Central Vista redevelopment Project in Hindi 2021

Central Vista redevelopment Project in Hindi 2021

Central Vista redevelopment Project in Hindi 2021

नमस्कार साथियों!

इम्पॉर्टन्ट ज्ञान के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है। आज हम आप लोगों को बताएंगे की  सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट क्या है? इसके बारे में विस्तार से बताएंगे । हाल ही में  इस प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दिया है । इस फैसले से केंद्र सरकार को काफी राहत मिला है ।सुप्रीम कोर्ट ने यह राहत मंगलवार यानि 05 जनवरी 2020 को दिया है । अब बहुत ही खूबसूरत बनेगा संसद भवन ।  चलिए हम आप लोगों को बताते हैं की आखिर ये प्रोजेक्ट क्या है? Central Vista redevelopment Project in Hindi 2021

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट क्या है?

इस प्रोजेक्ट के माध्यम से राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक विस्तारित राजपथ पर पड़ने वाले सभी सरकारी भवनों का पुनर्निर्माण या पुनरुद्धार होना है । इसके तहत त्रिकोडिय कॉमन केन्द्रीय सचिवालय,संसद भवन और साथ ही तीन किलोमीटर राजपथ को दूबारा से विकसित करने की योजना है । इसके तहत नया आवासीय परिसर जिसमें प्रधान मंत्री और उपराष्ट्रपति के आवास के अतिरिक्त कुछ नए कार्यालय भवन भी होंगे । इससे सभी मंत्रालय और विभाग अडजेस्ट हो सके।  Central Vista redevelopment Project in Hindi 2021

सुप्रीम कोर्ट का फैसला 

बात दें की इस परियोजना को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दिया है। कोर्ट ने 2:1 के अनुपात के बहुतमत से यह फैसला सुनाया है। इसके पूर्वर्ती सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ संसद भवन के शिलान्यास की अनुमति दी थी । इस फैसले में निर्माण और तोडफोड शामिल नहीं था। इसके निर्माण पर विपक्षी पार्टियों ने कटाछ मारा था की सरकार करोना काल में फिजूल खर्ची कर रही है ।Central Vista redevelopment Project in Hindi 2021

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर लागत

इस परियोजना पर कुल अनुमानित लागत 20000 Cr. है । इसमें से लगभग एक हजार करोड़ रुपये संसद भवन के निर्माण पर खर्च करने का प्रावधान किया गया है । इसके पूरा होने की समय सीमा सन 2024 तय किया गया है। Central Vista redevelopment Project in Hindi 2021

सुप्रीम कोर्ट को सरकार का सुझाव

सरकार ने इस योजना के बारे में सुप्रीम कोर्ट को विस्तार से बताते हुए यह कहा की यह 20 हजार करोड़ की यह राशि जो इस परियोजना में लगाया जा रहा है वो पैसे की बर्बादी नहीं है बल्कि यह बचत ही है क्योंकि मंत्रालय के 10 इमारतें किराये पर चलते है । अगर यह परियोजना पूरी कर ली जाती है तो सरकार का सालाना एक हजार करोड़ रुपये बचेगा। और इसके द्वारा मंत्रालयों में समन्वय भी स्थापित होता रहेगा । Central Vista redevelopment Project in Hindi 2021

भवनों का क्षेत्रफल

इस परियोजना में संसद भवन का फैलाव 64500 वर्ग मीटर में होगा । इस पर कुल खर्च 971 करोड़ होगा। नया संसद भवन का आकार त्रिभुज जैसा होगा। इसके निर्माण कार्य को पूरा करने की समय सीमा 2022 रखा गया है । यह 75 वें स्वतंत्रता दिवस तक पूरा हो जाएगा। Central Vista redevelopment Project in Hindi 2021

संसद भवन की कैपेसिटी

संसद भवन में लगभग 888 लोकसभा के सदस्य बैठ सकेंगे ।लेकिन वर्तमान में केवल 543 सदस्य ही बैठ पाते हैं ।  संयुक्त सत्र के लिए 1224 सदस्य के लिए व्यवस्था किया जाएगा । वहीं राज्य सभा के लिए सदस्यों के बैठने हेतु 343 की जगह  बढ़ायी जाएगी ।वर्तमान में इसमें केवल 245 सदस्य ही बैठ पाते हैं ।Central Vista redevelopment Project in Hindi 2021

संसद भवन का विकसित रूप 

संसद भवन का निर्माण करके इसको पूरी तरह से आधुनिकता के साँचे में ढाला जाएगा । इसका आकार प्रकार भी त्रिकोणिय होगा । इस योजना के तहत इसको एक सुंदर रूप देने का प्रावधान है और साथ ही मंत्रालयों के कार्यों में एक सामंजस्य भी स्थापित करने का प्रावधान किया गया है । 

वर्तमान का संसद भवन काफी पुराना यानि की अंग्रेजों के जमाने का बना है । इसका शिलान्यास 1921 में हुआ था । अतः सरकार इसका निर्माण करके एक मॉडर्न कम्यूनिकेशन का रूप देने का विचार बना चुकी है । 

आपको बात दें की सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाते हुए कहा की इसके निर्माण कार्य के दौरान पर्यावरण सुरक्षा का ध्यान रखा जरूरी है और साथ ही धरोहर सरंक्षण समिति की मंजूरी भी आवश्यक है । और प्रोजेक्ट एरिया में जब निर्माण कार्य शुरू हो तो स्माग गन और स्माग टावर जरूर लगना चाहिए । कोर्ट के बेंच में जस्टिस एएम खनविलकर,जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस संजीव खन्ना थे । 

Please Also Read

Gas agency dealership procedure in Hindi
CSC Kya hai

FAQ

प्रश्न:-सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का डिजाइन सबसे पहले किसने किया था?

उत्तर:- सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का डिजाइन सबसे पहले एडविन लुटियन और हर्बर्ट बेकर ने किया था। जब ब्रिटिश राज्य की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गई थी । 

प्रश्न:-सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट क्या है?

उत्तर:-राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक जितने भी सरकारी भवन हैं उसका पुनर्निर्माण और पुनरउद्धार किया जाएगा । इसमें संसद भवन का आकार त्रिकोणिय होगा और पूरी तरह से आधुनिकता से लैस होगा। साथ ही लोक सभा और राज्य सभा का भी विस्तार होगा

प्रश्न:-संसद भवन का विस्तार कितने वर्ग किलोमीटर में किया जाना है?

उत्तर:-संसद भवन का विस्तार 64500 वर्ग मीटरवर्ग किलोमीटर करने का प्रावधान है । 

प्रश्न:-सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में अनुमानित लागत कितना है?

उत्तर:-सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में कुल 20000 Cr. है ।इस पर कुल खर्च 971 करोड़ होगा।

प्रश्न:-संसद भवन का आकार कैसा होगा?

उत्तर:-संसद भवन का आकार त्रिभुज के जैसा होगा। 

प्रश्न:-लोक सभा और राज्य सभा में बैठने हेतु कितने सदस्यों की व्यवस्था की जा रही है?

उत्तर:-सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में लोक सभा के लिए 888 सदस्य और राज्य सभा के लिए 343 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था किया जा रहा है । 

प्रश्न:-सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के लिए नया स्ट्रक्चर क्या है?

उत्तर:-इसमें नया संसद,आम केन्द्रीय सचिवालय, नया प्रधान मंत्री आवास और नए उपराष्ट्रपति का आवास शामिल किया गया है । और साथ ही सभी सरकारी भवन । 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!