What is SSC MTS Selection Process in Hindi?-2022-Must Aware about it

SSC MTS क्या है

SSC MTS Selection Process:-Staff Selection Commission अर्थात कर्मचारी चयन आयोग SSC MTS पद के लिए आवेदन आमंत्रित करता है जिसकी परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है । वैसे एसएससी विभाग में कई पदों के लिए आवेदन मांगे जाते हैं जिसमें एसएससी एमटीएस एक महत्वपूर्ण पद है । आज हम इसके सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में विस्तार से बात करेंगे ।

SSC MTS Selection Process

इस पद के लिए written Exam दो तरीके से लिए जाते हैं, जैसे-

Tier-1-वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Type)

इसके लिए अभ्यर्थी को 120 मिनट का समय दिया जाता है जिसमें 150 अब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं । और साथ ही Visual Handicapped को 40 मिनट का समय एक्स्ट्रा प्रदान किया जाता है ।

आप नीचे के अवधारणा को समझें, जिसमें कुछ निम्न प्रकार के विषय से प्रश्न बनते हैं ।

  • General Intelligence and Reasoning तर्कशक्ति परिक्षण
  • Quantitative Aptitude मात्रात्मक रूझान
  • General Awareness सामान्य जागरूकता
  • English Language अंग्रेजी भाषा
SSC MTS Selection Process

Tier-2-वर्णात्मक (Objective Type)

इस सेक्शन में लेटर राइटिंग कराया जाता है जिसमें अंग्रेजी या किसी भी भाषा में जो संविधान की अठवी अनुसूची में शामिल है, इत्यादि में लघु निबंध या पत्र लेखन कराया जाता है ।

इसके लिए Maximum Marks – 50 अंकों का होता है और और 30 मिनट का समय दिया जाता है और Handicapped को 15 मिनट का और एक्स्ट्रा समय प्रदान किया जाता है ।

इस एसएससी एमटीएस प्रोफाइल के अंदर कुछ पद इस प्रकार से आते हैं, जैसे-

Peon (चपरासी), Daftary (दफ़तरी), Jamadar (जमादार), Junior generator Operator (जूनियर जनरेटर ऑपरेटर), Chowkidar (चौकीदार), सफाई वाला और माली।

SSC MTS Selection Process: –

स्टेप-1-जब अभ्यर्थी पेपर वन के अंतर्गत Cut off लिस्ट में नाम आ जाता है तो उसके बाद वह अभ्यर्थी पेपर टू के लिए आमंत्रित किया जाता है ।

स्टेप-2- जब अभ्यर्थी पेपर टू भी पास कर जाता है तो उसके बाद फाइनल लिस्ट तैयार किया जाता है । इसके बाद उस अभ्यर्थी का सिलेक्शन होता है ।

यहाँ कुछ हम टिप्स दे रहे हैं आप इनको एक बार जरूर पढ़ें-

Skipping Exam Pattern and Syllabus

SSC MTS Selection Process-साथियों जरूरत है एक सही प्लैनिंग की किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए लेकिन अक्सर यह देखा जाता है की बहुत से विद्यार्थी परीक्षा के दौरान इग्ज़ैम पैटर्न और सिलेबस को स्किप कर देते हैं और बिना इसके अपने तैयारी में लग जाते हैं । यह एक बहुत बड़ी भूल होती है उस विशेष विद्यार्थी की ।

बेहतर परीक्षा की तैयारी के लिए आप इनको जरूर पढ़ें

SSC MTS Selection Process-सबसे पहले तो विद्यार्थी को परीक्षा के दृष्टिकोण से SSC MTS Syllabus को अच्छे से अवलोकन करना चाहिए उस पर मनन करना चाहिए । यह आपके तैयारी में काफी सहायक होगा और आपको सफलता के करीब ले जाएगा । इग्ज़ैम पैटर्न और सिलेबस देखने और पढ़ने से आपके तैयारी में समय,ऊर्जा आदि की बचत होती है । साथ ही आपको यह समझने में सुविधा होती है की प्रश्न कैसे आ रहे हैं, इग्ज़ैम का पैटर्न क्या है और हमें कैसे तैयारी करना है?

