Railway Station ko Hindi mein kya kahate Hain

Railway Station ko Hindi mein kya kahate Hain

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में हम चर्चा करेंगे कुछ बहुत ही रोचक और ज्ञानपरक बातों पर । आज हम जानेंगे की Railway Station ko Hindi mein kya kahate Hain । Train ko Hindi Mein kya kahate Hain । Platform ko Hindi mein kya kahate Hain । Motorcycle ko Hindi men kya kahate Hain । Bus ko Hindi mein kya kahate Hain । Bus stand ko Hindi mein kya kahate Hain ।

साथियों ये सभी प्रश्न और उत्तर आगामी आने वाले परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा । आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ।

Railway Station ko Hindi mein kya kahate Hain?

Station को जब हम Noun के अर्थ में देखते हैं तो इसका अर्थ होता है रेल के ठरने की जगह, विराम विंदु, स्थान, स्टेशन, जगह, ठिकाना या पड़ाव ।

ट्रेन को हिन्दी में-‘रेलगाड़ी’ कहा जाता है और इसका सही अर्थ भी यही , है लेकिन इसको  ‘लौह पथ गामिनी’ भी कहते हैं। है दोनों सही।  

रेल्वे स्टेशन को हिन्दी में “लौह पथ गामिनी विराम विंदु’ या ‘लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल’ अथवा ‘रेलगाड़ी पड़ाव स्थल’ कहते हैं ।

Platform ko Hindi mein kya kahate Hain?

प्लेटफ़ॉर्म चूंकि यह एक Noun है और इसको आम भाषा में ‘प्लेटफ़ॉर्म’ ही कहा जाता है । इसके अलावा इसको चबूतरा, मंच आदि नामों से भी जाना जाता है । लेकिन इसको मुख्य रूप से ‘पथ गामिनी विश्राम स्थल’ ही कहा जाता है।

वहीं रेलगाड़ी के पटरी को हिन्दी में ‘लौह पथगामिनी ‘ कहा जाता है ।

आपको बता दें की विश्व की पहली रेलगाड़ी 27 September 1825 ईस्वी में भाप इंजन की सहायता से कुल 38 रेल डिब्बों को खींचा गया था । यह लंदन के डार्लिंगतन से स्टॉकटोन तक चला था । इसकी रफ्तार 14 मील प्रतिघंटे के हिसाब से थी । इसने कुल 37 मील का सफर तय किया था ।  

Cycle ko Hindi men kya kahate Hain?

अगर आम बोलचाल की भाषा में देखा जाए तो साइकिल को हिन्दी में भी साइकिल ही कहते हैं लेकिन ये इसका अर्थ नहीं होता है ।

‘द्विचक्र वाहिनी’ कहते हैं लेकिन साइकिल को अगर Noun के अर्थ में देखें तो चक्र और चक्कर या वृत कहते हैं ।

उसी तरह मोटेरसाइकिल को हिन्दी में ‘फटफटिया’ या ‘फटफटी’ कहा जाता है । आप इसको ‘यंत्र से चलने वाली बाईसिकल’ भी कह सकते हैं । यह आंतरिक दहन इंजन से ऊर्जा प्राप्त करने वाली दो चक्के का वाहन होता है ।

Bus ko Hindi mein kya kahate Hain?

बस को सामान्य आम बोल चाल की भाषा में बस ही लोग बोलते हैं लेकिन यह एक Noun शब्द है जिसे -मोटर गाड़ी, ‘सार्वजनिक वाहन’ कहते हैं । इसका एक अन्य नाम भाड़ा गाड़ी भी है ।

Bus station ko Hindi mein kya kahate Hain?

Bus stand को हिन्दी में मोटर गाड़ी का अड्डा, पड़ाव, स्थान आदि कहते हैं ।

प्रश्न:-रेल्वे स्टेशन को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-रेल्वे स्टेशन को हिन्दी में लौह पथ गामिनी विराम विंदु कहते हैं ।

प्रश्न:-ट्रेन को हिन्दी में क्या कहते हैं?

प्रश्न:-ट्रेन को हिन्दी में क्या कहते हैं?

प्रश्न:-Cycle को हिन्दी में क्या कहा जाता है?

प्रश्न:-Cycle को हिन्दी में क्या कहा जाता है?

प्रश्न:-बस को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-बस को हिन्दी में मोटरगाड़ी कहा जाता है ।

प्रश्न:-मोटरसाइकिल को हिन्दी में क्या कहते हैं?

प्रश्न:-मोटरसाइकिल को हिन्दी में क्या कहते हैं?

प्रश्न:-बसस्टैंड को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर:-बसस्टैंड को हिन्दी में बस अड्डा और मोटर गाड़ी पड़ाव या अड्डा कहते हैं ।

प्रश्न:-यंत्र से चलने वाली बाईसिकल का नाम किस वाहन का है?

उत्तर:-यंत्र से चलने वाली बाईसिकल का नाम मोटरसाइकिल हैं ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि रेल्वे स्टेशन को हिन्दी में क्या कहते हैं, बस को हिन्दी में क्या कहते हैं, बस स्टैन्ड को हिन्दी में क्या कहते हैं, साइकिल को हिन्दी में क्या कहते हैं मोटर साइकिल को हिन्दी में क्या कहते हैं आदि । Railway Station ko Hindi mein kya kahate Hain

मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Railway Station ko Hindi mein kya kahate Hain

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Railway Station ko Hindi mein kya kahate Hain

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Railway Station ko Hindi mein kya kahate Hain

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Railway Station ko Hindi mein kya kahate Hain

Leave a Comment

error: Content is protected !!