Aadhar card ko pan card se link kaise Karen

Aadhar card ko pan card se link kaise Karen

aadhar-card-ko-pan-card-se-link-kaise-karen_optimized

क्या आप लोगों ने अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है? या बनवाने के लिए सोच रहे हैं तो इसके लिए आप ऑफलाइन ही आधार कार्ड बनवा सकते हैं। हाँ कुछ जगहों पर आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं लेकिंन आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको खुद आधिकारिक सेंटर पर जाना होगा। Aadhar card ko pan card se link kaise Karen

आज इस लेख में हम आपको आधार कार्ड के बारे में पूरा जानकारी देंगे की आधार कार्ड क्या होता है और आप इसको कैसे बनवाना सकते हैं? आप इस लेख को अंत तक पढ़ें। Aadhar card ko pan card se link kaise Karen

आधार कार्ड क्या है?

साथियों! मेरा आधार मेरा पहचान यह आधार कार्ड का एक स्लोगन है जिसमें १२ अंकों की यूनिक संख्या होती है जो कंप्यूटराइज्ड अंकित होता है। यह कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है। Aadhar card ko pan card se link kaise Karen

यह प्राधिकरण आधार कार्ड मुख्य रूप से भारत के नागरिकों के लिए जारी करता है जससे व्यक्ति विशेष की पहचान के साथ ही साथ उसके पते की पहचान भी होती है। लेकिन इसको आप सिर्फ पहचान पत्र के लिए ही प्रयोग कर सकते हैं न की भारत की नागरिकता का प्रमाण देने के लिए । ये आपकी नागरिकता का सबूत नहीं देता है । Aadhar card ko pan card se link kaise Karen

12 अंकों वाली यह आधिकारिक संख्या भारत का हर वो नागरिक भारत में किसी भी स्थान पर अपने आईडी प्रूफ और अड्रेस प्रूफ के रूप में प्रस्तुत करके अपना काम गैर सरकारी और सरकारी कार्यों हेतु करा सकता है । आज के समय में  इसका सबसे ज्यादा डिमांड है। Aadhar card ko pan card se link kaise Karen

आपको बता दें की भारत का हर व्यक्ति आधार कार्ड हेतु नामांकर करवा सकता है लेकिन उसके लिए जरूरी है की वह भारत का मूल निवासी हो । इसमें लिंग के आधार पर कोई भेद भाव नहीं किया गया है । किसी भी उम्र का व्यक्ति आधार कार्ड वनवा सकता है । इसमें बाध्यता है की एक व्यक्ति सिर्फ एक बार ही नामांकन करवा सकता है । इसकी नामांकन सुविधा निः शुल्क होती है ।यह संसार का की सबसे बड़ी और आधिकारिक बायोमैट्रिक आईड प्रणाली है । Aadhar card ko pan card se link kaise Karen

आधार कार्ड की उपयोगिता?

बैंक में खाता खोलवाना हो या कोई और सेवा लेना हो जैसे सिम कार्ड, लोन आय किसान कार्ड बनवाना हो तो इसके लिए आधार कार्ड जरुरी है। अब तो आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करना बहुत ज्यादा जरुरी हो गया है। जब आप इसको लिंक करवा लेते हैं तो आप पैन कार्ड के स्थान पर इसका प्रयोग कर सकते हैं।  यह एक ऐसा दस्तावेज है जिसका कोई दुरूपयोग नहीं कर सकता है और साथ है इसमें व्यक्ति का फोटो,एड्रेस,DOB और फिंगर प्रिंट आदि की पूरी जानकारी मिल जाती है। Aadhar card ko pan card se link kaise Karen

आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें?

