What is SSC MTS age limit 2022 with Education Qualification

SSC MTS age limit 2022:-इस लेख में हम जानेंगे की SSC MTS age limit 2022 क्या होती है और साथ ही ये भी जानेंगे की इस विभाग में आई वेकेनसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?

SSC Stenographer Syllabus

SSC MTS age limit 2022

SSC MTS age limit 2022:- आवेदक की आयु 18-25 के बीच में होनी चाहिए । इसके अलावा आरक्षण के अनुसार विभिन्न श्रेणियों की आयु निर्धारित किया गया है । इसके बारे में अधिक जानकारी हेतु कृपया आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर देखें ।

SSC MTS age limit 2022

Mistake to avoid while preparing for SSC MTS

Code No.CategoryAge-Relaxation permissible beyond the Upper age limit
1SC/ST5 years
2OBC3 years
3PH10 years
4PH + OBC13 years
5PH + SC/ST15 years
9Ex-Servicemen (Unreserved / General)03 years after deduction of the military service rendered the actual age as the closing date of receipt of online
application.
10Ex-Servicemen (OBC)06   years (3 years + 3 years) after deduction of the military service rendered from the actual age as on the crucial date.
11Ex-Servicemen (SC/ST)08 years (3 years + 5 years) after deduction of the military service rendered from the actual age as on the crucial date.
15Central Government Civilian Employees (General/Unreserved) who have rendered not less than 3 years regular and continuous service as on crucial date.Up to 40 years of age
17Central Government Civilian Employees (OBC) who have rendered not less than 3 years regular and continuous service as on crucial date.Up to 43 years of age
19Central Government Civilian Employees (SC/ST) – less than 3 years regular and continuous service as on crucial date.Up to 45 years of age
21Domiciled in the State of Jammu & Kashmir (Unreserved/General).  5 years
22  The State of Jammu & Kashmir (OBC)8 years
23Domiciled in the State of Jammu & Kashmir (SC/ST)10 years
24Widows/ Divorced Women/ Women judicially separated and who are not remarried (Unreserved/General)Up to 35 years of age
25Widows/ Divorced Women/ Women judicially separated and who are not remarried (OBC)Up to 38 years of age

SSC MTS Education Qualification 2022

SSC MTS Education Qualification 2022:-अभ्यर्थी कम से कम 10th पास होना चाहिए किसी भी सम्मानित बोर्ड या संस्था से ।

प्रश्न:-SSC MTS भर्ती हेतु कितनी पोस्ट निकली है?

उत्तर:-SSC MTS भर्ती हेतु लगभग 3266 पद निकाले गए हैं ।

प्रश्न:-SSC MTS के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?

उत्तर:-SSC MTS के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल 2022 है ।

प्रश्न:-SSC MTS vacancy हेतु आवेदन कहाँ से करें?

उत्तर:-आप इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करके आवेदन कर सकते हैं ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि SSC MTS Age limit के लिए क्या पूरा विवरण है? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment

error: Content is protected !!