Malwa culture in Hindi पश्चिमी मध्य प्रदेश जानें कुछ विशेष रोचक बातें परीक्षा उपयोगी!

Malwa culture in Hindi-पश्चिमी मध्य प्रदेश जानें कुछ विशेष रोचक बातें परीक्षा उपयोगी!

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है। आज हम आप लोगों के लिए एक बहुत ही बढ़िया और ज्ञानवर्धक विषय लेकर आए हैं जिसका शीर्षक है-मालवा संस्कृति। Malwa culture in Hindi

इस टॉपिक से प्रत्येक वर्ष हर प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्न आते हैं जिसका अभ्यास आपको निश्चित तौर पर करना चाहिए। आज हम आप लोगों को बताएंगे की मालवा संस्कृति की क्या विशेषता है ।

इसके पहले के लेख में हमने आपको आहड़ संस्कृति और जोरवे संस्कृति के बारे में विस्तार से समझाया है आप उसको एक बारे जरूर पढ़ें । इसका लिंक हमने नीचे दे दिया है।

मालवा संस्कृति

इसका समय काल ईस्वी पूर्व 1700 से 1200 के बीच में था । लेकिन आपके जानकारी के लिए बता दें की पश्चिमी मध्य प्रदेश में ही मालवा से पहले इसी स्थान पर कायथा संस्कृति फली फुली थी ।इसका समय काल था ईस्वी पूर्व 2000 से 1800 था । अतः इसको कभी मालवा कहा जाता है और कभी कायथा संस्कृति कहा जाता है। Malwa culture in Hindi

ये संस्कृति पश्चिमी मध्य प्रदेश में ही फली फुली और अपनी कुछ विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध हुई।

मालवा संस्कृति के खुदाई में प्रमुख स्थल सामने आए-

  • मालवा
  • नागदा
  • नवदाटोली 

मालवा संस्कृति का प्रतिनिधि स्थल था नर्मदा नदी के तट पर स्थित नवदाटोली। जहां से अनाजों का ढेर मिला है। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें- Malwa culture in Hindi

नवदाटोली

मालवा से उच्चकोटी के मृदभांड प्राप्त होते हैं। यहाँ से चरखा और तकली के भी साक्ष्य मिलते हैं साथ ही यहाँ के निवासी वृषभ पूजा करते थे क्योंकि यहाँ से रूढ शैली में बनी मिट्टी की वृषभ मूर्तिकाएं मिली हैं । अतः इससे ये साबित होता है की इनका वृषभ यानि की सांड धार्मिक पंथ था ।

वैसे देखा जाए तो मालवा से पहले ही पश्चिमी मध्य प्रदेश में कायथा संस्कृति पनपी थी । यहाँ पर उत्खनन कार्य वी एस वाकड़कर महोदय ने कराया था । कायथा के उत्खनन से तीन प्रमुख स्थल उभरकर सामने आए थे- Malwa culture in Hindi

  1. एरण
  2. त्रिपुरी
  3. उज्जैनी

कायथा से कीलेबंद बस्ती के साक्ष्य मिलते हैं । इसका प्रमुख स्थल था एरण जो सागर जिले में था । त्रिपुरी जो जबलपुर जिले में था और उज्जैनी उज्जैन जिले में था। एरण जिले से भी कीलेबंद बस्ती के साक्ष्य मिलते हैं । Malwa culture in Hindi

पश्चिमी भारत के मालवा और कायथा संस्कृति के लोगों का मृदभांड चित्रित है और उच्च कोटी के हैं।

FAQs

प्रश्न:-मालवा संस्कृति कहाँ स्थित है?

उत्तर:- मालवा संस्कृति पश्चिमी मध्य प्रदेश में स्थित है जो कायथा संस्कृति के बाद में फली फुली।

प्रश्न:- मालवा संस्कृति का समय क्या है?

उत्तर:- मालवा संस्कृति का समय ईस्वी पूर्व 1700 से 1200 के बीच में मिलता है।

प्रश्न:- मालवा संस्कृति के प्रमुख स्थल हैं?

उत्तर:- मालवा संस्कृति के प्रमुख स्थल मालवा, नागदा और नवदाटोली है ।

प्रश्न:-नवदाटोली का संबंध किस संस्कृति से था?

उत्तर:- नवदाटोली स्थल का संबंध मालवा संस्कृति से था ।

प्रश्न:-पश्चिमी मध्य प्रदेश के किस स्थल से कीलेबंद बस्ती के साक्ष्य मिलते हैं?

उत्तर:-कायथा और एरण से कीलेबंद बस्ती के साक्ष्य मिलते हैं?

प्रश्न:- कायथा संस्कृति का समय क्या था?

उत्तर:- कायथा संस्कृति का समय ईस्वी पूर्व 2000 से 1800 के लगभग था ।

प्रश्न:- कायथा संस्कृति के प्रमुख स्थल थे

उत्तर:-एरण,त्रिपुरी और उज्जैनी

प्रश्न:- कायथा संस्कृति की खोज(उत्खनन) किसने किया?

उत्तर:- कायथा संस्कृति का उत्खनन वी एस वाकड़कर महोदय ने किया था ।

प्रश्न:- मालवा संस्कृति में किस शैली में वृषभ मूर्तिकाएं मिलती हैं?

उत्तर:- मालवा संस्कृति में रूढशैली में वृषभ मूर्तिकाएं मिलती हैं ।

प्रश्न:- मालवा संस्कृति का प्रतिनिधि स्थल कौन सा स्थल था?

उत्तर:- मालवा संस्कृति प्रतिनिधि स्थल नवदाटोली था ।

प्रश्न:- मालवा संस्कृति के किस स्थल से अनाजों का सबसे ज्यादा ढेर मिला है?

उत्तर:- मालवा संस्कृति प्रतिनिधि स्थल नवदाटोली से अनाजों का सबसे ज्यादा ढेर मिलता है ।

प्रश्न:- मालवा संस्कृति का सबसे बड़ा ग्रामीण स्थल था?

उत्तर:- मालवा संस्कृति प्रतिनिधि स्थल नवदाटोली सबसे बड़ा ग्रामीण स्थल था ।

जोरवे संस्कृति

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि मालवा संस्कृति कहाँ है और इसकी क्या विशेषता है? Malwa culture in Hindi

मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Malwa culture in Hindi

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Malwa culture in Hindi

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Malwa culture in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!