साथियों अगर आपने अपने पान कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आप इसको जरूर करा लें अन्यथा आपकी आईडी अमान्य हो जाएगी । पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की अंतिम तारीख है 31 मार्च 2021. आप घर बैठे अनलाइन बहुत ही आसानी से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं । चलिए हम आप लोगों को स्टेप बाइ स्टेप बता रहे हैं उसको फॉलो करते जाएं । 

सबसे पहले आप income tax के ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें जिसका यूआरएल लिंक है-https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home

Aadhar card ko pan card se link kaise Karen

  • इस होम पेज के बाएं तरफ नीचे “लंक आधार” का ऑप्शन आपको दिखाई देगा । आप इस पर क्लिक करें । जब आप इस पर क्लिक करते हैं तो एक दूसरा पेज खुल जाएगा । कुछ इस तरह-

Aadhar card ko pan card se link kaise Karen--

  • इसमें आपको सबसे पहले अपना पैन नंबर भरना है, फिर आधार नंबर भरना है और फिर जो आपके आधार कार्ड पर आपका नाम है वो डाल देना है और फिर “आई अग्री” पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको दिए हुए कैपचा कोड को भर देना है । फिर इसके बाद “Request ओटीपी” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।  Aadhar card ko pan card se link kaise Karen
  • अब आपके “Registered Mobile” नंबर पर OTP जाएगा । उस कोड को जब आप भरकर क्लिक कर देंगे तो इस तरह आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से पूरी तरह लिंक हो जाएगा । लेकिन अगर कोई दिक्कत होती है तो ऊपर वाले ऑप्शन में लाल रंग का एरर शो करेगा और नहीं होगी तो हरा रंग दिखाई देगा । 
  • यदि आपको कन्फर्म करना है की मेरा आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हुआ है की नहीं तो आप पुनः होम पेज पर विज़िट करें लिंक आधार पर क्लिक करके आगे बढ़ें । 

Aadhar card ko pan card se link kaise Karen-------

  • जब आप इस पेज पर पहुँच जाते हैं तो आपको लिंक आधार के नीचे “क्लिक हियर” का ऑप्शन शो हो रहा होगा । आप उस पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं। अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जो इस तरह शो होगा । 
Aadhar card ko pan card se link kaise Karen
Aadhar card ko pan card se link kaise Karen
  • आपको सिम्पल तरीके से इसमें अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर भर कर “व्यू लिंक आधार स्टैटस” पर क्लिक कर देना है । यहाँ पर आपको अपना स्टैटस मिल जाएगा । तो देखा मित्रों कितनी आसानी से आप अपना पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर पाएंगे । 

आधार कार्ड को पैन कार्ड से SMS द्वारा कैसे जोड़ें?

अगर आपका नाम पैन कार्ड पर भी और आधार कार्ड पर भी एक ही जैसा है तो आप आसानी से जोड़ सकते हैं ।आप अपने स्मार्ट फोन के मैसेज वाले ऑप्शन पर जाएं और UIDPAN लिखकर उसको ५६७६७८  or ५६१६१ पर SMS सेन्ड कर दें। इसके बाद अप देखेंगे की आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से आसानी से कुछ समय बाद जुड़ जाएगा। 

लेकिन अगर दोनों में नाम में अंतर है तो आप ऑफिसियल वेबसाईट पर जरूर विज़िट करें और ऊपर बताए गए सारे नियमों को स्टेप बाइ स्टेप फॉलो करें। 

कृपया इसे भी पढ़ें

Gas agency dealership procedure in Hindi
CSC Kya hai
Central Vista Project Kya hai in Hindi
Kishore Vaigyanik Protsahan Yojna in Hindi

आधार कार्ड को पैन कार्ड लिंक करने से फायदे

  • जब आपका आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक हो जाएगा तो आयकर बिभाग के लिए बहुत ही आसान हो जाएगा आपका डीटेल चेक करना। 
  • आयकर विभाग विभाग आसानी से आपके खर्चे और अन्य जानकारियाँ प्राप्त कर लेगा । 
  • देश के जितनी भी सरकारी अजेंसियाँ हैं उनके लिए यह जानकारी प्राप्त करना आसान हो जाएगा की सरकारी योजना आम जन तक पहुँच पा रहा है या नहीं। 
  • इसके अलावा आप PAN की जगह आधार कार्ड का भी प्रयोग कर सकते हैं । 

1 thought on “Aadhar card ko pan card se link kaise Karen”

Leave a Comment

error: Content is protected !!