Password ko Hindi mein kya kahate Hain

Password ko Hindi mein kya kahate Hain

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । आज हम आप लोगों के लिए कुछ रोचक जानकारियाँ लेकर आए हैं जिसका विषय है Password, computer, Keyboard, Laptop और mobile को हिन्दी में क्या कहते हैं । चलिए जानते हैं कुछ विशेष बातें । Password ko Hindi mein kya kahate Hain

Password ko Hindi mein kya kahate Hain?

Password ko Hindi mein kya kahate Hain:-पासवर्ड को सामान्य तौर पर पासवर्ड ही कह सकते हैं लेकिन चूंकि यह एक अंग्रेजी शब्द है। अतः इसका अर्थ जानना जरूरी है । यह एक Noun है जिसका हिन्दी में अर्थ होता है-‘कूट शब्द’ ‘पहचान का शब्द’ ‘पहचान का शब्द या चिन्ह अथवा सांकेतिक शब्द। इनमें से कोई भी आप प्रयोग कर सकते हैं ।

Password ko Hindi mein kya kahate Hain:-लेकिन ज्यादातर पासवर्ड का हिन्दी में अर्थ ‘कूट शब्द’ ही प्रयोग किया जाता है । यह एक सिक्युरिटी के उद्येश्य से लगाया जाता है जिससे कोई दूसरा इसका दुरुपयोग न कर सके । पासवर्ड हमेशा स्ट्रॉंग ही प्रयोग करना चाहिए और समय समय से इसको बदलते रहना चाहिए ।

Password ko Hindi mein kya kahate Hain:-पासवर्ड एक बहुत ही सेंसेटिव कोड होता है जिसको हमेशा गोपनिय रखना चाहिए ताकि किसी को भी पता नहीं चले । यह जितना अच्छी चीज है उतना ही खतरनाक । अगर आपका पासवॉर्ड कोई नहीं जानता है तो यह आपकी सुरक्षा हमेशा करेगा लेकिन जहां ये लीक हुआ फिर सब खत्म । अतः इसकी गोपनीयता का विशेष ध्यान रखें ।

Keyboard ko Hindi mein kya kahate Hain?

कीबोर्ड को सामान्य तौर पर कीबोर्ड ही बोला जाता है। यह एक तरह का इनपुट डिवाइस होता है जिसमें letters, numbers और symbol होते हैं । यह कंप्युटर में प्रवेश देने की अनुमति देता है । इसको इनपुट डिवाइस इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह letters, numbers और symbol द्वारा कंप्युटर को डाटा भेजता है और कोई भी जानकारी वापस नहीं प्राप्त करता है ।

Keyboard को हिन्दी में ‘कुंजी बोर्ड’, ‘कुंजी पटल’ और कीबोर्ड।

Laptop ko Hindi mein kya kahate Hain?

लैपटॉप को लाने के पीछे एक मकसद था की कंप्युटर को चूंकि एक जगह रख कर ही कार्य कर सकते हैं और यह स्थान भी बहुत ज्यादा घेरता है अतः कम स्थान घेरे और कहीं भी आसानी से ले जा सकें इसलिए लैपटॉप का इजात किया गया ।

लैपटॉप का शाब्दिक अर्थ है Lap अर्थात गोद और Top अर्थात ऊपर।  इसका मतलब यह हुआ की अपने गोद में या पैरों पर रख कर आसानी से काम किया जा सके उसे ही  लैपटॉप कहा जाता है।

लैपटॉप को सामान्य तौर पर लैपटॉप, सुवाह्य संगणक, एक छोटा गणक, नोटबुक जैसा अथवा लध्वभिकलित्र कहा जाता है । आज के दौर में यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुआ है।

Mobile ko Hindi mein kya kahate Hain?

टेलीफोन की बहुत सारी समस्याओं को देखते हुए मोबाईल का इजात किया गया। आज सबके दिल की धड़कन मोबाईल ही हो गया है । इसके बिना किसी का काम नहीं चलने वाला। लेकिन क्या आप जानते हैं की मोबाईल को हिन्द में क्या कहते हैं?

वैसे सामान्य तौर पर देखा जाए तो मोबाईल को हिन्दी में भी मोबाईल ही कहते हैं लेकिन इसकी वास्ततविक हिन्दी चलभाष, चल दूरभाष यंत्र, घुमंतू ,चलनशील, गतिशील आदि नाम है।

Top five Important Full Form only for You

Full form DTO & RTOClick Here
CVV Full form in HindiClick Here
UPS Full formClick Here
CPU Full formClick Here
FIR full FormClick Here
UPSC Full FormClick Here

प्रश्न-पासवर्ड को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-पासवर्ड का हिन्दी में अर्थ ‘कूट शब्द’ ही प्रयोग किया जाता है ।

प्रश्न:-कीबोर्ड को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-कुंजी पटल या कुंजी बोर्ड कहते हैं ।

प्रश्न:-लैपटॉप को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-सुवाह्य संगणक या एक छोटा गणक ।

प्रश्न:-मोबाईल को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-चलभाष या चल दूर भाष कहते हैं।

Important Gyan के द्वारा आज हमने आपको यह बताने का प्रयास किए हैं की-Password ko Hindi mein kya kahate Hain? कंप्युटर को हिन्दी में क्या कहते हैं? कीबोर्ड को हिन्दी में क्या कहते हैं? लैपटॉप को हिन्दी में क्या कहते हैं और मोबाईल को हिन्दी में क्या कहते हैं?

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Password ko Hindi mein kya kahate Hain। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Password ko Hindi mein kya kahate Hain

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Password ko Hindi mein kya kahate Hain

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Password ko Hindi mein kya kahate Hain

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Password ko Hindi mein kya kahate Hain

Leave a Comment

error: Content is protected !!