घर बैठे स्मार्ट तरीके से बुक करें आधार कार्ड बनवाने के लिए Aadhar card online appointment in Hindi 2021

Aadhar card online appointment in Hindi 2021 

घर बैठे स्मार्ट तरीके से बुक करें और तुरंत अपॉइन्ट्मन्ट लें आधार कार्ड बनवाने के लिए

क्या आप घर बैठे बहुत ही आसानी से ऑनलाइन अपॉइन्ट्मन्ट बुक कर सकते हैं और अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं लेकिन यह ऑनलाइन बुकिंग करते समय नीचे बताए गए नियमों को जरूर चेक करें, कहीं आपके शहर में भी तो सेवा नहीं शुरू हो गया । अपना स्मार्ट फोन उठायें और स्मार्ट तरीके से ऑनलाइन अपॉइन्ट्मन्ट फिक्स करें और बिना लाइन में लगे आधार कार्ड बनवाएं

aadhar-card-online-appointment_optimized

अब आधार कार्ड बनवाना और आसान हो गया है और आप घर बैठे अपना अपॉइंटमेंट फिक्स कर सकते हैं ।आपको बता दें की अभी भारत के कुछ ही शहरों में ये ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा उपलब्ध हो सकी है । लेकिन विभिन्न सेवाओं के लिए आप अपॉइंटमेंट ले सकते हैं चलिए हम आपको इसके आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से समझाते हैं की आप कैसे ऑनलाइन अपना अपॉइन्ट्मन्ट इन मुख्य सेवाओं के लेने के लिए कर सकते हैं । इन सुविधाओं के लिए आज ही अपॉइन्ट्मन्ट लें । Aadhar card online appointment in Hindi

  • नए तरीके से आधार कार्ड बनवाने के लिए 
  • अपना नाम अपडेट करवाने के लिए 
  • अपना अड्रेस अपडेट करवाने के लिए 
  • अपना मोबाईल नंबर अपडेट करवाने के लिए 
  • अपना ईमेल आईडी अपडेट करवाने के लिए 
  • अपना डेट ऑफ बर्थ अपडेट करवाने के लिए 
  • अपना लिंग,बायोमेट्रिक अपडेट करवाने के लिए

आधार कार्ड अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे लें?

इसके लिए सबसे पहले आप आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें  https://uidai.gov.in/- और my aadhar कार्ड वाले ऑप्शन पर अपना कर्सर ले जाएं जहां पर आपको कुछ इस तरह का ऑप्शन दिखाई देंगे । Aadhar card online appointment in Hindi

 

Aadhar card online appointment in Hindi Importantgyan
Aadhar card online appointment in Hindi Important 

आप “Book an appointment” पर क्लिक कर दें। 

 

Aadhar card online appointment in Hindi by Important Gyan
Aadhar card online appointment in Hindi by Important Gyan

यहाँ पर आपको अपना शहर का चुनाव करना हैऔर “Proceed to book appointment” पर क्लिक कर देना है । जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है, देखिए कुछ इस तरह का-Aadhar card online appointment in Hindi

 

Aadhar card online appointment in Hindi by important gyan-
Aadhar card online appointment in Hindi by important gyan-

 अब आपको यहाँ पर आधार कार्ड के लिए “एनरोलमेंट फॉर्म” दिखाई देगा । अब जो भी आपको सेवा चाहिए उस पर क्लिक कर दें  जिसमें आपको अपना डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि भरना होता है।इसमें अपना कैपचा कोड भरकर ओटीपी Generate कर दें  ।  दूसे सेक्शन में आपको एनरोलमेंट सेंटर चुनना होगा और इसके बाद आपको अपना राज्य,जिला और एरिया सेलेक्ट करना हगा। अगले चरण में आपको अपने समय और तारीख के हिसाब से अपॉइंटमेंट देना होगा। जब आप वेरिफिकेशन कोड डाल देते हैं तो इसके बाद “फिस्क्स अपॉइंटमेंट बटन पर क्लिक कर दें।जैसे ही आप क्लिक कर देते हैं तो आपको आपके सुविधानुसार अपॉइंटमेंट टोकन मिल जाता है। Aadhar card online appointment in Hindi

आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?

जब हम आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर देते हैं तो हमारे लिए जरुरी होता है की हम उसका स्टेटस कैसे चेक करें? चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं। Aadhar card online appointment in Hindi

  • इसके लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। 
  • यहाँ पर आपको “चेक आधार स्टेटस” का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको अपना acknowledgement में लिखा “एनरोलमेंट नंबर” मेंशन करना होगा। इसमें आपको १४ डिजिट का इनरोलमेंट नंबर, तारीख और समय डालकर आपको निचे कॅप्टचा कोड भरना होगा और इसके बाद “स्टेटस चेक” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपको आपके आधार कार्ड का स्टेटस मिल जायेगा। यहाँ पर आप अपना डिटेल्स भी चेक कर सकते हैं। 

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि कुछ बातों ध्यान रखते हुए अपने सुविधानुसार ऑनलाइन अपॉइन्ट्मन्ट आसानी से ले सकते हैं। इस लेख में हमने आपको ऑनलाइन अपॉइन्ट्मन्ट लेने की पूरी प्रक्रिया के बारें जिक्र किए हैं । 

मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। 

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

Aadhar card online appointment in Hindi

आपके लिए ये भी बहुत उपयोगी साबित होगा

Aadhar card ko pan card se link kaise Karen
CSC Kya hai
Central Vista Project Kya hai in Hindi
Gas agency dealership procedure in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!