Referring Multiple Books

SSC MTS Selection Process-जानकारी के अभाव में उम्मीदवार एसएससी MTS परीक्षा की तैयारी के दौरान एक और बड़ी गलती कर बैठते हैं क्योंकि वे संबंधित विषय के लिए बहुत सारे लेखक के ढेरों किताबें खरीद लाते हैं । इससे वे विषय की अवधारणा को पूरी तरह समझ नहीं पाते हैं और उसमें गोता नहीं लगा पाते हैं । इससे वे पूरी तरह भ्रमित हो जाते हैं और कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

इससे बच्चे परीक्षा की तैयारी के दौरान बहुत ज्यादा चिंतित हो जाते हैं और डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं । अतः इस भ्रम जाल से बचने के लिए कई पुस्तकों की जगह एक या दो पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए । पुस्तक भी नवीनतम परीक्षा पैटर्न और सिलेबस पर आधारित होना चाहिए । सीमित किताबों को बार बार पढ़ें और उसको दोहराएं । एक बात का हमेशा ध्यान रखें- “एक साधे सब सधे, सब साधें सब जाए!”

Not Practicing Mock Test

SSC MTS Selection Process-सभी उम्मीदवारों को परीक्षा से एक महीने पहले ही MTS Syllabus को पूरा करने की कोशिश करना चाहिए। इससे आपका समय भी बचेगा और कॉन्फिडेंसए लेवल भी ऊंचा रहेगा साथ ही आपको मॉक टेस्ट बार बार देने का समय मिल जाएगा ।

मॉक टेस्ट बार बार देने से आपकी पेपर देने की गति भी बढ़ेगी और समय सीमा के अंदर प्रश्नों को हल करने के अभ्यस्त भी आप हो जाएंगे । आपको प्रतिदिन एक से दो मॉक टेस्ट जरूर देना चाहिए ।

इससे परीक्षा भवन में आपको उच्च अंक प्राप्त करने में काफी सहयोग मिलेगा । बराबर मॉक टेस्ट देते रहने से आप सभी प्रकार के प्रश्नों से अभ्यस्त हो जाएंगे और आपका आत्मविश्वास भी काफी ऊंचा रहेगा ।

Neglecting General Awareness Section

SSC MTS Selection Process-साथियों General Awareness SSC MTS परीक्षा के लिए सबसे highest-scoring का पार्ट है । इसकी अच्छी जानकारी से अभ्यर्थियों को कम समय में उच्च अंक प्राप्त करने में सुविधा होती है । अतः सभी उम्मीदवारों को इस पर अपनी अच्छी पकड़ बनानी चाहिए । इसके लिए यह सलाह दिया जाता है की वे नियमित अखबार पढ़ें और अपने आस पास और दुनियाँभर के अद्यतन जानकारी से अवगत रहें और उनकी तैयारी भी ठीक हो जाए ।

Rajasthan LSA Pashudhan Sahayak Bharti 2021
Rajasthan Librarian Bharti 2021

SSC MTS Selection Process-अगर विद्यार्थी को दैनिक समाचार पढ़ने में किसी तरह की बोरिंग बात लगता है तो विद्यार्थी आजकल ऑनलाइन चल रहे प्रामाणिक वेबसाईट और यूटूब चैनल का सहारा ले सकते हैं जिसमें उन्हें करेंट अफेयर्स के नोट्स आदि पीडिफ़ में उपलब्ध हो जाता है । यहाँ विद्यार्थियों को चाहिए की वे इसका बेहतर नोट्स बनाएं और बराबर दोहराते रहें ।

Avoiding Revision

SSC MTS Selection Process-इतने बड़े सिलेबस को देखते हुए विद्यार्थी के लिये ये संभव नहीं है की वो बार बार समय समय पर हर महत्वपूर्ण विषय को दोहरा पाए । अतः सभी विद्यार्थियों को यह सलाह दिया जाता है की प्रत्येक टॉपिक का एक अपने समझने के अनुसार शॉर्ट नोट्स बनाएं और उसको हर सप्ताह रिवीजन करते रहें ताकि कोई प्रश्न परीक्षा भवन में भूले नहीं ।

SSC MTS Selection Process

प्रश्न:- SSC MTS परीक्षा में क्या नकारात्मक अंक होते हैं?

उत्तर:-जी हाँ! यदि आप गलत प्रश्न करते हैं तो आपके सही उत्तर से 0.25 अंक काट् लिए जाएंगे ।

प्रश्न:- SSC MTS के लिए उम्र सीमा क्या होती है?

उत्तर:-इसके लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18-25 वर्ष के बीच में होना चाहिए ।

प्रश्न:- SSC MTS के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होती है?

उत्तर:-आवेदक की शैक्षिक योग्यता 10 वीं पास होना चाहिए ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!