस्वती नदी का उल्लेख महाभारत में कई बार आया है ।

LED bulb ka avishkar kisne kiya tha

महाभारत सीरियल किसने बनाया?

महाभारत एक टीवी धारावाहिक है जो बी आर चोपड़ा और उनके पुत्र रवि चोपड़ा द्वारा निर्देशित है । इसका प्रथम प्रसारण 1988 ईस्वी से 1990 तक लगभग 94 एपिसोड में प्रदर्शित किया गया था ।

FAQs-Mahabharat ke lekhak kaun the:-

प्रश्न:-महाभारत में कितने श्लोक हैं?

उत्तर:-महाभारत में लगभग एक लाख दस हजार श्लोक हैं ।

प्रश्न:-महाभारत का विकास कितने चरणों में हुआ था?

उत्तर:- महाभारत का विकास तीन चरणों में हुआ था

प्रश्न:-महाभारत कब और किसने लिखी?

उत्तर:-महर्षि वेदव्यास जी द्वारा रचित महाभारत है और महाभारत का प्रणयन चौथी शताब्दी ईस्वी पूर्व से चौथी शताब्दी ईस्वी के मध्य में हुआ था। प्रश्न:-गीता महाभारत के किस पर्व का भाग है?

प्रश्न:-महाभारत में कुल कितने पर्व हैं?

उत्तर:- महाभारत में कुल 18 पर्व हैं ।

प्रश्न:- महाभारत का प्रथम पर्व किस नाम से जाना जाता है?

उत्तर:- आदि पर्व के नाम से जाना जाता है ।

प्रश्न:- कालिदास का अभिज्ञान शाकुंतलम महाभारत के किस पर्व से लिया गया है ।

उत्तर:- कालिदास का अभिज्ञान शाकुंतलम महाभारत के आदि पर्व का भाग है

प्रश्न:-गीता महाभारत के किस पर्व का भाग है?

उत्तर:-गीता महाभारत के भीष्म पर्व का भाग है ।

आज आपने क्या सीखा?

Important Gyan के इस सीरीज में आज आपने जाना की Mahabharat ke lekhak kaun the और इसकी रचना कब हुई थी । साथियों अगर आप लोगों के इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछें । हमने आप लोगों को इस लेख में यही बताने का प्रयास किया है की Mahabharat ke lekhak kaun the और इसमें कितने पर्व थे ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!