स्मार्ट तरीके से – Aadhar card me mobile number kaise check kare-2021

Aadhar card me mobile number kaise check kare

सीखें स्मार्ट तरीके से “आधार कार्ड में अपना मोबाईल नंबर कैसे चेक करें “एकदम आसान तरीके से घर बैठे ऑनलाइन-अब अपना स्मार्ट फोन उठायें और कुछ दूर आप चलें और कुछ दूर हम, अगर थकेंगे तो आगे चलकर हम लोग रिक्शा कर लेंगे ®

स्मार्ट लोगों की स्मार्ट सोंच

Aadhar card with mobile number

aadhar-card-me-mobile-number-kaise-check-kare

साथियों बदलते हुए इस दौर में जब सब काम इंटरनेट से होना है तो क्यों न हम घर बैठे स्मार्ट तरीके से अपने स्मार्ट फोन का प्रयोग करें और अपना समय की बचत करें । सरकार ने सभी डॉक्युमेंट्स में सबसे ज्यादा अहमियत आधार कार्ड को दिया है और अगर आप लोगों को सरकारी और अर्ध सरकारी संस्थाओं में सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ लेना है तो अपना डॉक्युमेंट्स दुरुस्त रखें । कहीं किसी प्रकार की कमी न रहें । Aadhar card me mobile number kaise check kare

Aadhar card me mobile number kaise check kare

चलिए हम आपको टिप्स देंगे जिसका प्रयोग जरूर करें । इस टिप्स का प्रयोग करके आप बहुत ही आसानी से अपने आधार कार्ड में अपना मोबाईल नंबर चेक कर सकते हैं । सबसे पहले आधार कार्ड के अधिकारी वेबसाईट पर विज़िट करें जिसका लिंक हमें आपको नीचे दिया है-UIDAI

जब आप इसके आधिकारिक वेबसाईट के होम पेज पर चले जाते हैं , आपको सबसे पहले दिखाई देगा “My Aadhar” सबसे ऊपर बाएं साइड में । इस पर आपको क्लिक नहीं करना है, अपना कर्सर ले जाना है, जैसे ही कर्सर रखते हैं तो कुछ इस तरह के आपको ऑप्शन दिखाई देंगे । Aadhar card me mobile number kaise check kare

लेकिन अपने स्मार्ट फोन से ओपन करते हैं तो आपको बाएं साइड में ही ब्लू कलर की तीन लाइन दिखाई देगा उस पर जैसे ही उंगली से क्लिक करेंगे तो आपको “My Aadhar” का ऑप्शन दिखाई देगा । कुछ इस तरह से । आपको आधार सर्विसेज़ में जाना है । 

Aadhar card me mobile number kaise check kare
Aadhar card me mobile number kaise check kare

जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं । तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आ जाएगा । 

Aadhar card me mobile number kaise check kare
Aadhar card me mobile number kaise check kare

इसमें आपको अपना बारह अंकों वाला यूनिक आधार नंबर भरना है । इसके बाद कैपचा कोड को भर देना है और इसके बाद “Proceed to Verify” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है । जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जाएगा । Aadhar card me mobile number kaise check kare

Aadhar card me mobile number kaise check kare

आप आप गौर से देखें । आपका यहाँ आधार वेरीफिकेशन कंप्लीट हो चुका है । जहां सही का निशान बना है वहाँ आपको आपका आधार नंबर शो हो रहा है और उसके नीचे आपका ऐज बॉन्ड और फिर जेन्डर,स्टेट और नीचे आपके मोबाईल नंबर के लास्ट तीन अंक दिख रहे हैं।उसेक आगे क्रॉस का निशान है जो सिक्युरिटी के लिए होता है । Aadhar card me mobile number kaise check kare

दोस्तों क्या सिर्फ इतना काफी नहीं है आपको यह जानने के लिए की ये आपका मोबाईल नंबर ही है । अगर कुछ भी शो नहीं करता है तो इसका मलतब है की आपका आधार कार्ड से मोबाईल लिंक नहीं है और आपको अपना आधार कार्ड से मोबाईल नंबर लिंक करना अनिवार्य हो जाता है । Aadhar card me mobile number kaise check kare

मोबाईल एप्प से कैसे चेक करें?

अगर आप चेक करना चाहते हैं एप्प के माध्यम से की आपके आधार कार्ड में आपका मोबाईल नंबर अपडेट है या नहीं तो इसके लिए उठाईए अपना प्यारा सा स्मार्ट फोन और शुरू हो जाईए स्टेप फॉलो करने के लिए:

  • अपने प्ले स्टोर में MAADHAR APP डाउनलोड करें । 
  • अब आपको ‘आधार सर्विसेज़” में जाकर “Verify आधार पर क्लिक करना है । 
  • अब आपको अपना युनिक आधार नंबर टाइप करना है । और दिया गया सिक्युरिटी कैपचा कोड भरना है । 
  • जब अप इसको प्रोसेस करते हैं तो आपको यहाँ आधार कार्ड का डिटेल्स और मोबाईल नंबर का डिटेल्स दिखाई देगा । 

फिर भी आपको लगता है की आपका आधार कार्ड में मोबाईल नंबर अपडेट नहीं हुआ है तो आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर अपना आधार कार्ड जरूर अपडेट करा लें ।  

आप लोगों के लिए और उपयोगी पोस्ट है मेरे भाइयों

Aadhar card ko pan card se link kaise Karen
Aadhar card online appointment
E aadhar card  download
Gas agency dealership procedure in Hindi
CSC Kya hai
Central Vista Project Kya hai in Hindi

साथियों आपको यह पोस्ट कैसा लगा जरूर कमेन्ट करके हमें बताएं । Aadhar card me mobile number kaise check kare

Aadhar card with mobile number -Aadhar card with mobile number-Aadhar card with mobile number-Aadhar card with mobile number-Aadhar card with mobile number-Aadhar card with mobile number-Aadhar card with mobile number-Aadhar card with mobile number

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!